Best Zero Balance Bank Account 2024: दोस्तों आजकल सभी लोगो को अपने बैंकों के अकाउंट में कुछ ना कुछ तो अमाउंट रखना ही पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपका खाता बंद कर दिया जाता है, या फिर उसमें आपको KYC लगवा कर दोबारा से अपने खाते को चालू करवाना पड़ता है। हमारे देश भारत में कई लोग ऐसे हैं, जिनकी आय बहुत ही काम है। जिसके चलते वह अपने अकाउंट में मिनिमम पैसे नहीं रख पाते हैं। जिसके चलते उनका अकाउंट बंद हो जाता है और वह इस समस्या से लगातार जूझते रहते हैं। लेकिन
दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे Best Zero Balance Bank Account 2024 के नाम बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है। साथ ही इन जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट में आपको सबसे ज्यादा ब्याज भी मिलता है।
तो अगर आप भी एक मीडियम वर्ग से हैं, और आप भी जानना चाहते है की वो कौन से Best Zero Balance Bank Account 2024 है, तो आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा जरुर पढ़े। आपको बता दूं कि सेविंग अकाउंट पर भी फिक्स डिपाजिट यानी FD जैसा ब्याज मिलता है और इसमें आपको कोई न्यूनतम राशि रखने की कोई पाबंदी भी नहीं होती है। तो आईए जानते हैं, कि वह कौन सी बैंक है जहां आप खाता आप जीरो बैंक बैलेंस पर खुलवा सकते हैं।
Best Zero Balance Bank Account 2024: का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं
Best Zero Balance Bank Account 2024: दोस्तों आपको बता दूं कि आपको अपने सेविंग अकाउंट में कुछ ना कुछ मिनिमम पैसे रखने होते हैं, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका खाता बंद कर दिया जाता है। या फिर आप पर कोई पेनल्टी लगती है। सेविंग अकाउंट में अगर ब्याज की बात की जाए तो इसमें आपको लगभग 4% के आसपास ब्याज मिलता है। लेकिन आज की इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे Best Zero Balance Bank Account बताएंगे जिनमे आप अपना जीरो बैलेंस पर खाता खुल सकते हैं साथी ही इन बैंकों में आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा।
दोस्तों Zero Balance Bank Account में हम आपको बता दूं कि इस खाते को खुलवाने का कोई चार्ज नहीं लगता है और आपको इसमें कोई भी मिनिमम राशि नहीं रखनी होती है। जबकि बहुत सी ऐसी बैंक है। जिनमे आपको अपना मिनिमम अकाउंट ₹2000 से लेकर ₹10000 रखना होता है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाता है, या फिर उसको स्टॉप कर दिया जाता है। आईए जानते हैं, कि कौन सी वह Best Zero Balance Bank Account 2024 है। जिनका लाभ आप भी उठा सकते हैं।
1. RBL Bank:
Best Zero Balance Bank Account 2024: दोस्तों हमारे इस सूची में सबसे पहली बैंक है। RBL Bank जानकारी के लिए बता दूं कि RBL Bank ने एक सेविंग अकाउंट की शुरुआत की है, जिसमे आप जीरो बैलेंस का खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में आपको 7.5% परसेंट का ब्याज मिलता है। आरबीएल बैंक की वेबसाइट पर दिए गए नियमों के अनुसार आपको इस खाते पर फ्री में प्रीमियम गो डेबिट कार्ड, फ्री डेबिट रिपोर्ट और ईजी कैश विड्रोल करने तक से लेकर तमाम प्रकार की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको कंप्रिहेंसिव साइबर इंश्योरेंस कवर और एक करोड़ तक रुपए का एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस कवर तक की सुविधा मिलती है।
2. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
Best Zero Balance Bank Account 2024: दोस्तों आज के समय में हर किसी का खाता भारतीय स्टेट बैंक यानी कि SBI बैंक में जरूर होगा। लेकिन आज हम जिस लाभ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। शायद वह आपको ना पता हो। दोस्तों आपको बता दूं कि आप SBI Bank में वैलिड केवाईसी डॉक्यूमेंट की सहायता से अपना एक जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। बैंक की तरफ से आपको एटीएम और डेबिट कार्ड दिए जाएंगे। एटीएम कार्ड की सहायता से आप अपना लेनदेन कर सकते हैं।
इस खाते में आपको महीने में चार कैश विड्रोल करने का मौका मिलेगा, या आप एटीएम से करें या बैंक के माध्यम से आपसे इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर इस खाते में ब्याज की बात की जाए तो आपको इस खाते में 2.75% सालाना दर से ब्याज भी मिलता है।
3. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट का लाभ कैसे उठाए
बैंको द्वारा दिए गए ऑफर में जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट के अलावा एक प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से आप अपना जीरो बैलेंस से खाता खुलवा सकते हो। अकाउंट को खुलवाने के लिए आप पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। और ना ही कोई KYC की आवश्यकता होगी। इस खाते को खुलवाने के लिए आपको अपने साइन या फिर फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है। इस खाते की खुलने के बाद आपको डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है, साथ इस खाते में आपसे पैसे निकालने या डालने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
इसमें आपको और भी कई प्रकार की सुविधा दी जाती हैं। इस खाते के खुलने के 6 महीने बाद इसमें आप ग्राहक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी पा सकते हैं।
4. HDFC Bank:
Best Zero Balance Bank Account 2024: इस लिस्ट में चौथी बैंक का नाम है, HDFC Bank जी हां दोस्तों HDFC बैंक में भी आप अपना जीरो बैलेंस का खाता खुलवा सकते हैं और इस बैंक से मिलने वाले लाभ को आप भी उठा सकते हैं। इस बैंक में खाता खुलवाने पर आप पर ना ही कोई चार्ज लगेगा और ना ही इस खाते में आपको पैसे रखने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट को जरूरत पड़ेगी।
इस बैंक में जब आप अपना खाता खुलेगा तो आपको डेबिट कार्ड, फ्री पासबुक सेवा, फ्री डिपॉजिट विड्रोल और साथ ही चेक बुक, ईमेल स्टेटमेंट डिमांड ड्राफ्ट जैसी तमाम सेवाएं मिलती रहती है। इसके अलावा इस बैंक में आप 1 महीने के अंदर चार विड्रोल कर सकते हैं, जिसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा इस अकाउंट में अगर ब्याज की बात की जाए तो आपको 3% से लेकर 3.5% तक का ब्याज मिलता है।
5. Kotak Mahindra Bank:
Best Zero Balance Bank Account 2024: जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए Kotak Mahindra Bank भी एक अच्छी बैंक मानी जाती है। बता दूं कि कोटक महिंद्रा बैंक में आप अपना जीरो बैंक अकाउंट डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करके खुलवा सकते हैं। जिसमें आप पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा और ना ही आपको इस खाते में कोई मिनिमम बैलेंस रखना होगा। इसके अलावा इस खाते की सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके इसके और भीं कई लाभ उठा सकते हैं। इस बैंक में अगर ब्याज की बात की जाए तो आपको 4% तक का ब्याज मिल जाता है।
6. IDFC Bank:
IDFC First बैंक में खाता खुलवाने के आपको कई सारे लाभ मिल सकते हैं। जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट में आप चाहे कितने भी ट्रांजैक्शन कर ले आप पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही आपको इसमें मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की भी सेवा बिल्कुल फ्री में मिलती है। आप इस खाते को किसी भी अपने पास की ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट ले जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं। आपको बता दूं अभी भी इस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट पर 6 से लेकर 7% तक का ब्याज मिलता है तो आप भी IDFC Bank में अपना खाता खुलवाकर इस का लाभ उठा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई Best Zero Balance Bank Account 2024 के बारे में जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसको अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिएगा। ताकि वह भी Best Zero Balance Bank Account 2024 के बारे में जान सके और इसका लाभ उठाएं।
इसी प्रकार के और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट mekhabar.com पर विजिट कीजिए वहां आपको सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहेगी। हमारे इसलिए Best Zero Balance Bank Account 2024 पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद:
Also Read: Happy Maha Shivratri 2024: Best Wishes, Quotes
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद