Akshay Kumar ने Shambhu में रखा शिव का रौद्र रूप: देख कर उड़े होश

Akshay Kumar Shambhu

Akshay Kumar’s New Song Shambhu Out: दोस्तों हम आपको बता दें की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार एक ऐसा नाम है जो धार्मिक फिल्में बनाने के लिए भी जाना जाता है। OMG जैसी सुपरहिट फिल्म देकर उन्होंने सबके दिलो में एक अलग छवि बना ली थी।

आज खिलाडी कुमार ऐसा ही कुछ अलग लेकर हम सबके सामने आये हैं। जी हाँ दोस्तों Devine Tribute Song Shambhu आज सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है, इस गाने में आप अक्षय कुमार का एक अलग ही शिव भक्त के रूप में शिव तांडव देखेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं की इस गाने के बनाने की क्या वजह रही होगी, क्या ये अक्षय कुमार की कोई नई फिल्म है, या फिर सिर्फ एक गाना मात्रा, सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख को आगे पड़ते रहें।

Akshay Kumar के नए गाने Shambhu ने मचाया तांडव

Devine Tribute Shambhu: हम आपको बता दें की ये गाना ऊपर बाले को याद करते हुए Time Music द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें बॉलीबुक के सुपरस्टार खिलाडी कुमार, Akshay Kumar ने अपनी कलाकारी दिखा कर चार चाँद लगाए हैं। ये गाना पूरी तरह से भगवान शिव के ऊपर बनाया गया है, जिसमें खिलाडी कुमार एक अलग ही अंदाज़ में तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ये रूप सोशल मीडिया पर हर तरफ काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Akshay Kumar’s new Song Shambhu

स्वयं अक्षय कुमार ने गाया है ये भगवान शिव के लिए गाना

Khiladi Kumar Sing this Song Shambhu: जी हाँ दोस्तों, ये बात जितनी आपके लिए नई है उतनी ही हमारे लिए भी, बेशक अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता हैं पर हम सब जानते है की वो एक अच्छे गायक बिल्कुल भी नहीं हैं, पर भगबान शिव के लिए इस गाने को गाकर उन्होंने हम सबको गलत साबित कर दिया है।

जी हाँ दोस्तों, यूट्यूब पर गाने के नीचे डिस्क्रिप्शन में ये साफ़ शव्दों में लिखा है की इस गाने को अक्षय कुमार ने गाया है, हालांकि उनका साथ बाकी गायक ने भी दिया है जैसे सुधीर यदुवंशी, विक्रम मोन्ट्रोसे भी इस गाने में सम्मलित हैं। भगवान् शिव को प्रस्तुत ये गाना Shambhu की लिरिक्स अभिनव शेखर द्वारा प्रस्तुत की गयी है, वाकई में इस गाने की, इसकी लिरिक्स की, जितनी भी तारीफ करू कम ही है।

Shambhu
Shambhu

किस-किस ने निभाई है शिव के इस गाने में भूमिका

Shambhu Song’s Credits: जैसा की आपको पता ही है इस गाने का नाम भगवान् शिव के नाम पर ही रखा गया है, क्युकी ये गाना प्रभु शिव को समर्पित है। इस गाने में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभायी है। गाना भी उनके द्वारा ही गाया गया है। इस गाने के निर्देशक Ganesh Aacharya हैं। गाने को Vikram Montrose द्वारा लिखा गया है तथा Akshay Kumar, Sudhir Yaduvanshi और Vikram Montrose द्वारा इस गाने को गाया गया है।

Shambhu Song
Shambhu Song

Shambhu Song Lyrics In Hindi

श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ
तेरे चरणों में जग सारा
मग्न रहे मग्न रहे
श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ
सारे भक्तों के कष्टों को
दूर करे दूर करे
।।
अलग अलग है नाम तेरे
पर काम है तेरा एक
हाथ जोड़ सब नमन करें
सब करें रूद्र अभिषेक
भोले का जो ध्यान करे
वो काम करे है नेक
देवो के हैं देव हमारे
हर हर महादेव
।।
बनो योगी
पढ़ो मंतर
बोलो शम्भू
शिव शंकर
तेरी भक्ति
है निरंतर
बोलो शम्भू
शिव शंकर
।।
श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ
तेरे चरणों में जग सारा
मग्न रहे मग्न रहे
श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ
सारे भक्तों के कष्टों को
दूर करे दूर करे
।।
अमृत की हवा में
जो विष पी जाये
नील कंठ अचल है
ॐ नमः शिवाय
।।
कण कण में समाये
शिव गंगा धराये
महाकाल परम है
ॐ नमः शिवाय
।।
अलग अलग है नाम तेरे
पर काम है तेरा एक
हाथ जोड़ सब नमन करें
सब करें रूद्र अभिषेक
भोले का जो ध्यान करे
वो काम करे है नेक
देवो के हैं देव हमारे
हर हर महादेव
।।
बनो योगी
पढ़ो मंतर
बोलो शम्भू
शिव शंकर
तेरी भक्ति
है निरंतर
बोलो हर हर महादेव
।।
बनो योगी
पढ़ो मंतर
बोलो शम्भू
शिव शंकर
तेरी भक्ति
है निरंतर
बोलो शम्भू
शिव शंकर
।।
श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ
तेरे चरणों में जग सारा
मग्न रहे मग्न रहे
श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ
सारे भक्तों के कष्टों को
दूर करे दूर करे

दोस्तों हम आपको बता दें की लिरिक्स हमने ऑफिसियल गाने शम्भू के डेस्क्रिप्शन से ही ली है, आप चाहें तो वह से भी इस पद सकते हैं। आशा करते हैं ये लेख आपको पसंद आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *