Sora AI Kya Hai: ये Tool सिर्फ 60 सेकंड में Text को बनाएगा Video

Sora AI Kya hai Text to Video Convert

Sora AI Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज आप AI की मदद से क्या कुछ नहीं कर सकते, पूरी दुनिया AI यानी Artificial Intelligence की तरफ मोड़ लेती जा रही है। आप AI की मदद से बड़े से बड़े काम को चंद पलों में कर सकते हैं और यही कारण है कि आज हर कोई AI की मदद से ही काम करने की कोशिश करता है।

AI की मदद से आप वीडियो बना सकते हैं, AI की मदद से आप किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं, AI की मदद से आप अपनी गाड़ी तक चला सकते हैं। जी हां दोस्तों AI वह सब कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है।

OpenAI ने अभी SoraAI के नाम से एक AI टूल के बारे में जानकरी दी है, यह टूल दावा करता है कि किसी भी तरीके के टेक्स्ट को सिर्फ 60 सेकंड में वीडियो में तब्दील कर सकता है।

क्या है Sora AI?

Sora AI Kya Hai: दोस्तों हम सब ने ChatGPT का इस्तेमाल तो किया ही है, ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक और आर्टिफिशियल AI टूल को लांच करने की बात कही है और उसका ही नाम Sora AI रखा गया है, Sora AI से आप किसी भी टेक्स्ट को बहुत ही कम समय में यानी की 60 सेकंड से भी कम समय में वीडियो में तब्दील कर सकते हैं।

इस टूल की मदद से आप सिर्फ Prompt के आधार पर ही वीडियो को जनरेट कर सकते हैं। Text से वीडियो को तब्दील करने के लिए पहले से ही काफी सारे AI टूल मौजूद है पर Sora AI टूल की खासियत यह है कि इसके लिए आपको किसी भी फोटो या क्लिप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ और सिर्फ Prompt के आधार पर ही आप वीडियो को जनरेट कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि इस टूल की मदद से जनरेट किया जाने वाला वीडियो फुल HD Quality का होगा और यह सुविधा अभी तक बाकी AI टूल्स में उपलब्ध नहीं है। यह टूल 1 मिनट तक के वीडियो को Prompt से बनकर तैयार कर सकता है।

Open AI के CEO, Sam Altman ने दी पूरी जानकारी: Sora AI Kya Hai

Sora AI Kya Hai: दोस्तों हम आपको बता दें कि इस टूल के बारे में ऑफीशियली जानकारी Open AI के CEO Sam Altman द्वारा दी गई है। Sam Altman ने ट्विटर पर इस इस टूल के जरिए बनाया गया वीडियो भी शेयर किया है, इस वीडियो को बनाए जाने के लिए उन्होंने जो टूल को टेक्स्ट दिया था उस टेक्स्ट को भी शेयर किया है जो है ‘A bicycle race on ocean with different animals as athletes riding the bicycles with drone camera view’

आम यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह टूल उपलब्ध: Sora AI Tool

दोस्तों हम आपको बता दें कि अभी फिलहाल में यह टूल आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है और ना ही इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफीशियली जानकारी दी गई है, कंपनी के CEO, Sam Altman द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर SoraAI Tool के जरिए बनाये गए वीडियो ही शेयर किये गए है।

हालांकि हम आपको बता दें की वीडियो के नीचे आए कमेंट पर उन्होंने कई सारे कॉमेंट्स पर रिप्लाई भी किया है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की बहुत जल्दी टूल लॉन्च कर दिया जाएगा।

Sora AI Kya hai
Sora AI Kya hai

Open AI के CEO, Sam Altman ने Comments के जवाब में बनाये Sora AI से कुछ लाजवाब Videos

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की क्या SoraAI मेरे द्वारा दिए गए Text को वीडियो में तब्दील कर सकता है अगर हाँ तो Text है “A half duck half dragon flies through a beautiful sunset with a hamster dressed in adventure gear on its back” जिसके जवाब में Sam Altman ने इस text से बनाया गया video सोशल मीडिया पर साझा किया, जो ये रहा;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *