Crew Movie Review: कृति, करीना और तब्बू ने कर दिया कमाल

Crew Movie Review

Crew Movie Review: बॉलीवुड की बहुत ही पसंद की जाने वाली फिल्म, जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, अब सिनेमाघर के बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू ने अपनी अहम भूमिका निभाकर चार चांद लगा दिए हैं। यह फिल्म एक अलग ही कॉन्सेप्ट और अलग ही कहानी लेकर आई है। यह आपको हसाएगी, यह आपको मचाएगी और इस फिल्म में डूब जाने को मजबूर करेगी। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के गाने भी काफी ज्यादा ट्रेडिंग में रहे हैं, जिसमे से दिलजीत तथा बादशाह द्वारा गाया गया गाना लोगों को काफी पसंद आया है।

इस फिल्म में और भी कई सारे ऐसे कैरेक्टर हैं जिन्हें देखकर आपको यह फिल्म काफी ज्यादा मजेदार लगेगी, बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फनी इंसान, कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की भी एक झलक आपको इस फिल्म में नजर आने वाली है।

Crew Movie Review

Crew Movie Review: तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म crew रिलीज हो चुकी है जिसमें आपको दिलजीत, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा जैसे महान कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन द्वारा किया गया है जिन्होंने पहले लूटकेस जैसी कई फिल्में दी है, Crew एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसको आप ट्रेलर में बखूबी देख सकते हैं।

Crew Movie Review: इस फिल्म के कैरेक्टर आपको काफी ज्यादा हंसाने की कोशिश कर रहे हैं पर कहीं ना कहीं कुछ कमी नजर आती है, जिससे खुलकर हंसने पर आपको इस फिल्म का डायरेक्टर मजबूर नहीं कर पा रहा है हालांकि इस फिल्म की कहानी देखकर लग रहा है कि डायरेक्टर ने इस फिल्म को सही तरीके से निर्देशित नहीं किया है, चलिए इस फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ते हैं, समझते हैं कि आखिर यह फिल्म कैसी रही, यह पैसा वसूल है भी या नहीं।

फिल्म की मजेदार कहानी

Crew Movie Review: फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि इस फिल्म में बॉलीवुड की तीन मशहूर अभिनेत्रियां अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं जो कि तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन हैं। यह तीनों फिल्म में एयर होस्टेस की भूमिका निभा रही है और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से जूझ रही हैं।

इनकी भी जिंदगी एक आम नौकरीपेशा आदमी जैसी है। यह एक ऐसी एयरलाइन कंपनी में काम कर रही हैं जिसका दिवालिया निकलने वाला है, यानी की सैलरी का कोई अता-पता नहीं, आएगी भी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

Crew Movie Review: जिस तरह जिंदगी हर किसी को एक मौका देती है इन तीनों एयर होस्टेस को भी एक मौका मिला अपनी जिंदगी बदलने का, पर उसमें उन्हें कुछ ऐसा काम करना है जो कि उनके नैतिक उसूलों के खिलाफ है, साफ शब्दों में कहें तो गलत है, पर अपनी जिंदगी को बदलने के लिए क्या एयर होस्टेस यह फैसला लेंगी और फैसला लेकर वह अपनी जिंदगी में कितनी मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं, यही सब आपको इस फिल्म में दिखाया गया है।

फर्स्ट हाफ में आपको यह कहानी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग नजर आएगी लेकिन सैकेंड हाफ में इसमें सब कुछ झोल माल होते हुए नजर आएगा। आप यह समझ नहीं पाएंगे कि फिल्म का अंत कैसे होगा, हालांकि यही देखना मजेदार भी है। डायरेक्टर ने वह सब कुछ दिखाने की कोशिश की है जो वह शायद नहीं दिखाना चाहता हो, कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि फिल्म सेकंड हाफ में डायरेक्टर के मानो हाथ से निकल गई हो, अब यह फिल्म अपने अकॉर्डिंग चल रही है।

Crew Movie Review: हालांकि इस फिल्म को एक बहुत ही बेहतरीन निर्देशक राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित किया गया है, उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं। यह अपनी फिल्मों में अचानक से सरप्राइज के तौर पर कुछ भी निकाल देते हैं, जैसे कभी किसी को नोटों से भरा बैग मिल जाता है, तो कभी किसी को हीरे जवारत से भरा संदूक मिल जाता है।

Crew Movie Review: इस फिल्म में भी इन एयर होस्टेस को सोने के बिस्किट मिल जाते हैं और अगर किसी को सोने के बिस्किट मिल जाए तो क्या वह इसको हड़पना नहीं चाहेगा, बिल्कुल उसी तरह ही यह तीनों एयर होस्टेस भी उसको हड़पने के लिए ड्रामा करने लगती है और उनकी यही कॉमेडी पूरे फिल्म में हमें देखने को मिलती है। एक लाइन में अगर कहा जाए तो इसके The End को राजेश कृष्णन द्वारा सही तरीके से निर्देशित नहीं किया गया है।

Crew Movie Review: फिल्म के अंत को वह संभाल नहीं पाए, हालांकि फिल्म में अहम किरदार निभा रहे कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है, जिसमे कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू ने अपनी एक्टिंग के जरिए फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं, लेकिन फिल्म में कुछ ऐसा नहीं है जो आपको याद रह जाए, यह एक नॉर्मल जिंदगी पर आधारित लाइट फिल्म है जो कि आप थिएटर जाकर देख कर वापस आ सकते हैं, हंस सकते हैं, मजे कर सकते हैं और फिर उसे आसानी से भूल सकते हैं। कपिल शर्मा की एंट्री से इसमें थोड़ा और भी रौनक आया है।

My Opinion

Crew Movie Review: अगर हम अपनी बात करें तो हम इस फिल्म को 3/5 की रेटिंग देना चाहेंगे, हालांकि इस फिल्म में सबसे अच्छी चीज है की पूरी फिल्म आपको काफी ज्यादा हंसाने की कोशिश करेगी, फिल्म के कास्टिंग काफी अच्छी है, उन्होंने इस फिल्म में जान लगाकर काम किया है।

फिल्म के गाने बहुत अच्छे हैं, पहला गाना बादशाह के साथ था जो ट्रेंडिंग में रहता है, दूसरा गाना थोड़ा ठीक-ठाक है पर सही है, तो 3 पॉइंट हमारी तरफ से इन तीन चीजों के लिए, बाकी दो पॉइंट्स कटते हैं निर्देशन के ऊपर, फिल्म के The End को सही तरीके से निर्देशित नहीं किया गया है और इसकी कहानी सेकंड हाफ में कुछ झोल माल होती हुई नजर आती है। फिल्म को देखकर आप नहीं समझ सकते कि इसमें क्या सीखने लायक है क्या नहीं, हालांकि देखकर हंस कर भूल जाने वाली है एक फिल्म है, पैसा वसूल फिल्म कहा जा सकता है।

आशा करते हैं इस लेख (Crew Movie Review) के माध्यम से आपको हमारा ओपिनियन और फिल्म का रिव्यू पढ़ कर अच्छा लगा होगा। अगर आप और भी बाकी फिल्मों के इस तरह के रिव्यू चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं, लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *