Do Patti Teaser Review: हाल ही में आई कृति सनोन की फिल्म “Teri Baaton Mein Aisha Uljha Jiya” मैं उनकी एक्टिंग देखकर लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है और बहुत जल्द अब वह दो पत्ती फिल्म में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें उनके साथ काजोल भी नजर आएंगी। हम आपको बता दें कि कृति सेनन और काजोल पहली बार शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में एक साथ नजर आए थे। वापस से इन दोनों कलाकारों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने में हर किसी की रुचि है।
इस बार काजोल पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगी, वहीं पर कृति सनोन एक साइको कैरेक्टर में दिखेंगी। Do Patti फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे आप यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।
Kriti Sanon New Film Do Patti Teaser Out
Do Patti Teaser Review: फिल्म दो पत्ती का टीजर नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल व इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है। कृति सनोन ने भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस टीचर को शेयर किया है। इस टीजर के कैप्शन में लिखा गया है कि कोई भी पहला कदम हमेशा खास होता है, पुलिस अफसर के रूप में काजोल का डेब्यू और कृति सनोन का यह पहला थ्रिलर होगा। Do Patti फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
All secrets leave a trace – if you look, REALLY look 🔍
— Kajol (@itsKajolD) February 29, 2024
Do Patti is coming soon, only on Netflix.⁰⁰#DoPatti #DoPattiOnNetflix #NextOnNetflixIndia@NetflixIndia @KanikaDhillon #ShashankaChaturvedi @kritisanon @Shaheer_S @KathhaPictures @bbfilmsofficial pic.twitter.com/WWcRhraujY
Do Patti Teaser Review: जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फिल्म में काजोल को एक पुलिस अफसर का रोल निभाते हुए दिखाया जाएगा, जहां पर वह टीजर में यह कहती दिख रही हैं कि हमें बचपन से सिखाया गया है कि सच और झूठ में सजा उसको ही मिलनी चाहिए जो झूठ है, और जब सच और सच आपस में टकराते हैं तो क्या करना चाहिए?
हालांकि Teaser में बहुत ही कम समय के लिए कहानी को दिखाया गया है जिससे यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि फिल्म में और क्या-क्या सीक्रेट्स हो सकते हैं, पर हम आपको बता दें कि यह फिल्म भी बाकी उन फिल्मों की तरह होने वाली है जहां पर एक पुलिस अफसर किसी दूसरे क्रिमिनल को पकड़ता है और क्रिमिनल बड़ी चालाकी से बचने की कोशिश करता है।
Do Patti Teaser Review: यह फिल्म बाकी फिल्मों से अलग नहीं होगी पर इसमें दो ऐसे कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जिससे इस फिल्म को देखने की रुचि और भी बढ़ जाती है। यहां पर कृति सनोन एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे, कृति सनोन द्वारा बोले गए डायलॉग इस फिल्म में आप देख सकते हैं जो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग नजर आ रहे हैं।
कब होगी फिल्म Do Patti रिलीज: Do Patti Teaser Review
Do Patti Teaser Review: इस फिल्म का टीजर तो रिलीज कर दिया गया है पर अभी तक इसकी रिलीज डेट का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। टीजर के रिलीज कर दिए जाने के बाद से दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार तो कर रहे हैं पर आखिर कब यह फिल्म रिलीज की जाएगी इसके बारे में अभी तक कोई भी खबर नहीं है। टीजर से यह तो अंदाजा लग गया कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं की जाएगी, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। Do Patti फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी द्वारा किया गया है तथा इस फिल्म के लेखक कनिका धिल्लन हैं।
The Chemistry 🥵❤️🔥#KritiSanon #ShaheerSheikh #DoPatti pic.twitter.com/lFQ8BWGS8W
— ✨ Ravi 💫 (@kritis_admirer) March 1, 2024
Do Patti Teaser Review
Do Patti Teaser Review: 2015 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में कृति सेनन और काजोल पहली बार नजर आई थी तथा अब इस फिल्म में वह दोबारा नजर आ रही हैं, जिस वजह से इस फिल्म का लोगों में काफी ज्यादा क्रेज बढ़ चुका है।
हम आपको बता दें कि काजोल की नेटफ्लिक्स पर त्रिभंगा और लास्ट स्टोरी 2 के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म है, जिस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि एक बार फिर से नेटफ्लिक्स के साथ काम करने पर उन्हें बेहद खुशी है।
Her Peak of Acting is yet to come!🥵🔥
— Naveen SV (@Mimi_Kriti) February 29, 2024
So excited to see you in my fav genre "THRILLER" 🤩❤️ #DoPatti#KritiSanon ❤️🔥 pic.twitter.com/A97OuPzJR6
Also Read – Kriti Sanon Upcoming Movies, Boyfriend: जानें सब कुछ कैसे बनीं बॉलीवुड की सबसे महंगी Actress
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !