Drone Didi Yojana: भारत सरकार ने ग्रामीण भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है। यह योजना आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में महिलाओं का साथ देगी, इसके जरिए गांव की सभी किसान बेटी मां कमाई भी कर सकेंगे तथा आत्मनिर्भर ही बनेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत सभी महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने सैलरी भी मिलेगी।
महिलाओं को सशक्त बनाने के हेतु देश में सरकार द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं। केंद्र सरकार कई योजनाओं को लांच कर रही है जिनमें से एक योजना ड्रोन दीदी योजना भी है। यह योजना भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा आधुनिकता के साथ आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगी।
यह योजना कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की ड्रोन के जरिए खेती करने में मदद करेगी। यह योजना पिछले साल लॉन्च की गई थी, ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने अब तक इस योजना के तहत 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षित किया है और 20 राज्यों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को 500 से ज्यादा ड्रोन वितरित किए जा चुके हैं।
Drone Didi Yojana की शुरुआत कब और कैसे हुई?
Drone Didi Yojana: भारत में कृषि के क्षेत्र में विकास करने के लिए तथा भारत की गरीब किसान बेटियों, महिलाओं को एक नया रोजगार का अवसर देने तथा आधुनिकता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2023 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने इस योजना के तहत 1261 करोड रुपए खर्च करने का ऐलान किया है यह रकम आगे आने वाले कुछ वर्षों में खर्च की जाएगी।
इस योजना के तहत लगभग 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन मुहिया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से लगभग 20 राज्यों में लगभग 500 ड्रोन वितरित किए भी जा चुके हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि दीदी ड्रोन योजना पूरे देश में कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू की जाएगी। हमारे देश में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं स्वयं सहायता समूह का हिस्सा है और उन सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
दीदी ड्रोन योजना की मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग
इस योजना के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह योजना आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए बनाई गई है।कृषि के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान इस योजना के जरिए रंग लाएगा, हमारे देश में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी अभी हर किसी के लिए नई है, जिसका इस्तेमाल करना आसान नहीं है और यही कारण है कि इस योजना के तहत सबसे पहले ड्रोन को उड़ाने, ड्रोन के रखरखाव और उससे संबंधित जानकारी के बारे में सभी महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इन ड्रॉन्स का इस्तेमाल करके महिलाएं अलग-अलग कृषि कार्यों में प्रशिक्षण ग्रहण करेंगी, ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी रखी जा सकेगी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव किया जा सकेगा, यहां तक की इन ड्रोन की मदद से बीज बुआई आदि भी की जा सकेगी। ड्रोन मुहिया कराने से पहले, इस योजना के तहत ड्रोन की ट्रेनिंग दी जानी अनिवार्य है ताकि ड्रोन का सही इस्तेमाल किया जा सके।
दीदी ड्रोन योजना के फायदे
जैसा कि हमने आपको बताया कि ड्रोन दीदी योजना कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने तथा आधुनिकता का नया पाठ पढ़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी तथा इससे कृषि के क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होगी। यह योजना रोजगार के नए अवसर देगी तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी।
सरकार दीदी ड्रोन योजना के जरिए महिलाओं को लाभ देने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए परिवर्तन लाना चाहती है ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। फसल में आई कोई भी बीमारी पर ड्रोन की मदद से आसानी से की कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है जो की साधारण तरीके से संभव नहीं होता है।
दीदी ड्रोन योजना से मिलने वाले लाभ
- इस योजना के तहत 15000 महिला स्वयं सहायता समूह को सरकार द्वारा ड्रोन प्रदान किए जाएंगे
- यह योजना सग महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी
- इस योजना के तहत ड्रोन पायलट महिलाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा
- ड्रोन पायलट महिला को हर महीने योजना के तहत ₹15000 का मासिक वेतन दिया जाएगा
- इस योजना के तहत किसानों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ड्रोन किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वह टेक्नोलॉजी के साथ अपनी खेती को और भी आसान तरीके से कर सकेंगे
- इस योजना से गांव में एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा
- इस योजना के ड्रोन के माध्यम से कृषि कार्यों में उन्नति होगी
- किसान इन ड्रोनेस के माध्यम से बड़ी आसान तरीके से अपनी फसलों पर कीट नाशक का छिड़काव कर सकेंगे
दीदी ड्रोन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि
जैसे कि हमने आपको बताया कि सरकार इस योजना को महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए लागू कर रही है, जिस महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन खरीदने पर उसकी कीमत का 80% या अधिकतम 8 लख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा मिलने वाली राशि इंफ्रा वित्तपोषण सुविधा के तहत लोन के रूप में प्रदान की जाएगी, जिस पर 3% ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी।
दीदी ड्रोन योजना के तहत महिला ड्रोन पायलट को 10 से 15 गांव के बीच एक ड्रोन दिया जाएगा। इस योजना में इन गांव में से एक महिला को ड्रोन सखी के रूप में चुना जाएगा जिसे 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही साथ उन्हें इस कार्य के लिए हर महीने ₹15000 का वेतन भी दिया जाएगा।
दीदी ड्रोन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में शामिल होना चाहते हैं तथा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आधुनिकता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको इस योजना में आवेदन अवश्य करना चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजातों का होना अति आवश्यक है जो की निम्नलिखित हैं;
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक कागजात
दीदी ड्रोन योजना में आवेदन करने की पात्रता
जो भी इच्छुक उम्मीदवार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह कुछ नियम का पालन किए जाने पर ही इस योजना में आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे, जो की निम्नलिखित है;
- योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन करने की पात्र हैं
- आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से होना चाहिए
- आवेदक कृषि क्षेत्र से संबंधित व कृषि की जानकारी से परपूर्ण होना चाहिए
दीदी ड्रोन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
कृषि क्षेत्र में आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं;
- आवेदन करने के लिए योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- डैशबोर्ड पर देख रहे नए पंजीकरण या साइन अप बटन पर क्लिक करके साइन अप करें
- साइन अप करने के बाद आपके सामने दिख रहे दीदी ड्रोन योजना आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करें
- मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरें तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें
- आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार जांच लें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको दीदी ड्रोन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकी होगी, अगर आप इस योजना से संबंधित कुछ और भी जानना चाहते हैं तो अपने प्रश्नों को नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, वहां हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे। लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Also Read- लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम सूचि जारी, सिर्फ इनको मिलेंगे 25000 रुपए
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !