Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta: अगर आपको भी गाना गाने का शौक है तो आपने इंडियन आइडल के बारे में तो सुना ही होगा। जी हां दोस्तों सिंगिंग के सबसे बड़े रियलिटी शो के इंडियन आईडल 14 को फाइनली उनका विजेता मिल चुका है। हम आपको बता दें कि इंडियन आईडल 14 का ग्रांड फिनाले हाल ही में खत्म हुआ है और इस सीजन को वैभव गुप्ता ने जीता है। इंडियन आईडल 14 के विजेता बनकर वैभव गुप्ता काफी ज्यादा चर्चा में आ चुके हैं।
इंडियन आइडल के सीजन का खिताब जीतने से वैभव गुप्ता के फैंस व उनका परिवार काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है। लगभग चार महीने से यह शो हम सबको अपने धुन से मनोरंजित करते हुए आ रहा है, वैभव गुप्ता की आवाज आज पूरे देश में गूंज रही है।
कौन है वैभव गुप्ता? Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta
Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta: वैभव गुप्ता इंडियन आईडल 14 का खिताब जीतने वाले तथा कानपुर में रहने वाले साधारण इंसान है। आज वैभव गुप्ता की आवाज पूरे देश में गूंज रही है, लोगों उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं तथा इंडियन आइडल के विनर बनने के बाद उनके फ्रेंड्स और उनके परिवार वाले सभी लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
विनर बनने के बाद वैभव गुप्ता को विजेता ट्रॉफी के साथ-साथ काफी सारे पैसे मिले, सम्मान मिला, गाड़ी मिली और देश-विदेश घूमने का मौका भी दिया गया।
ट्रॉफी के साथ-साथ विजेता को मिली करोड़ों रुपए की धनराशि
Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta: दोस्तों हम सब जानते हैं कि आज से लगभग 5 महीने पहले इंडियन आईडल 14 के लिए ऑडिशन शुरू किए गए थे जिसमें काफी सारे लोगों ने अपने-अपने ऑडिशन दिए थे और उनमें से एक Rito Riba भी थे जिन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया था पर इंडियन आईडल 14 में सिलेक्ट न किए जाने के बाद भी वह एक सेलिब्रिटी बन गए, पर जो लोग सेलेक्ट किए गए थे वह लोग 4 महीने से इस सफर को जीतने के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। देश को अपने गानों की धुन से संगीतमय कर रहे हैं और आज जाकर उनका यह सफर खत्म हुआ।
वैभव गुप्ता इंडियन आइडल सीजन 14 के विनर घोषित कर दिए गए, जिन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की धनराशि दी गई तथा करोड़ों रुपए का सम्मान मिला, एक मारुति गाड़ी मिली और दुनिया घूमने का एक अनोखा मौका। वैभव ने अपनी इस ट्रॉफी को हासिल करने के बाद अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उनके लिए यह किसी सपने से कम नहीं है, उन्होंने सभी लोगों का काफी ज्यादा शुक्रिया किया उन्होंने कहा कि वह अपने फ्रेंड्स के शुक्रगुजार हैं।
इस शो के रनरअप संदीप जी रहे जिन्हें 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया, वहीं पर दूसरे रनरअप पीयूष पावर रहे, इन्हें भी ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख का इनाम मिला और तीसरे रनर अप अनन्या पाल रहे जिन्हें ₹3 लाख का चेक दिया गया। यह सारे सिंगर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए हैं, इनकी सिंगिंग स्किल कमाल की है, लेकिन इंडियन आइडल शो के विनर तो वैभव गुप्ता ही रहे जिन्होंने सभी को पछाड़ते हुए शो में नंबर वन की पोजीशन हासिल की।
इंडियन आईडल सीजन 14 के मशहूर जज
Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta: दोस्तों क्या आपको पता है कि इस सीजन के जज विशाल ददलानी कुमार सानू और श्रेया घोषाल थे, हालांकि इस शो को ज्यादा टीआरपी ना मिलने के कारण यह सीजन ज्यादा पॉपुलर ना हो पाया, जिसके कारण बहुत कम लोगों ने इस 100 को सुना है पर इस शो के सिंगर वाकई में काफी अच्छे गायक हैं इंडियन आईडल सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ के जज रहे सोनू निगम भी शामिल हुए थे जैसे इस शो को लोग और भी ज्यादा जानने लग गए।
Also Read- Kriti Sanon Upcoming Movies, Boyfriend: जानें सब कुछ कैसे बनीं बॉलीवुड की सबसे महंगी Actress
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !