Inshorts Success Story: मालिक बन गए Shark Tank India के जज

Inshorts Success Story

Inshorts Success Story: क्या आपको पता है कि आज हमारे देश भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं और Shark Tank Show का भारत में आने के बाद से आप इस चीज को टीवी पर भी देख सकते हैं कि कैसे भारत के कोने-कोने से लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं।

ऐसे ही भारत के कुछ नौजवानों ने साल 2013 में Inshorts कंपनी की शुरुआत की और आज वह कंपनी 3700 करोड़ से अधिक की वैल्यू रखती है। जी हां भाइयों और बहनों आज हम बात करने जा रहे हैं Inshorts कंपनी की सक्सेस के बारे में, जिसके पीछे हाथ है Inshorts कंपनी के फाउंडर Azhar Iqubal का, जिन्हें अपने Shark Tank India सीजन 3 में भी देखा होगा।

Inshorts की कहानी स्टार्टअप की दुनिया की एक ऐसी कहानी है जो आपके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि कैसे IIT कॉलेज के ड्रॉप आउट लड़कों ने फेसबुक पेज की मदद से करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी और आज इस कंपनी के मालिक Shark Tank India Show के जज हैं।

कैसे हुई Inshorts कंपनी की शुरुआत: Inshorts Success Story

Inshorts Success Story: Inshorts कंपनी की कहानी काफी ज्यादा मजेदार और मोटिवेशनल है, जी हां दोस्तों Shark Tank India के जज अजहर और उनके दोस्तों ने फेसबुक पेज की मदद से इस कंपनी की शुरुआत की थी जिसकी वैल्यू आज 3700 करोड रुपए से अधिक है।

IIT कॉलेज से ड्रॉप आउट करने के बाद Azhar ने अपने दोस्त Deepit और Anunay के साथ एक फेसबुक पेज बनाया, जिसका नाम उन्होंने Inshorts रखा। फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पांस देखने के बाद उन्होंने Inshorts का एक एप्लीकेशन बनवाया जिस पर धीरे-धीरे लोग आना शुरू हो गए।

क्यों की Inshorts कंपनी की शुरुआत: Inshorts Success Story

Inshorts Success Story
Inshorts Success Story

Inshorts Success Story: दोस्तों साल 2013 का वह समय था जब इंटरनेट का इस्तेमाल धीरे-धीरे से पूरी दुनिया के लोग करने लग गए थे। इंटरनेट को लोग समझने लग गए थे, ऑनलाइन खबरें लोगों ने पढ़ना शुरू कर दिया था, पर ऑनलाइन खबरें काफी बड़ी हुआ करती थी जिसको पढ़ने के लिए लोगों के पास समय कम था और इसी समस्या को दूर करने के लिए अजहर और उनके दोस्तों ने Inshorts की शुरुआत की, जिस पर आप किसी भी खबर को शॉर्ट में पढ़ सकते हैं तथा उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

समस्या काफी बड़ी थी और उसे हल करने का तरीका भी पता था। मौका अच्छा था और उस मौके पर चौका मारते हुए, अजहर और उनके दोस्तों ने Inshorts की शुरुआत की। आज Inshorts के एप्लीकेशन पर आपको दुनिया भर की खबरें सिर्फ 60 शब्दों में मिल जाती हैं। अगर आपको किसी भी खबर को कम समय में पढ़ना है और सटीक जानकारी चाहिए तो आप Inshortse पर उस खबर को पढ़ सकते हैं।

कैसे बनी Inshorts 3700 करोड़ की कंपनी: Inshorts Success Story

आज के समय में Inshorts कंपनी के बारे में हर कोई जानता है। इसके एप्लीकेशन के अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक Inshorts कंपनी की वेबसाइट और इसके एप्लीकेशन पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 मिलियन से ज्यादा है।
हर प्रकार की खबर को Inshorts ने 60 शब्दों में उपलब्ध कराकर, आज की जनरेशन को कम समय में सही जानकारी प्रदान की है जिससे एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।

दोस्तों बिजनेस शुरू करना जितनी बड़ी बात है उससे भी बड़ी बात है कि उस बिजनेस से किसी समस्या का समाधान करना। जब आप अपने द्वारा किए गए किसी स्टार्टअप से किसी बड़ी समस्या का समाधान करते हैं तो वह बिजनेस लॉन्ग लास्टिंग होता है जो कि आगे चलकर एक बड़ा बिजनेस बनने की ताकत रखता है।

Inshorts Success Story, संपूर्ण जानकारी: Inshorts Success Story

Article TitleInshorts Success Story
Startup NameInshorts Medialab Private Limited
OnwerAzhar Iqubal, Deepit Purkayastha And Anunay Arunav
HometownUttar Pradesh, India
Inshorts Incone (FY 2022)$18.9 Million
Official Websiteinshorts.com

आशा करते हैं कि इस लेख में बताई गई Inshorts की सक्सेस स्टोरी से आपको मोटिवेशन मिलेगा। इससे आप समझ पाए होंगे कि बिजनेस को शुरू करना तथा उस बिजनेस को आगे बुलंदियों तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

ऐसी ही लेख को पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं, अगर आप इस लिंक से संबंधित कुछ और जानकारी चाहते हैं या आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप अपने सवालों को नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।

FAQ: (Frequently Asked Questions)

Inshorts Company ke Founder kaun hai ?

Inshorts Company ke Founder “Azhar Iqubal” hai

Azhar Iqbal kaun hai ?

“Azhar Iqubal” Inshorts Company ke Founder hai

Inshorts Company ka turnover kitna hai ?

Inshorts Company ka turnover Approx. 3700 Crore hai

Inshorts kya hai ?

Inshorts ek news aap hai, Jo duniya bhar ki khabro ko keval 60 words me, sabse Kam samya me logo tk pahuchata hai

Azhar Iqubal ki age kitni hai ?

44 Years Old

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *