Inshorts Success Story: क्या आपको पता है कि आज हमारे देश भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुके हैं और Shark Tank Show का भारत में आने के बाद से आप इस चीज को टीवी पर भी देख सकते हैं कि कैसे भारत के कोने-कोने से लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं।
ऐसे ही भारत के कुछ नौजवानों ने साल 2013 में Inshorts कंपनी की शुरुआत की और आज वह कंपनी 3700 करोड़ से अधिक की वैल्यू रखती है। जी हां भाइयों और बहनों आज हम बात करने जा रहे हैं Inshorts कंपनी की सक्सेस के बारे में, जिसके पीछे हाथ है Inshorts कंपनी के फाउंडर Azhar Iqubal का, जिन्हें अपने Shark Tank India सीजन 3 में भी देखा होगा।
Congratulations Azhar Iqubal and @inshorts team for winning the Aegis Graham Bell Award for Innovative Mobile app for consumers category. pic.twitter.com/yh67Tip6GD
— AegisGrahamBellAward (@AegisGrahamBell) March 1, 2021
Inshorts की कहानी स्टार्टअप की दुनिया की एक ऐसी कहानी है जो आपके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि कैसे IIT कॉलेज के ड्रॉप आउट लड़कों ने फेसबुक पेज की मदद से करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी और आज इस कंपनी के मालिक Shark Tank India Show के जज हैं।
कैसे हुई Inshorts कंपनी की शुरुआत: Inshorts Success Story
Inshorts Success Story: Inshorts कंपनी की कहानी काफी ज्यादा मजेदार और मोटिवेशनल है, जी हां दोस्तों Shark Tank India के जज अजहर और उनके दोस्तों ने फेसबुक पेज की मदद से इस कंपनी की शुरुआत की थी जिसकी वैल्यू आज 3700 करोड रुपए से अधिक है।
IIT कॉलेज से ड्रॉप आउट करने के बाद Azhar ने अपने दोस्त Deepit और Anunay के साथ एक फेसबुक पेज बनाया, जिसका नाम उन्होंने Inshorts रखा। फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पांस देखने के बाद उन्होंने Inshorts का एक एप्लीकेशन बनवाया जिस पर धीरे-धीरे लोग आना शुरू हो गए।
क्यों की Inshorts कंपनी की शुरुआत: Inshorts Success Story
Inshorts Success Story: दोस्तों साल 2013 का वह समय था जब इंटरनेट का इस्तेमाल धीरे-धीरे से पूरी दुनिया के लोग करने लग गए थे। इंटरनेट को लोग समझने लग गए थे, ऑनलाइन खबरें लोगों ने पढ़ना शुरू कर दिया था, पर ऑनलाइन खबरें काफी बड़ी हुआ करती थी जिसको पढ़ने के लिए लोगों के पास समय कम था और इसी समस्या को दूर करने के लिए अजहर और उनके दोस्तों ने Inshorts की शुरुआत की, जिस पर आप किसी भी खबर को शॉर्ट में पढ़ सकते हैं तथा उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
समस्या काफी बड़ी थी और उसे हल करने का तरीका भी पता था। मौका अच्छा था और उस मौके पर चौका मारते हुए, अजहर और उनके दोस्तों ने Inshorts की शुरुआत की। आज Inshorts के एप्लीकेशन पर आपको दुनिया भर की खबरें सिर्फ 60 शब्दों में मिल जाती हैं। अगर आपको किसी भी खबर को कम समय में पढ़ना है और सटीक जानकारी चाहिए तो आप Inshortse पर उस खबर को पढ़ सकते हैं।
कैसे बनी Inshorts 3700 करोड़ की कंपनी: Inshorts Success Story
Team Inshorts would like to wish you all a very #HappyDiwali! We wish you all the health, prosperity, and happiness… be safe! 🙂 pic.twitter.com/0sEZXmwl5h
— inshorts (@inshorts) October 29, 2016
आज के समय में Inshorts कंपनी के बारे में हर कोई जानता है। इसके एप्लीकेशन के अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक Inshorts कंपनी की वेबसाइट और इसके एप्लीकेशन पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 मिलियन से ज्यादा है।
हर प्रकार की खबर को Inshorts ने 60 शब्दों में उपलब्ध कराकर, आज की जनरेशन को कम समय में सही जानकारी प्रदान की है जिससे एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।
दोस्तों बिजनेस शुरू करना जितनी बड़ी बात है उससे भी बड़ी बात है कि उस बिजनेस से किसी समस्या का समाधान करना। जब आप अपने द्वारा किए गए किसी स्टार्टअप से किसी बड़ी समस्या का समाधान करते हैं तो वह बिजनेस लॉन्ग लास्टिंग होता है जो कि आगे चलकर एक बड़ा बिजनेस बनने की ताकत रखता है।
Inshorts Success Story, संपूर्ण जानकारी: Inshorts Success Story
Article Title | Inshorts Success Story |
Startup Name | Inshorts Medialab Private Limited |
Onwer | Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha And Anunay Arunav |
Hometown | Uttar Pradesh, India |
Inshorts Incone (FY 2022) | $18.9 Million |
Official Website | inshorts.com |
आशा करते हैं कि इस लेख में बताई गई Inshorts की सक्सेस स्टोरी से आपको मोटिवेशन मिलेगा। इससे आप समझ पाए होंगे कि बिजनेस को शुरू करना तथा उस बिजनेस को आगे बुलंदियों तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
ऐसी ही लेख को पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं, अगर आप इस लिंक से संबंधित कुछ और जानकारी चाहते हैं या आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप अपने सवालों को नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।
Read More: Biggies Burger Success Story: ₹200 से 200 करोड़ की कंपनी तक का सफर
FAQ: (Frequently Asked Questions)
Inshorts Company ke Founder kaun hai ?
Inshorts Company ke Founder “Azhar Iqubal” hai
Azhar Iqbal kaun hai ?
“Azhar Iqubal” Inshorts Company ke Founder hai
Inshorts Company ka turnover kitna hai ?
Inshorts Company ka turnover Approx. 3700 Crore hai
Inshorts kya hai ?
Inshorts ek news aap hai, Jo duniya bhar ki khabro ko keval 60 words me, sabse Kam samya me logo tk pahuchata hai
Azhar Iqubal ki age kitni hai ?
44 Years Old
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद