Modi Sarkar Ki Guarantee: जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी की गारंटी वाली वीडियो को शेयर किया है, तब से हर तरफ मोदी सरकार के बारे में ही बातें चल रही हैं। ट्विटर पर लाखों की संख्या में Retweet किया जा चुके हैं। आखिर क्या है मोदी सरकार की गारंटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन-किन बातों को पूरा करने के लिए गारंटी दी है, चलिए जानते हैं।
The product of WhatsApp University!!😂😂😂#ModiSarkarKiGuarantee #ModiWithYOUth #MondayMotivation @PragyaLive pic.twitter.com/nOX6co0Zxa
— Mohammed Rafi (@Rafi_mohammed1) February 26, 2024
क्या है मोदी सरकार की गारंटी? Modi Sarkar Ki Guarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गारंटी के नाम से एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर लोगों ने काफी ज्यादा ट्विटर पर रीट्वीट भी किया है। उस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सारे कार्यों और योजनाओं को पूरा करने के लिए कहा है, चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने कौन-कौन सी योजनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए उन्हे पूरा करने के लिए मोदी को गारंटी दी है।
1- 5 लाख तक के इलाज की सुविधा #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी की गारंटी बताते हुए कहा है कि उनकी गारंटी है कि गरीबों के लिए जो 5 लाख तक के इलाज की सुविधा अभी तक दी जा रही थी, वह सुविधा सभी को मिलती रहेगी। दरअसल इस सुविधा में सभी गरीब भाई और बहनों के लिए 5 लाख तक का फ्री इलाज कराया जाता है।
2- 80% डिस्काउंट से मिलेंगी दवाइयां #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वीडियो में कहा कि जो 80 परसेंट के डिस्काउंट से मध्यम वर्ग के गरीब लोगों को दवाइयां मिलती थी, वह मिलती रहेगी। हर किसी को 80 परसेंट के डिस्काउंट तक दवाइयां लेने का हक है।
3- किसानों को मिलेगी सम्मान निधि #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: भारत सरकार किसान सम्मान निधि के जरिए सभी किसान भाइयों को उनके अकाउंट में ₹2000 तक की धन राशि डालती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि यह उनकी गारंटी है, कि किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी, जिससे भारत के विकास में कोई भी दुविधा उत्पन्न नहीं होगी, भारत देश इसी गति से विकास करता रहेगा।
4- गरीब लोगों को मिलेंगे पक्के घर #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर गरीब इंसान को पक्के घर देने का उनका अभियान है। अगर उनका घर, उनका परिवार बड़ा होता है, नया परिवार बनता है तो उनको पक्का घर देने की गारंटी मोदी की है, पीएम मोदी ने यह गारंटी दी है कि हर गरीब इंसान को पक्का घर अवश्य मिलेगा।
5- नल से जल योजना #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी देते हुए यह भी कहा है कि यह उनकी गारंटी है कि हर नल से जल की सुविधा मिलती रहेगी, हर गली, हर घर आवश्यक मात्रा में जल पहुंचता रहेगा, किसी भी भारतवासी को, कभी भी जल की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, यह मोदी की गारंटी है।
6- हर घर शौचालय #ModiSarkarKiGuarantee
Modi Sarkar Ki Guarantee: भारत सरकार ने हर घर शौचालय बनाने का को अभियान चलाया है, वह चलता रहेगा, हर घर शौचालय बनते रहेंगे, नए घर बनेंगे तो नए शौचालय भी बनेंगे, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा चलाएगी कोई भी योजना स्थगित नहीं की जाएगी, किसी भी योजना में, किसी भी तरह की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।
Modi Sarkar Ki Guarantee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यह सभी गारंटीयों को देते हुए कहा है कि किसी भी हाल में उनके द्वारा चलाएगी कोई भी योजना धीमी नहीं पड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इसी बात को आगे बढ़ते हुए यह भी कहा है कि विकास की जो गति उन्होंने पकड़ी है, वह किसी भी हाल में धीमी नहीं होने देंगे, वह इसी गति से देश का विकास करते रहेंगे।
Also Read – Blue Aadhaar Card क्या है, क्यों है इसमें आवेदन करना जरूरी, ऐसे करें आवेदन
आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको मोदी सरकार द्वारा दी गई गारंटी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकी होगी। दरअसल उन्होंने यह गारंटी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दी है। उन्होंने यह सारी बातें अपने उस वीडियो में बताइ हैं, जिसे आप बड़ी आसानी से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं।
अगर आप इस लेख से संबंधित अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जताना चाहते हैं या कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !