NCERT Audio Books Download 2024: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप NCERT Audio Books Download 2024 में कर सकते हो। दोस्तों हमारे देश की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार छात्राओं की पढ़ाई के लिए अलग-अलग सुविधा निकलती रहती रही है। सरकार ने पहले भी कोरोना कल में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए टीवी पर व्यवस्था उपलब्ध कराई थी। जिससे कि सभी छात्राओं को अपनी पढ़ाई करने में काफी ज्यादा आसानी रही थी।
इसके बाद अभी हाल ही में सेंटर गवर्नमेंट ने बच्चों की पढ़ाई में सहायता करने के लिए NCERT की एक Audio Book को जारी कर दिया है। इस ऑडियो से सभी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
NCERT Audio Books Download 2024:
NCERT Audio Books Download 2024: दोस्तों आपको बता दूं Central institute off educational technology (CIET) मैं अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक को लॉन्च कर दिया है। इस ऑडियो बॉक्स से सभी छात्राओं को अपनी पढ़ाई में काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाली है। ऑडियो बुक्स आपको ई पाठशाला मोबाइल एप्लीकेशन पर भी आसानी से मिल जाएगी इस ऑडियो बुक की सहायता से प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट (10+2) तक के सभी छात्राएं इस ऑडियो बुक से पढ़कर अपनी पढ़ाई और भी अच्छे से कर सकते हैं।
NCERT Audio Books Download Direct Link:
NCERT Audio Books Download 2024: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी की प्राइमरी बुक से लेकर 12वीं क्लास तक की सभी किताबें अब सभी छात्र-छात्राओं को ऑडियो फॉर्मेट में आसानी से मिल जायेगी। आपको बता दू कि केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट ciet.nic.in और ई पाठशाला मोबाइल ऐप पर अपलोड कर दिया है। जिन्हें सभी छात्र छात्राएं आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों आपको बता दू कि इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास अधिकारी रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है, कि अब सभी छात्र-छात्राओं को ई पाठशाला वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सभी पुस्तकों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराई जायेगी।
आपको बता दूं की है ऑडियो बुक खास तौर से बच्चों के लिए ज्यादा मददगार होने वाली है इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक की जानकारी शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सभी छात्र-छात्राओं को दी गई है।
दोस्तों आपको बता दूं कि आप इस बुक को गूगल असिस्टेंट के माध्यम से भी सुन सकते हैं। आपको गूगल असिस्टेंट पर जाकर उसके माइक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको जिस भी कक्षा का चैप्टर पढ़ना हो वह आप गूगल असिस्टेंट को बता दें। इसके बाद एनसीईआरटी ऑडियो बुक प्ले हो जायेगी।
दोस्तों आपको बता दूं कि इस ऑडियो बुक को भारत की कई भाषाओं में अपलोड किया गया है। जहां पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र अपने अपने एनसीईआरटी सब्जेक्टों को ऑडियो बुक के माध्यम से पढ़ सकते हैं। भारत के सभी राज्यों के स्टूडेंट इस ऑडियो बुक को जिस भी भाषा में पढ़ना चाहते हैं वह उसे भाषा में आसानी से इस ऑडियो बुक को हासिल कर सकते हैं।
इस बुक से उन लोगों को ज्यादा मदद मिलने वाली है जो की शरीर से पूर्ण रूप से संपन्न नहीं है या वह दिव्यांग की कैटेगरी में आते हैं। जिस की बह स्कूल नहीं जा सकते हैं। लेकिन इस एनसीईआरटी बुक से वह घर बैठकर अपने पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
NCERT ऑडियो बुक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के सभी छात्रों के लिए
NCERT Audio Books Download 2024: दोस्तों इस बुक में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के सभी छात्राएं मीरा गोल्ड, रिमझिम, रूचित दूर्वा, वसंत, ए पैक्ट विद सन, हनीसकल हिस्ट्री, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमांचक गाथा, अपनी जवानी आदि जैसी सभी पुस्तक पढ़ सकते हैं।
NCERT Audio Books Download कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक
Primary audio books
NCERT Audio Books Download 2024 कक्षा 6 से कक्षा 8 तक
NCERT Audio Books Download 9th to 10th
NCERT Audio Books Download 2024: इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक में आप कक्षा 9 से लेकर कक्षा दसवीं के लिए बी-हाइव, मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, स्पर्श, संचयन भारत और समाजकालीन विश्व लोकतंत्र राजनीतिक गुलजार ए उर्दू, अर्थशास्त्र, कैंटेपोररी इंडिया, समकालीन भारत, नवा ए उर्दू, फ्रूट प्रिंट विदाउट फीट आदि कई प्रकार की बुक सुन सकते हो।
NCERT Audio Books Download 11th to 12th
इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक से कक्षा 11 के छात्र वितान, अन्तराल हार्निवल, आरोह, वूवेन बर्ड्स आदि बुक्स सुन सकते हैं। तो भाई कक्षा 12 के छात्र इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक्स के माध्यम से वितांन दो और आरोह दो, अंतराल दो, फ्लेमिंगो अभिव्यक्ति, मध्यम और क्लाइडोस्कोप अधिक बुक सुन सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई NCERT Audio Books Download 2024 की जानकारी आप लोगों को काफी अच्छी लगी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है, तो इस लेख को अपने आसपास और सभी दोस्तों में भेजिएगा। ताकि वह भी इस एनसीईआरटी ऑडियो बुक्स को डाउनलोड करके इसका लाभ उठा सकें। इस लेख से संबंधित अगर आपके पास कोई क्वेश्चन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। हम आपके क्वेश्चन का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। हमारे इस लेख NCERT Audio Books Download 2024 पर विजिट करने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद:
Also Read: IPL 2024 Schedule
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद