Poonam Pandey Death News: नमस्कार दोस्तों, कुछ और कहने से पहले हम आपको ये साफ़ शव्दों में बता देना चाहते हैं की पूनम पांडेय जिन्दा हैं और सुरक्षित है। अब सवाल ये आता है की अगर वो ज़िंदा है तो ये मौत की खबर कैसे फैली वो भी उनकी पर्सनल इंस्टाग्राम के अकाउंट से, आखिर क्या है पूरा सच, चलिए जानते हैं।
सर्वाइकल कैंसर से हुई थी पूनम पांडेय की मौत: Poonam Pandey Death
Poonam Pandey Death News: 2 फरवरी दिन शुक्रबार को हम सबके कानों तक ये खबर फैलाई गयी की मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडेय अब इस दुनिया में नहीं रहीं, और ये खबर खुद पूनम पांडेय के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी गयी थी। खबर में बताया गया था की सर्वाइकल कैंसर के चलते पूनम पांडेय ने दम तोड़ दिया।
हालाँकि उनके फैंस इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे थे, और दावा कर रहे थे की ये एक प्रैंक है, या फिर उनकी इंस्टाग्राम आईईडी हैक कर ली गई है। सभी न्यूज़ चैनल की तरफ से भी फिर ये एलान कर दिया गया की पूनम पांडेय अब हम सबके बीच नहीं रहीं। 2 फरवरी को हर कोई बस यही दुआ कर रहा था की काश ये प्रैंक ही होता, काश पूनम पांडेय ज़िंदा होती।
हुआ चमत्कार पूनम पांडेय निकली जिन्दा, खबर थी झूठी
Poonam Pandey Death News: और ये क्या दोस्तों, फैंस की दुआ जैसे काम आ गयी, पूनम पांडेय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा की वो ज़िंदा हैं, पूनम पांडेय ज़िंदा हैं। इस खबर ने देश दुनिया के हर इंसान को चौंका दिया की आखिर ऐसा उन्होंने क्यों किया। दरअसल पूनम पांडेय ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा की वो आप सबको ये बताना चाहती थी की, सर्वाइकल कैंसर कितना खतरनाक होता है, हर रोज इस कैंसर से न जाने कितने लोगों की मौत होती है।
हम सबको इस कैंसर से बचना चाहिए, जिसका कारण है तम्बाकू गुटका जैसे पदार्थों का सेवन करना। देश दुनिया का ध्यान इस बीमारी की तरफ खींचने के लिए उनके पास मात्र यही एक उपाय था, जिस कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा। पूनम कहती हैं की वो जानती हैं उन्होंने आपके साथ एक गन्दा मजाक किया पर उन्हें इस दुःख से ज्यादा इस बात की ख़ुशी है की कम से कम दुनिया भर के लोग इस कैंसर की तरफ सचेत तो हो सके, कुछ ज्यादा नहीं पर शायद कुछ लोगों पर इसका प्रभाव पड़े और वो समझ पाएं की जहरीली चीज़ों का सेवन करने से हम एक पल में किसी अपने को खो सकते हैं।
Poonam Pandey Death News: झूठी खबर फैलाने के जुल्म में पूनम पांडेय को हो सकती है जेल
Poonam Pandey Death News: दोस्तों पूनम पांडेय ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में हर किसी को बताने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने का एक पब्लिक्ली स्टंट किया है, जिसके चलते वो अब विवादों में फस्ती जा रहीं हैं। हाल ही में Hindustan Times के मुताबिक महाराष्ट्र के विधायक सत्यजीत तांबे ने कहा है कि उनके खिलाफ एक उदाहरण बनाने और दूसरे लोगों को इस तरह का स्टंट करने से रोकने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके की लोगों के दिलों के साथ खेलना एक जुल्म है।
इसके अलावा और भी कई सारे लोगों ने पूनम पांडेय को इस तरह की हरकत करने के लिए काफी ट्रोल किया है, सेलिब्रिटी से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उन्हें गलत बोल रहा है पर वो कहती हैं की उन्हें इस बात की ख़ुशी है, की मुझे गलत बोलने के साथ ही सर्वाइकल कैंसर का भी जिक्र कर रहे हैं।
पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा है की इस कैंसर के बारे में दुनिया को बताना बहुत जरूरी हो गया था। अगर आप इस तरह के कैंसर की सही समय पर जांच करा लेते हैं तो इसका भी इलाज संभव है, बशर्ते लोगों को इसके बारे में पता होना जरूरी है।
Poonam Pandey Death News: आशा करते हैं ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा, पूनम पांडेय के द्वारा किया गया इस तरह का स्टंट एक अच्छा कदम था या फिर एक घिनोना मजाक आप चाहें तो कमेंट सेक्शन में अपना फीडबैक शेयर कर सकते है।
Read More – जानें Aaj Kon Sa Day Hai: देखें Valentine Day Week Calender 2024
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !