Reliance Jio Bharat GPT Kya Hai: जैसा कि हमने अपने हर एक टेक्नोलॉजी के लेख में यह जिक्र किया है कि आज दुनिया किस तरफ मोड़ ले रही है। हम टेक्नोलॉजी को गहराई से समझते जा रहे हैं। ChatGPT का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा, पर क्या आपको पता है कि भारत भी एक ऐसा ही AI मॉडल लॉन्च करने वाला है जो की ChatGPT को टक्कर देगा।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Bharat GPT की। रिलायंस JIO की तरफ से एक ऐसा ही Bharat GPT AIमॉडल लॉन्च किया जा रहा है जो बिल्कुल चैट गुप्त की तरह ही काम करेगा। यह हमारे काम को और भी आसान बनाएगा। अपना देश, अपना मॉडल, अपना AI आज भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है, किसी भी मामले में हम किसी से भी पीछे नहीं हैं, AI की दुनिया में भारत भी तेजी से तरक्की करता जा रहा है और उसका सबूत है यह Bharat GPT आखिर क्या है यह, JIO की तरफ से लांच किया जाने वाला Bharat GPT चलिए जानते हैं पूरी गहराई में।
हम सब ने ChatGPT का इस्तेमाल तो किया ही होगा, जी हां दोस्तों ChatGPT एक ऐसा टूल है जिससे कोई भी सवाल का जवाब मांगा जा सकता है पर अभी भी ChatGPT काफी चीजों में पीछे है और उन्हीं मुद्दों को नजर में रखते हुए भारत के सबसे अमीर इंसान, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी JIO कंपनी में भारत GPT को लॉन्च करने की बात कही है। बहुत जल्द ChatGPT का कंपटीटर Bharat GPT इंडिया में लांच होने जा रहा है। दोस्तों यह युग है AI का, AI जो हर काम को बहुत आसान कर सकता है।
Bharat GPT क्या है?
Bharat GPT एक AI मॉडल है, इस AI टूल की मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब चंद पलों में लेने में सक्षम होंगे। जी हां दोस्तों Bharat GPT हर क्षेत्र का जवाब देने में सक्षम होगा, यह AI टूल हर भाषा में जवाब दे सकता है, Bharat GPT एक ऐसा AI मॉडल है जो बाकी यह AI टूल्स की तुलना में काफी ज्यादा फास्ट है।
रिलायंस JIO के अध्यक्ष आकाश अंबानी का कहना है कि वह देश की तरक्की के लिए अब AI दुनिया में, Artificial Intelligence में काम कर रहे हैं, भारत GPT उसका ही नतीजा है। Bharat GPT AI टूल से कोडिंग, मैथ, इंग्लिश, हिंदी, और हर रीजनल भाषा में जवाब लेना संभव होगा।
जैसा कि हमने बताया कि रिलायंस जिओ Bharat GPT पर काम कर रही है। भारत GPT को भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। एक मीटिंग के दौरान JIO के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने बताया कि वह इस मॉडल पर काफी वर्षों से काम कर रहे हैं, सन 2014 में इस मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया गया था। अब यह मॉडल 90% कंप्लीट हो चुका है बहुत जल्द हम इसकी टेस्टिंग शुरू कर देंगे। इस काम को करने में उनका साथ IIT Bombay ने भी दिया है।
कब होगा BharatGPT लॉन्च: Bharat GPT launch date in India
जैसा कि हमने आपको बताया कि Bharat GPT 90% कंप्लीट हो चुका है, बहुत जल्द इसकी टेस्टिंग करनी शुरू कर दी जाएगी पर अभी भी यह पूरी तरह से कंप्लीट नहीं है और यही कारण है कि अभी तक ऑफीशियली इसकी कोई भी लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। हम आपको बता दें कि Bharat GPT पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है।
अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले साल के अंत तक भारत GPT इंटरनेट पर लाइव कर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल दुनिया का हर व्यक्ति बड़ी आसानी से कर पाएगा। क्या आपको पता है कि भारत GPT बहुत ही सिंपल बनाया जा रहा है ताकि देश का हर आदमी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके।
Bharat GPT के आने के बाद लोगों का मानना होगा कि यह ChatGPT की भी छुट्टी कर सकता है क्योंकि ChatGPT में जो फीचर्स नहीं है, वह फीचर्स Bharat GPT में आने की संभावना है। यह AI का जमाना है और आज दुनिया AI की तरफ मोड़ ले रही है, भारत GPT AI मॉडल में एक नया अविष्कार साबित होगा।
आशा करते हैं कि यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा, इस लेख के माध्यम से हमने आपको AI टूल Bharat GPT के बारे में बताने की कोशिश की है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस टूल पर अभी भी काम जारी है, अभी तक इसकी ऑफीशियली लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की गई है जैसे ही इसमें कोई भी अपडेट आता है, हम आप तक सबसे पहले वह जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आप Bharat GPT से संबंधित या फिर इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो बेझिझक कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।
Also Read – Subhashree Sahu MMS: वीडियो ने किया इंटरनेट पर बवाल, हुईं मशहूर
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !