Sora AI Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज आप AI की मदद से क्या कुछ नहीं कर सकते, पूरी दुनिया AI यानी Artificial Intelligence की तरफ मोड़ लेती जा रही है। आप AI की मदद से बड़े से बड़े काम को चंद पलों में कर सकते हैं और यही कारण है कि आज हर कोई AI की मदद से ही काम करने की कोशिश करता है।
AI की मदद से आप वीडियो बना सकते हैं, AI की मदद से आप किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं, AI की मदद से आप अपनी गाड़ी तक चला सकते हैं। जी हां दोस्तों AI वह सब कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है।
OpenAI ने अभी SoraAI के नाम से एक AI टूल के बारे में जानकरी दी है, यह टूल दावा करता है कि किसी भी तरीके के टेक्स्ट को सिर्फ 60 सेकंड में वीडियो में तब्दील कर सकता है।
https://t.co/P26vJHlw06 pic.twitter.com/AW9TfYBu3b
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
क्या है Sora AI?
Sora AI Kya Hai: दोस्तों हम सब ने ChatGPT का इस्तेमाल तो किया ही है, ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने एक और आर्टिफिशियल AI टूल को लांच करने की बात कही है और उसका ही नाम Sora AI रखा गया है, Sora AI से आप किसी भी टेक्स्ट को बहुत ही कम समय में यानी की 60 सेकंड से भी कम समय में वीडियो में तब्दील कर सकते हैं।
इस टूल की मदद से आप सिर्फ Prompt के आधार पर ही वीडियो को जनरेट कर सकते हैं। Text से वीडियो को तब्दील करने के लिए पहले से ही काफी सारे AI टूल मौजूद है पर Sora AI टूल की खासियत यह है कि इसके लिए आपको किसी भी फोटो या क्लिप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ और सिर्फ Prompt के आधार पर ही आप वीडियो को जनरेट कर सकते हैं।
here is sora, our video generation model:https://t.co/CDr4DdCrh1
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
today we are starting red-teaming and offering access to a limited number of creators.@_tim_brooks @billpeeb @model_mechanic are really incredible; amazing work by them and the team.
remarkable moment.
हम आपको बता दें कि इस टूल की मदद से जनरेट किया जाने वाला वीडियो फुल HD Quality का होगा और यह सुविधा अभी तक बाकी AI टूल्स में उपलब्ध नहीं है। यह टूल 1 मिनट तक के वीडियो को Prompt से बनकर तैयार कर सकता है।
Also Know About People Also Search For– Google’s New Feature
Open AI के CEO, Sam Altman ने दी पूरी जानकारी: Sora AI Kya Hai
Sora AI Kya Hai: दोस्तों हम आपको बता दें कि इस टूल के बारे में ऑफीशियली जानकारी Open AI के CEO Sam Altman द्वारा दी गई है। Sam Altman ने ट्विटर पर इस इस टूल के जरिए बनाया गया वीडियो भी शेयर किया है, इस वीडियो को बनाए जाने के लिए उन्होंने जो टूल को टेक्स्ट दिया था उस टेक्स्ट को भी शेयर किया है जो है ‘A bicycle race on ocean with different animals as athletes riding the bicycles with drone camera view’
https://t.co/qbj02M4ng8 pic.twitter.com/EvngqF2ZIX
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
आम यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह टूल उपलब्ध: Sora AI Tool
दोस्तों हम आपको बता दें कि अभी फिलहाल में यह टूल आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है और ना ही इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफीशियली जानकारी दी गई है, कंपनी के CEO, Sam Altman द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर SoraAI Tool के जरिए बनाये गए वीडियो ही शेयर किये गए है।
हालांकि हम आपको बता दें की वीडियो के नीचे आए कमेंट पर उन्होंने कई सारे कॉमेंट्स पर रिप्लाई भी किया है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की बहुत जल्दी टूल लॉन्च कर दिया जाएगा।
Open AI के CEO, Sam Altman ने Comments के जवाब में बनाये Sora AI से कुछ लाजवाब Videos
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की क्या SoraAI मेरे द्वारा दिए गए Text को वीडियो में तब्दील कर सकता है अगर हाँ तो Text है “A half duck half dragon flies through a beautiful sunset with a hamster dressed in adventure gear on its back” जिसके जवाब में Sam Altman ने इस text से बनाया गया video सोशल मीडिया पर साझा किया, जो ये रहा;
here is a better one: https://t.co/WJQCMEH9QG pic.twitter.com/oymtmHVmZN
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
Also Read – AI Videos Kaise Banaye: अभी फ्री में बना सकते हैं बाद में पैसे लगेंगे
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !