3 Professional Photo Editing Websites: फोटो को कर सकते हैं आसानी से एडिट

Professional Photo Editing Websites

Professional Photo Editing Websites: आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में हर कोई अपनी फोटो को अच्छी तरह से एडिट करना चाहता है। हर कोई चाहता है कि उसकी फोटो काफी ज्यादा अच्छी लगे और इसके लिए हम हर रोज किसी न किसी अच्छी वेबसाइट या कोई अच्छे AI Tool को खोजते रहते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग वेबसाइट लेकर आए हैं, जिसे जरिए आप बिल्कुल फ्री में अपनी फोटो को काफी अच्छी तरीके से एडिट कर सकते हैं और उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Free Professional Photo Editing Websites

आज के इस लेख (Professional Photo Editing Websites) में हम आप सबको जो वेबसाइट बताने वाले हैं, इन वेबसाइट की मदद से आप अपनी फोटो को बिल्कुल उस तरीके से एडिट कर सकते हैं जैसा आप करना चाहते हैं। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आखिर वह कौन सी वेबसाइट है, जहां पर आप बड़ी आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

1- MagicEraser.io (Free Professional Photo Editing Websites)

Professional Photo Editing Websites: MagicEraser.io एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग वेबसाइट है, जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। अगर आप अपनी फोटो में से किसी प्रोडक्ट को हटाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर उपलब्ध Eraser Tool के ऑप्शन से आप बड़ी आसानी से उसको इरेज़ कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया यह टूल बिल्कुल फ्री है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर magiceraser.io सर्च करना है। सर्च करने के बाद टॉप पर दिख रही है वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है तथा वेबसाइट पर जाकर आप जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं, उस फोटो को अपलोड करना है और वहां पर उपलब्ध पेंसिल टूल का इस्तेमाल करके आप किसी भी इमेज से कोई भी प्रोडक्ट को इरेज़ कर सकते हैं। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सरल है।

Professional Photo Editing Websites
Professional Photo Editing Websites

2- Palette.fm (Free Professional Photo Editing Websites)

Professional Photo Editing Websites: फोटो एडिटिंग के लिए सबसे बेहतरीन दूसरी वेबसाइट है palette.fm, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कलर भर सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आपके पास कोई पुरानी तस्वीर है, जिसको आप रंगीन बनाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस वेबसाइट द्वारा फोटो को रंगीन किया जा सकता है और जो भी कलर उसमें डाला जाएगा, वह एकदम रियलिस्टिक लगेगा।

हम आपको बता दें कि यह एक AI वेबसाइट है, जो कि आजकल काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुफ्त है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर जाकर वेबसाइट को सर्च करना है, उसके बाद इस वेबसाइट पर अपने फोन नंबर या G mail ID से साइन अप करके, आप इसमें अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। एडिट करने के कुछ ही सेकंड में आपकी वेरंगीन फोटो को यह रंगीन बना देगा, जिसको आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

3- Clipdrop.co/relight (Free Professional Photo Editing Websites)

Professional Photo Editing Websites: अगर आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, उसमें एक्स्ट्रा लाइट्स डालना चाहते हैं, तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वेबसाइट भी एक AI बेस्ड वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में किसी भी एंगल से एक्स्ट्रा लाइट को डाल सकते हैं।

इस वेबसाइट के इस्तेमाल से आप किसी भी फोटो में दिख रहे डार्क ब्लैक कलर को लाइट कर सकते हैं। यह वेबसाइट भी पूरी तरह से फ्री है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल पर इस वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं तथा वेबसाइट में जाकर आप अपनी फोटो को फ्री में एडिट करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। हालांकि यह एक AI Based वेबसाइट है, पर इस वेबसाइट से एडिट की गई फोटो आपको पूरी तरह से नेचुरल लगेगी।

आशा करते हैं कि इस लेख (Professional Photo Editing Websites) में हमारे द्वारा बताई गई तीन प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग वेबसाइट आपके काफी काम आएगी। अगर आप लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि इसके जरिए उनकी भी मदद की जा सके। लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *