5 Best Learning Apps For Kids: दोस्तों आज के समय टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में सभी बच्चों को फोन टैबलेट और लैपटॉप जैसे चीजों में ज्यादा रुचि रहती है। जिसके चलते बच्चे अपनी पढ़ाई में कम ध्यान और इन सभी चीजों में ज्यादा ध्यान देते हैं और इन सब चीजों की वजह से उनके पैरेंट्स से भी काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके के लिए ऐसे 5 Best Learning Apps For Kids लाए हैं। जिनकी सहायता से आप अपने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ा भी सकते हैं।
जिन पेरेंट्स के बच्चे फोन चलाने और देखने में ज्यादा रुचि रखते हैं यह लेख उनके लिए होने वाला है क्योंकि इन सभी ऐप के माध्यम से आप अपने बच्चों को भी पढ़ सकते हो, तो यदि आप भी जानना चाहते हो कि कौन से हैं वह 5 Best Learning Apps For Kids तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
5 Best Learning Apps For Kids:
दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको 5 Best Learning Apps For Kids के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी सहायता से आप अपने बच्चों को वीडियो ऑडियो और पजल के माध्यम से Alphabet से लेकर हिंदी, मैथ, ड्राइंग के साथ-साथ और भी बहुत कुछ सीख सकते हो। इन अप की सहायता से बच्चे अक्षरों की पहचान से लेकर वर्ड का उच्चारण करना भी सीख सकते हैं तो आईए जानते हैं, कि कौन से हैं 5 Best Learning Apps For Kids जिनकी सहायता से आप भी अपने बच्चों को घर बैठे फोन टैबलेट या लैपटॉप की सहायता से खेल-खेल में पढ़ा सकते हो।
1. YouTube Kids:
5 Best Learning Apps for Kids: दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहले आता है यूट्यूब किड्स दोस्तों यूट्यूब किड्स एक ऐसा ऐप है, जो कि बच्चों की पढ़ाई को मध्य नजर रखते हुए ही बनाया गया है। इस ऐप से आप अपने बच्चों को स्टोरीज, प्रेयर, रायम्स गेमिंग और सांग्स, स्टडी मैटेरियल आदि जैसे सभी चीजों को सिखा सकते हो यह ऐप चलाने में बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक है। इस ऐप में बच्चे वीडियो चैनल और प्लेलिस्ट जैसे फ्यूचर को आसानी से समझ पाएंगे और उसे ऑपरेट भी कर पाएंगे। आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप को अभी तक 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड करके इसका उपयोग कर रहे हैं।
2. Coloring games for kids:
दोस्तों Coloring games for kids को 2 साल से 6 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है। यह ऐप पूर्ण रूप से बच्चों की एजुकेशन और बच्चों में क्रिएटिविटी लाने के लिए बहुत ज्यादा हेल्प करता है। यह एक गेमिंग ऐप है। जिसमें की 80 से ज्यादा एनीमेशन कलरिंग पेज दिए गए हैं। जिसमें बच्चे कलर भरकर बहुत कुछ सीख सकते हैं इस ऐप को आप ऑफलाइन माध्यम से भी चला सकते हैं इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और इस ऐप की रेटिंग 4.7 है। और इस ऐप को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर कर यूज किया है।
3. Math Kids:
5 Best Learning Apps for Kids: दोस्तों यह है बच्चों की पढ़ाई के लिए एक सबसे अच्छा ऐप माना जाता है। जिसमें बच्चे गेम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप बच्चों को काउंटिंग, सब्सट्रैक्शन, एडिशन और डिवाइड जैसी मैथ की कई चीज सिखा सकते हो। इसके अलावा इस ऐप से बच्चों के अंदर क्रिएटिविटी भी जागती है। इस ऐप से बच्चे आसानी से गिनती और संख्या की पहचान करना भी सीख जाएंगे। और आप खेल-खेल में ही बच्चों को मैथ्स में काफी ज्यादा होशियार बन सकते हो। इसके अलावा इस ऐप में पजल और क्विज जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
जिसके चलते बच्चे इस ऐप की तरफ काफी संख्या में अट्रेक्ट होते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी डाउनलोड करके इसका यूज आसानी से कर सकते हो। इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा यूजर यूज कर रहे हैं।
4. ABC Kids:
ABC Kids ऐप के नाम से ही पता लग रहा है, कि इस ऐप की सहायता से बच्चे ABC Alphabet और अंग्रेजी भाषा को आसानी से सीख सकते है। यह ऐप बच्चों के लिए बिल्कुल सिंपल और अट्रैक्टिव अप माना जाता है। इस ऐप में Alphabet की पहचान से लेकर Alphabets का मैच करने के लिए गेम होते हैं जिससे कि बच्चों को आसानी से अल्फाबेट्स का ज्ञान हो जाता है। यह ऐप आमतौर से Preschoolers और Kindergartners के बच्चों के लिए बना हुआ है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके इसका यूज कर सकते हो। इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं।
5. Khan Academy Kids:
5 Best Learning Apps for Kids: दोस्तों खान एकेडमी किड्स ऐप बेसिकली 2 साल से 8 साल के बच्चों के लिए एक एजुकेशनल ऐप है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस ऐप में 5000 से भी ज्यादा लेसन और एजुकेशनल गेम्स है। जिससे बच्चे आसानी से इस ऐप की तरफ एंट्रेक्ट होकर इंग्लिश, अल्फाबेट्स, मैथ और रीडिंग जैसी चीज गेम की सहायता से सीख सकते हैं यह ऐप आपको बिल्कुल फ्री में दिया जाता है। इस ऐप में आपको Preschool, Kindergarten, and early elementary के लिए काफ़ी अच्छी एजुकेशनल बुक्स है।
जिससे कि बच्चे शुरुआत में आसानी चीजे सीख सकते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका यूज कर सकते हो। इस ऐप को अभी तक 5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड करके इसका यूज कर रहे हैं।
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताए गए 5 Best Learning Apps For Kids की जानकारी आप लोगों को काफी अच्छी लगी होगी। अगर यह लेकर आपको अच्छा लगा है तो इस लेख को आप उन सभी पेरेंट्स के पास भेजे। जिनके बच्चे अभी 2 से 8 साल के हैं ताकि वह भी 5 Best Learning Apps For Kids के बारे में जान सके और इसका लाभ उठा पाए इस लेख से संबंधित आपके पास कोई क्वेरी है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। हम आपके क्वेश्चन का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। हमारी इस लेख 5 Best Learning Apps For Kids पर विजिट करने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद:
Also Read: 5 Best Language Learning Apps: इन 5 एप्स से सीखिए कोई भी भाषा फ्री मैं
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद