5 Best Language Learning Apps: इन 5 एप्स से सीखिए कोई भी भाषा फ्री मैं

5 Best Language Learning Apps

5 Best Language Learning Apps: दोस्तों आज के समय हर कोई विभिन्न विभिन्न प्रकार की भाषाओं को सीखने के लिए कई सारे प्रयास करते हैं और यह जरूरी इसलिए भी है क्योंकि अगर आप अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में जाते हैं या आपका दूसरे देश में कोई फ्रेंड्स या कलिंग रहता है तो आपको उनसे बात करने में काफी ज्यादा प्रॉब्लम होती है। I लेकिन दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके साथ विभिन्न विभिन्न प्रकार की भाषाओं को सीखने के लिए 5 ऐसे बेस्ट एप लेकर आए हैं।

जिनकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से कई प्रकार की भाषाओं को सीख सकते हैं और फिर उसके बाद उसको आसानी से बोलकर किसी से बात भीं कर सकते हो, तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कौन है वह 5 Best Language Learning Apps तो आप हमारे से लेख के अंत तक बने रहे।

5 Best Language Learning Apps:

5 Best Language Learning Apps: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके साथ जिन 5 Best Language Learning Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। उन सभी ऐप्स की मदद से आप आसानी से हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश और फ्रेंच जैसी कई प्रकार की भाषाओं को आसानी से सीख सकते हो। और यह सभी ऐप आपको फ्री मिलने वाले हैं कुछ एप्स ऐसे जिनका आप सब्सक्रिप्शन लेकर भी भाषा को सीख सकते हो। इन एप्स में आपको Intrective Lesson दिए जाते हैं जिन्हें आप आसानी से करके आप विभिन्न प्रकार की भाषाओं को आसानी से सीख सकते हो तो आईए जानते हैं उन 5 Best Language Learning Apps के बारे में संपूर्ण जानकारी।

  • Duolingo
  • Memrise
  • HelloTalk
  • Babbel
  • Talk New

1. Duolingo:

5 Best Language Learning Apps: हमारी इस लिस्ट में पहला ऐप है। Duolingo क्योंकि इसमें आप 40 प्रकार की अलग-अलग भाषाओं को आसानी से सीख सकते हो और यह ऐप बिल्कुल फ्री है। इस ऐप का इंटरफेस आपको बिल्कुल ही सिंपल और अट्रैक्टिव देखने को मिलता है। इस ऐप में भाषाओं को सीखने के लिए आपको एक सिंपल सा इंटरएक्टिव लेसन दिया जाता है। जिसकी सहायता से आप किसी भी भाषा को जीरो से सीख कर एक एक्सपर्ट बन सकते हो। इस ऐप में आप हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, डच, स्पेनिश और तुर्किश जैसी और भी न जाने कितनी भाषाओं को आसानी से ठीक करते हो।

Duolingo
Duolingo

अगर इस ऐप की पापुलैरिटी की बात की जाए तो इस ऐप की रेटिंग 4.7 की है और इस ऐप को अभी तक 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है। इस ऐप में आपको शब्दकोश और व्याकरण की भी सुविधा मिलती है।

2. Memrise:

5 Best Language Learning Apps: दोस्तों हमारे इस लिस्ट में दूसरा ऐप आता है Memrise, मेमराइज से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी भाषा को आसानी से सीख सकते हो। इस ऐप में आप जैसी भाषा को सीखना चाहते हो उस भाषा को सेलेक्ट करके आप अपने अनुसार लेवल को भी सेलेक्ट कर सकते हो जैसे कि Biginner, Intermidate या Advance लेवल को को सेलेक्ट कर कर आप जिस टाइम फ्री हैं। इस भाषा को सीखने के लिए वह आप टाइम सेट कर दे जिससे कि इस ऐप के द्वारा आपको रिमाइंडर भेज दिया जाएगा। इस ऐप में आपको भाषा को सीखने के लिए अलग-अलग Lesson दिए जाते हैं।

Memrise
Memrise

जिससे आप रिवीजन भी कर सकते हो। इसके अलावा इस ऐप में भाषा सीखने पर आप अगर सही जवाब देते हैं तो आपको इसमें पॉइंट्स भी मिलते हैं। इस ऐप में कई सारे ऐसे फीचर हैं जो आपको प्रीमियम वर्जन में मिलते हैं अगर आप भी इंग्लिश या किसी और लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

3. HelloTalk:

5 Best Language Learning Apps: अगर आप कोई भी भाषा सीखना चाहते हैं तो इसके लिए HelloTalk एक सबसे अच्छा ऐप माना जाता है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी भाषा को सीख सकते हो इस ऐप में आप जिस भी भाषा को सीखना चाहते हो उसे भाषा में आप उस भाषा को जानने वाले इंसान से भी बात कर सकते हो। इसके अलावा इस ऐप में आपको ऑडियो वीडियो और वॉइस मैसेज जैसी सुविधा भी मिलती है। जिससे कि आप किसी भी लैंग्वेज को आसानी से सीख सकते हो। इस ऐप की सहायता से आप जापानी, स्पेनिश, कोरियाई, इंग्लिश, और फ्रेंच जैसी विभिन्न प्रकार की भाषाओं को सीख सकते हैं।

HelloTalk
HelloTalk

इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप कि अगर डाउनलोड की बात की जाए तो इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों में अभी तक डाउनलोड कर रखा है।

4. Babbel:

Babbel ऐप की सहायता से आप 15 भाषाओं को आसानी से सीख सकते हो। इस ऐप में आपको फ्रेंच, स्पेनिश, रशियन, इंडोनेशियाई, तुर्की और इंग्लिश जैसी भाषाओं को आप आसानी सीख सकते हो इस ऐप में भाषा को सीखने के लिए आपको 10 से 15 मिनट इंटरेक्टिव लेसन दिया जाता है। जिससे आप आसानी से किसी भी भाषा को आसानी से सीख सकते हो। इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किसी भी भाषा को आसानी से सीख जाओगे। इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर ने डाउनलोड कर रखा है।

Babbel
Babbel

5. Talk New:

5 Best Language Learning Apps: अगर आप अपनी इंग्लिश को एकदम परफेक्ट बनाना चाहते हो तो आप Talk New ऐप का यूज जरूर करें। Talk New ऐप से आप आसानी से इंग्लिश फ्लूएंट बोलना सीख सकते हो। इस ऐप में आप इंग्लिश भाषा में अलग-अलग लोगों से चैट और वॉइस कॉल कर सकती हो जिससे कि आप लोगों के साथ इंटरेक्ट करोगे और आपकी इंग्लिश बोलने की स्किल में काफी ज्यादा सुधार होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप को 100k से ज्यादा यूजर ने डाउनलोड कर रखा है।

Talk New
Talk New

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा 5 Best Language Learning Apps की जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। अगर यह लेकर आपको पसंद आया है। तो इस लेख को आप अपने आसपास के सभी दोस्तों में भेजे या जो लोग इंग्लिश को सीखना चाहते हैं तो उनको जरूर भेजिएगा ताकि वह भी इन 5 Best Language Learning Apps के बारे में जान सके और अपनी इंग्लिश सहित अन्य सभी भाषाओं को अच्छे से सीख कर किसी से बात भी कर पाए।

अगर इस लेख से संबंधित आपके पास कोई क्वेश्चन है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। हम आपके क्वेश्चन का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। हमारे इस लेख 5 Best Language Learning Apps पर विजिट करने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *