Best 5 Web Series Of Ali Fazal: अभिनेताओं के बीच अपनी एक अलग जगह बनाने वाले, मिर्जापुर से सभी के दिलों में छाने वाले अली फजल को कौन नहीं जानता, आज की दुनिया में अली फजल को ज्यादातर लोग मिर्जापुर के गुड्डू भैया के नाम से जानते हैं, उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्हें मिर्जापुर के बाद लगातार कई फिल्मों में देखा गया, पर क्या आप जानते हैं की मिर्जापुर के अलावा उनकी कौन-कौन सी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज है, चलिए देखते हैं;
अली फजल यानी गुड्डू भैया ने अपने करियर की शुरुवात मिर्जापुर के वेब सीरीज के आने से बहुत पहले की थी। उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल और मन दोनों जीत लिया। ये उन अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं, जो किसी भी कठिन से कठिन भूमिका में खुद को बड़ी आसानी से सेट कर लेते हैं और यही कारण है की लोग उन्हें हर किरदार में देखना पसंद करते हैं।
Best 5 Web Series Of Ali Fazal
Best Web Series Of Ali Fazal: अगर आप भी मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी कि अली फजल के फैन है और उनकी वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको गुड्डू भैया की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के नाम बताए हैं, जिन्हें आप जरूर देखना चाहेंगे
Series/Movie Name | Platform |
Khufiya | Netflix |
Death on the Nile | Hulu |
Ray | Netflix |
Kandahar | Amazon prime video |
Victoria & Abdul | Netflix |
Khufia (Best Web Series Of Ali Fazal)
Best 5 Web Series Of Ali Fazal: नेटफ्लिक्स में पिछले साल रिलीज होने वाली वेब सीरीज खुफिया को हर किसी ने पसंद किया है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दमदार एक्टर हमें देखने को मिले हैं। इस वेब सीरीज में अली फजल आपको अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे तथा उनके साथ तब्बू और वामिका जैसे कलाकारों को भी देखने को मिला है। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित की गई इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म की कहानी अपने सभी दर्शकों को खुद से जोड़े रखती है।
Death On The Nile (Best Web Series Of Ali Fazal)
🎬 Murder on the Orient Express (2017)
— ☻ (@silly____sally) March 20, 2024
Film adaptasi dari novel Agatha Christie yang pertama aku tonton, definitely my favorite of all time! Jatuh cinta banget sama tengil dan jeniusnya si karakter Hercules Poirot. I've seen movies with plot twist tp ini paling suka endingnya! pic.twitter.com/3758eEvPCO
गुड्डू भैया यानी अली फजल की यह यह वेब सीरीज 2022 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है तथा इसमें हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी देखने को मिले हैं। यह एक मिस्ट्री और क्राईम ड्रामा वेब सीरीज है जिसे IMDB पर 6.3 की रेटिंग मिली है। अगर आप क्राईम ड्रामा जैसी वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए, इसको आप Hullu एप के माध्यम से देख सकते हैं।
Ray (Best Web Series Of Ali Fazal)
सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई यह कहानी वेब सीरीज के रूप में 2021 में रिलीज की गई थी। इसमें आपको एक बहुत ही बेहतरीन लेखन शैली के माध्यम से अदभुद कहानी को प्रस्तुत किया गया है। इस वेब सीरीज में अली फजल ने अहम किरदार निभाकर चार चांद लगा दिए हैं। यह वेब सीरीज आप किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी आसान तरीके से देख सकते हैं।
Kandahar (Best Web Series Of Ali Fazal)
रिक रोमन द्वारा निर्देशित की गई इस वेब सीरीज में आपको अली फजल एक अलग ही रोल निभाते हुए नजर आएंगे। अगर आप गुड्डू भैया यानी अली फजल के फैन है, तो इस वेब सीरीज में आप उनका एक दूसरा लुक देख सकते हैं जो की एक बेहतरीन कहानी के साथ आपको दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस वेब सीरीज को काफी अच्छी तरीके से निर्देशित किया गया है। आप इसके डायलॉग और एक्शंस को लंबे समय तक याद रखेंगे।
Victoria and Abdul (Best Web Series Of Ali Fazal)
Stephen Frears द्वारा बहुत ही अलग अंदाज में इस कहानी को पेश किया गया है। विक्टोरिया और अब्दुल की इस कहानी में अली फजल ने अपने दमदार किरदार से जान डाल दी है। यह एक प्रेम कहानी है जो आपको हसाएगी, रुलाएगी और इतिहास में झांकने का मौका भी देगी। यह वेब सीरीज 2017 में रिलीज हुई थी जैसे आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली है, वहीं अगर हम इसके दूसरे प्लेटफार्म रेटिंग की बात करें तो Rotten Tomatoes ने इसे 66% की रेटिंग दी है।
आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको गुड्डू भैया यानी की अली फजल की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिली होगी। लेख अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट में अपना फीडबैक शेयर अवश्य करें, लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Also Read- Raashii Khanna Daily Routine: दिल है बच्चा तभी दिखती हैं हुश्न की परी
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !