Mother Name In Documents: माँ का नाम नहीं तो कागज़ सरकारी नहीं

Mother Name In Documents

Mother Name In Documents: डॉक्यूमेंट में नाम पता को लेकर भारत सरकार ने कई सारे नियम जारी किए हैं, जिनमें से हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने अपने सभी डाक्यूमेंट्स पर मां का नाम शामिल करने को लेकर बड़े फैसले लिए हैं, जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने भी मंजूरी दी है। दिल्ली हाई कोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट की डिग्री सर्टिफिकेट पर पिता के साथ मां का नाम शामिल होना भी अनिवार्य होगा।

Mother Name In Documents

Mother Name In Documents: हर साल मई के महीने में हम सब मातृ दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, पर इस वर्ष 2024 में मदर्स डे को मार्च से ही सेलिब्रेट किया जाने लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट में हाल ही में एक फैसला सुनाया गया है, जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट में मां का नाम होना अनिवार्य कर दिया है, वहीं पर दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार ने भी सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स में बच्चों के नाम के बाद माता का नाम और फिर पिता का नाम का होना जरूरी बताया है।

सोमवार को ही कैबिनेट मीटिंग में महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल की मार्कशीट सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड में मां का नाम रखना अनिवार्य कर दिया है, जिसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी मंजूरी दी है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Mother Name In Documents: महाराष्ट्र में जो भी बच्चे 1 मई 2014 के बाद जन्मे हैं उन्हें अपने सभी डाक्यूमेंट्स में पहले अपना नाम, फिर अपनी मां का नाम, फिर अपने पिता का नाम लिखना होगा, वहीं पर विवाहित महिलाओं में महिला के नाम के बाद उसके पति का पहला नाम और सरनेम लिखा जायेगा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक लॉ स्टूडेंट की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और डिग्रियों पर जहां पिता का नाम होता है वहां माता का नाम भी होना चाहिए। जिस तरह एक बच्चे को जन्म देने में मां और बाप दोनों की भूमिका होती है, उस तरह से एक बच्चे पर मां और आप दोनों का हक होता है। माता को भी उसी समान दर्जे का सम्मान मिलना चाहिए जो पिता को मिलता है। इसमें बहस करने की कोई जरूरत नहीं है, यह माताओं का हक है।

Mother Name In Documents: इस अपडेट की सूचना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है तथा साथ ही में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने अपने नाम के पीछे अपनी माता का नाम और पिता का नाम लिखकर, नेम प्लेट वाली फोटो भी साझा की है।

1 मई 2024 से होगा नियम लागू: Mother Name In Documents

Mother Name In Documents: सभी डाक्यूमेंट्स पर नाम को लेकर जो नियम लाया गया है वह 1 मई 2024 से लागू किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि जो भी बच्चे 1 मई या उसके बाद जन्म लेने वाले हैं उनके स्कूल, परीक्षा प्रमाण पत्र, पे स्लिप, रेवेन्यू डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड और भी सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स में सबसे पहले अपना नाम, फिर उनकी मां का नाम, फिर पिता का नाम, इसी फॉर्मेट में लिखवाना होगा।

Mother Name In Documents: सरकार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मानना है कि यह नियम महिलाओं को एक महत्वपूर्ण भूमिका तथा बराबर का दर्जा और अलग पहचान देने की दिशा में उठाया गया कदम है। सरकारी डाक्यूमेंट्स में पहले पिता का नाम प्राथमिक तौर पर लिखा जाता रहा है तो अब माता का नाम भी लिखा जाना चाहिए।

डिग्री में मां का नाम होने पर कोर्ट पहुंची छात्रा

Mother Name In Documents: सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स में माता का नाम होना अनिवार्य है, कोर्ट द्वारा यह फैसला एक छात्र की याचिका के दौरान लिया गया। दरअसल दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही है छात्र ने जब अपनी लॉ डिग्री प्राप्त की, तो उस पर मां का नाम ना लिखा होने पर वह दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंची।

याचिका का नाम रितिका प्रसाद है जो लॉ ग्रेजुएट हैं, उन्होंने कहा कि 5 साल की BA LLB करने के बाद जब डिग्री उन्हें प्राप्त हुई तो उस पर केवल उनके पिता का नाम लिखा था, मां का नाम नहीं था जबकि डिग्री पर मां और पिता दोनों का नाम होना चाहिए जिसको लेकर कोर्ट ने मंजूरी दी और कहा कि अवश्य, सभी डाक्यूमेंट्स पर मां का नाम भी होना चाहिए।

Mother Name In Documents Compulsory
Mother Name In Documents Compulsory

Mother Name In Documents: कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, घर की माता को भी उतना ही हक मिलना चाहिए जितना की एक पिता को मिलता है और तभी उन्होंने सभी सरकारी डाक्यूमेंट्स में मां का नाम होना भी जरूरी बताया है। याद का को अपना फैसला देते हुए उन्होंने यूनिवर्सिटी को 15 दिन के अंदर मां के नाम के साथ दूसरा सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया

दोस्तों आपको क्या लगता है सभी डाक्यूमेंट्स में पिता के साथ मां का नाम होना चाहिए या नहीं, हमारे अनुसार माता का भी उतना ही हक बनता है जितना की एक पिता का, माता को भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना की एक पिता को मिलता है। अगर आप इस लेख से संबंधित कुछ और भी जानकारी चाहते हैं या आप अपना फीडबैक शेयर करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कर सकते हैं, लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *