Aadhaar Card Free Correction Before March: हम सब जानते हैं कि वित्तीय वर्ष एक महीने में समाप्त होने वाला है, ऐसे में कई लोगों के मन में यह डर उत्पन्न हो जाता है कि कौन-कौन सी नई योजनाएं तथा नियम बनने वाले हैं। सबसे ज्यादा निवेशकों और जमा कर्ताओं के मन में यह समस्याएं, समय सीमाएं से संबंधित होती हैं कि आखिरकार कौन से काम के लिए कौन सी समय सीमा समाप्त होने को होगी।
Aadhaar Card Free Correction: सबसे ज्यादा समस्या आम इंसान को ही आती है कि आधार कार्ड जैसी सबसे जरूरी कागजात में अगर कोई त्रुटि हुई है तो उसे कब तक सही कर सकते हैं, जी हां दोस्तों आधार कार्ड में करेक्शन तथा आयकर छूट के लिए निवेश, SBI और IDBI बैंक द्वारा दी जाने वाली विशेष जमा योजना पर लगने वाले टैक्स में छूट से संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।
पांच प्रमुख समय-सीमाएं, जिनके बारे में आपको होनी चाहिए जानकारी
Aadhaar Card Free Correction Before March
Aadhaar Card Free Correction: आज के समय में ज्यादातर लोगों के आधार कार्ड में कोई ना कोई त्रुटि हो ही जाती है, अगर आपके भी आधार कार्ड में कोई ऐसी त्रुटि है जिसको आप सही करना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप इसे 14 मार्च से पहले ही अपडेट कर लें ताकि आपसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लगे। अगर आप 14 मार्च के बाद कुछ करेक्शन करते हैं तो आपसे शुल्क लिया जाएगा।
14 मार्च से पहले आप बिना कोई शुल्क दिए अपने आधार कार्ड में अपना नाम पता या मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
अगर आप अभी इसमें कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
SBI Special fixed Deposit Scheme
क्या आपका भी खाता SBI बैंक में है, अगर है तो यह जानना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है कि 2023 में 12 अप्रैल को 7.10% के ब्याज दर पर 400 दिनों की विशिष्ट अवधि योजना शुरू की गई थी जिसे अमृत कलश योजना भी कहा जाता है, हम आपको बता दें कि यह योजना 31 मार्च 2024 तक ही बेहतर रहेगी।
SBI Home Loan Rate
दोस्तों क्या आपको पता है कि भारतीय स्टेट बैंक होम लोन रेट में बदलाव ला रही है, भारतीय स्टेट बैंक ने इंटरेस्ट रेट के लिए एक Campaign जारी किया है जो की 31 मार्च 2024 तक की वैध रहेगा।
इस साल मिलने वाले डिस्काउंट रेट के बारे में 1 जनवरी को बताया गया था, और होम लोन लेने वाले को 65 से 75% ज्यादा छूट दी गई हालांकि किन्हीं मामलों में कोई भी छूट नहीं दी गई है।
Special FD by IDBI Bank
आपने FD के बारे में तो अवश्य सुना होगा, पर क्या आपको पता है कि IDBI बैंक में FD कराने के कुछ फायदे भी हैं जो IDBI बैंक ने इस साल बताए हैं। जी हां दोस्तों अगर आप IDBI बैंक में FD कराते हैं तो एक सामान्य डिपोजिटर को 7.05 से लेकर 7.25% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा। अगर आप Senior Citizen तो आपको 7.55 से लेकर 7.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा।
बैंक द्वारा इस तरह की स्पेशल FD कराने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है, जो की 31 मार्च 2024 है।
आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको सही जानकारी मिल सकी होगी, अगर आप भी ऐसी ही कुछ समस्याओं से परेशान है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी बात रख सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।
Also Read – Wellhealthorganic Buffalo Milk Tag जानें इसके फायदे और नुकसान
Also Read- Shark Peyush Bansal Net Worth, Car Collection 2024: सम्पूर्ण जानकारी
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !