Shark Aman Gupta Net Worth, Age, Wife, Car Collection, 2024: सम्पूर्ण जानकारी

Aman Gupta Net Worth

Shark Aman Gupta Net Worth: जब से भारत में Shark Tank India Show शुरू हुआ है तब से हर किसी की रुचि Shark Tank Show में दिखने वाले Judges की कमाई पर है। आखिरकार इन जज की कितनी कमाई होगी। आज हम बात करने जा रहे हैं Shark Tank India Show के मशहूर जज Aman Gupta Net Worth के बारे में।

भारत की मशहूर कंपनी Boat के फाउंडर Aman Gupta आज किसी भी Introduction के मोहताज नहीं है। आज इनका नाम बड़े-बड़े उद्योगपति के नाम में शामिल होता है। उनकी कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट देश-विदेश में लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और यही कारण है कि आज Aman Gupta Net Worth 93 Million Dollars है। अगर हम भारतीय करेंसी में इसको देखें तो लगभग 700 करोड रुपए।

कौन है अमन गुप्ता? Shark Aman Gupta

Shark Tank India Show में सबके पसंदीदा जज अमन गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड कंपनी Boat के Co-Founder और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं। जी हां दोस्तों अमन गुप्ता ने साल 2015 में अपनी कंपनी Boat की शुरुवात की थी। यह कंपनी हेडफोन, एयरफोन, ट्रेवल चार्जर के साथ-साथ और भी कई सारी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है। इस कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स लोगों को काफी पसंद आते हैं।

4 मार्च 1982 को दिल्ली में जन्म लेने वाले अमन गुप्ता आज 42 वर्ष के हो चुके हैं। अमन गुप्ता भी एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते हैं। इन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया और उसके बाद Boat कंपनी की शुरुआत की। आज यह कंपनी 2200 करोड रुपए का टर्नओवर करती है।

NameAman Gupta
ProfessionBoat Founder, Investor  
CompanyBoat (Electronic Company)
DesignationCo-Founder and CMO
Currently Known forShark Tank India Judge
Date of Birth4th March 1982
Aman Gupta Age42 years (as of 2024)
NationalityIndian
Birth PlaceDelhi
Current Living PlaceMumbai, Maharashtra
ReligionHindu
Aman Gupta MotherJyoti Kochar Gupta
Aman Gupta FatherNeeraj Gupta
Marital StatusMarried
Aman Gupta WifePriya Dagar
ChildrenTwo daughters
Aman Gupta Height172 Approx.
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Aman Gupta Net Worth93 Million Dollars

Aman Gupta Net Worth 2024

Shark Aman Gupta Net Worth: जैसा कि हमने आपको बताया कि Aman Gupta Net Worth 93 मिलियन डॉलर है। उनकी कमाई के कई जरिए हैं, जिनमें से उनकी कमाई का प्राथमिक स्रोत है उनकी कंपनी Boat, जिसके वह Co-Founder तथा की Marketing Head हैं। उनकी इस कंपनी के अलावा वह एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी तथा Shark Tank India Show के जाने-माने जज है।

Shark Tank India Show में आए एंटरप्रेन्योर्स के कई कंपनी में इन्होंने इन्वेस्ट किया हुआ है। आज के समय में इन्होंने 15 से ज्यादा कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है जिसमें से शिपकार्ट, बामर और 10 क्लब सहित कई सारी बड़ी कंपनियां हैं।

Shark Aman Gupta की कमाई: Shark Aman Gupta Net Worth

Shark Aman Gupta Net Worth: मन गुप्ता की कंपनी के प्रोडक्ट से लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन उनकी कमाई बढ़ती जा रही है। कंपनी हर साल तेजी से ग्रो कर रही है। अगर हम साल 2017 की बात करें तो कंपनी का सेल मात्र 27 करोड़ था जबकि साल 2018 में यह बढ़कर 108 करोड़ हो गया।

साल 2020 में अमन गुप्ता की कंपनी Boat का सेल 500 करोड़ था जो कि अभी साल 2023 में आकर 3377 करोड़ हो गया। अमन गुप्ता की कंपनी Boat की सेल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी यह कंपनी कितनी तेजी से ग्रो कर रही है जिससे उनकी कमाई भी दिन दोगनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है।

Aman Gupta Net Worth
Aman Gupta Net Worth

Aman Gupta Car Collection: Shark Aman Gupta Net Worth

Shark Aman Gupta Net Worth: दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अमन गुप्ता ने कई सारी लग्जरी कार्स को खरीद रखा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया भी था कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है और यही कारण है कि उनके पास इस समय 2 लग्जरी गाडियां हैं जिनमें से एक है BMW 7 Series और दूसरी है BMW XI

1- BMW 7 Series

अगर बात लग्जरी गाड़ियों की हो तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है BMW, अमन गुप्ता के पास भी BMW 7 Series गाड़ी है। इस लग्जरी गाड़ी में चार लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं तथा इस सीरीज में 5 वेरिएंट मौजूद हैं जिसमें से अमन गुप्ता के पास BMW 7 Series की 7 Series 740Li M Sports Edition गाड़ी है। जिसकी कीमत आज के समय में भारत में लगभग 1.45 करोड रुपए है।

2- BMW X1

अमन गुप्ता के पास दूसरी गाड़ी BMW X1 है जो की जोकि टॉप लग्जरी गाड़ियों में से एक है। भारत में इस गाड़ी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि भारत की सड़कों के लिए यह गाड़ी सबसे ज्यादा फिट बैठती है। अगर हम इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाड़ी की कीमत लगभग 39 लाख से लेकर 44 लाख रुपए के बीच है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह गाड़ी 14 से लेकर 19 तक का माइलेज देती है।

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बोर्ड कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता के पास अभी तक सिर्फ यही दो गाड़ियां पाई गई हैं।

आशा करते हैं कि लेख आपको पसंद आया होगा इसलिए के माध्यम से हमने आपको अमन गुप्ता के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध है। अगर आप अमन गुप्ता को पसंद करते हैं या फिर अमन गुप्ता से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप इस लेख के नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *