Shark Namita Thapar Net Worth, Age 2024: संभाला खानदानी कारोबार

Namita Thapar Net Worth

Shark Namita Thapar Net Worth: नमस्कार दोस्तों क्या आप Shark Tank India देखते हैं और अगर आप देखते हैं तो आपने Namita Thapar का नाम तो सुना ही होगा, जी हां दोस्तों फार्मास्यूटिकल कंपनी को संभालने वाली, करोड़ों की मालकिन Namita Thapar आज किसी भी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Shark Namita Thapar के पास कितने करोड रुपए की संपत्ति है या उनकी कंपनी ने कितने करोड़ का टर्नओवर किया है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको Shark Namita Thapar के बारे में सब कुछ गहराई से बताने जा रहे हैं।

अगर आपकी रुचि सिर्फ Namita Thapar Net Worth को जानने में है तो हम आपको बता दें कि नमिता ठाकुर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए है।

कौन है नमिता थापर?

Shark Namita Thapar अपनी कंपनी Emcure Pharmaceuticals Limited की CEO हैं। इस समय नमिता Shark Tank India में काफी ज्यादा मशहूर हो चुकी हैं, हम आपको बता दें कि वह Shark Tank India के एक एपिसोड का 7 लख रुपए चार्ज करती हैं, उन्होंने Season 1 और Season 2 में 20 से ज्यादा कंपनियों में इन्वेस्ट किया है, एक इंटरव्यू के दौरान नमिता ने कहा था कि वह अब तक 10 से 15 करोड रुपए तक इन्वेस्ट कर चुकी हैं।

बिजनेस की दुनिया में Namita Thapar ने बहुत जल्द, बहुत बड़ा नाम हासिल कर लिया है।

Shark Namita Thapar Net Worth In 2024

दोस्तों 2023 में Namita Thapar की कुल नेटवर्थ 600 करोड रुपए बताई गई थी और आज 2024 में उनकी नेटवर्थ में काफी बढ़ोतरी हुई है। 2024 में Namita Thapar Net Worth लगभग 700 से 800 करोड रुपए बताई जा रही है। Namita Thapar की आमदनी का जरिया उनकी कंपनी Emcure Pharmaceuticals Limited में उनकी CEO की पोजीशन है।

हम आपको बता दें कि उन्होंने Shark Tank India के Season 1और 2 के चलते काफी सारे बिजनेस में इन्वेस्ट किया जिससे उनकी नेटवर्थ में काफी बढ़ोतरी भी हुई है।

Namita Thapar Net Worth
Namita Thapar Net Worth

नमिता थापर के बारे में संपूर्ण जानकारी (Namita Thapar Age, Husband, Biography)

Namita Thapar Net Worth and Biograpgy: 21 मार्च 1977 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में जन्मे नमिता थापर को आज किसी के भी परिचय की जरूरत नहीं है। एक गुजराती परिवार में जन्म लेकर नमिता ने पुणे में ही अपना बचपन गुजारा। इनका परिवार शुरू से ही व्यवसायी परिवार रहा है। Namita Thapar के पिता सतीश मेहता एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है और वह ही Emcure Pharmaceuticals के संस्थापक हैं जिसकी आज के समय में Namita Thapar, CEO हैं। Namita Thapar के छोटे भाई का नाम सुमित मेहता है जो आज के समय में Emcure Pharmaceuticals के अध्यक्ष हैं।

Namita का कहना है कि वह हमेशा से ही एक बिजनेस वूमेन बनना चाहती थी और इसी वजह से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई USA में करने का निर्णय लिया। USA में उन्होंने अपनी MBA की डिग्री हासिल की और फिर उसके बाद भारत वापस आकर अपने पिताजी की कंपनी Emcure Pharmaceuticals में हिस्सेदारी ली।

जैसा कि हमने आपको बताया कि नमिता थापर का जन्म 1977 में हुआ था और आज के समय में उनकी उम्र 47 साल हो चुकी है। उनके पति का नाम है विकास थापर है जो की एक बिजनेसमैन है। नमिता अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन है जिसके कारण उन्होंने अपने दोनों बेटे का नाम जय और वीरू थापर रखा।

Namita Thapar Companies and Namita Thapar Net Worth

Namita Thapar Net Worth and Companies: आज के समय में Namita Thapar एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन के साथ-साथ एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर भी है पर क्या आपको पता है कि उनकी एक से ज्यादा कंपनियां हैं, जिनमें से एक को तो हर कोई जानता है जिसका नाम है Emcure Pharmaceuticals जो कि उनका पारिवारिक व्यवसाय है।

उनकी दूसरी कंपनी, जिसकी स्थापना उन्होंने की है और वह है इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड। एक इंटरव्यू के दौरान नमिता थापर ने कहा था कि उनकी इस कंपनी का उद्देश्य है 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को उद्यमिता कौशल प्रदान करके युवा उद्यमिता को बढ़ावा देना।

आज के समय में इस कंपनी की कई शाखाएं खुल चुकी है जिनमें से कुछ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में चल रहीं हैं।

Namita Thapar In Shark Tank India
Namita Thapar In Shark Tank India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *