Anjali Arora Viral Video: सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Anjali Arora Viral Video

Anjali Arora Viral Video: आज के समय में Anjali Arora को कौन नहीं जानता है। इंटरनेट की दुनिया में, सोशल मीडिया के Celebrity, Anjali Arora आज किसी भी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है। जी हां दोस्तों यह वही लड़की है जो कच्चा बादाम पर डांस करने की वजह से काफी पॉप्युलर हो गई थी, आज यह करोड़ की मालकिन है, साथ ही साथ इन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं।

कुछ समय पहले ही अंजलि अरोड़ा को कंगना रनौत की रियलिटी शो लोकल में भी देखा गया था, वहां पर उन्हें देखकर लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया, उन्होंने उस लॉकअप शो में काफी अच्छा गेम खेला था तथा इससे उन्हें और भी लोकप्रियता हासिल हुई।

Anjali Arora Viral Video की पूरी सच्चाई

Anjali Arora Viral Video: दोस्तों अंजलि अरोड़ा की कहानी हर कोई जानता है कि कैसे उन्होंने कच्चा बादाम के गाने पर डांस वीडियो बनाया और इंटरनेट पर रातों-रात वायरल हो गई और फिर उसके बाद से लोग उनको भूल ही नहीं पा रहे हैं। हर दिन कोई ना कोई उनकी वीडियो वायरल होती ही रहती है, हाल फिलहाल में उनका एक प्राइवेट वीडियो भी लीक हो गया था जिसमें वह एक दूसरे इंसान के साथ दिखाई दे रही थीं, हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को बताया है कि उस वीडियो में दिख रही महिला वह नहीं है वह वीडियो उन्हें फसाने के लिए बनाया गया था।

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने डाला हुआ था और वह दावा कर रहे थे की वीडियो में देख रही महिला अंजलि अरोड़ा ही है लेकिन हम आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा के बयान के बाद उनका यह दावा पूर्ण रूप से गलत मान लिया गया।

Anjali Arora की सोशल मीडिया पर हुई Viral Videos

Anjali Arora Viral Video: Anjali Arora की प्राइवेट वीडियो पर अंजलि अरोड़ा द्वारा बयान देने पर यह साबित तो हो गया कि वह उनका प्राइवेट वीडियो नहीं है, वह वीडियो किसी ने एडिट कर के सोशल मीडिया पर उन्हें फसाने के लिए डाला है। पर हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर काफी सारे ऐसे वीडियो भी डाले हैं जो ट्रेंडिंग में रहे हैं।

आप उन वीडियो को नीचे देख सकते हैं जिनमें से कच्चा बादाम वाला वह वीडियो ऐसा था जिसकी वजह से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। आज के समय में उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है और वह एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।

https://youtu.be/T5F3YLqO5Vo?si=G4XXi-DBGK6IA-yI

Kacha Badam Viral Video Girl अंजलि अरोड़ा के बारे में संपूर्ण जानकारी

Anjali Arora Viral Video: मात्र 15 सेकंड के वीडियो के वायरल हो जाने की वजह से अंजलि अरोड़ा आज किस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं हम सब जानते हैं। अंजलि अरोड़ा इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा नाम बन चुकी है जो आज की जनरेशन को काफी ज्यादा पसंद है।

टिकटोक के समय में उन्होंने वायरल होने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी और आज का एक समय है, जब वह अपने सोशल मीडिया पर कुछ भी डालें तो वह वायरल हो जाता है, सच कहा है किसी ने की वक्त को बदलते वक्त नहीं लगता। साल 1999 में भारत के पंजाब राज्य में जन्म लेने वाली अंजलि अरोड़ा आज 25 वर्ष की हो चुकी है।

NameAnjali Arora
Date of Birth3 November 1999
Anjali Arora Age22 years
Birth PlacePunjab India
EducationUndergraduate (BBA)
SchoolDelhi Public School
CollegeDelhi University
Home TownDelhi, India
NationalityIndian
ReligionHindu
Zodiac SignScorpio
Figure34 – 25‌ – 35
Anjali Arora Height5 feet 8 inches
Anjali Arora Weight55 K.G
Anjali Arora Eye ColorBrown
Hair ColorBrown
ProfessionModel, actress
Marital StatusSingle
Father’s nameAshwini Arora
Mother’s nameShelly Arora
Brothers nameVansh Arora
Cousin sisters nameAarti Arora

Anjali Arora Popular Song: Anjali Arora Viral Video

Anjali Arora Viral Video: वीडियो वायरल करने के साथ-साथ अंजलि अरोड़ा एक बहुत अच्छी कलाकार भी हैं। जी हां दोस्तों वायरल हो जाने के बाद उन्होंने कई सारे एल्बम सोंग्स में भी काम किया है, जिसमें से कुछ एल्बम सॉन्ग काफी ज्यादा पॉपुलर भी रहे हैं।

Anjali Arora Viral Video Song List:

  • Naqaab Lyrics – Kaka | From Billo
  • Kya Hota Lyrics- Romaana | Anjali
  • Mere Khayalon Ki Malika 2.0 – Anjali Arora
  • Saiyan Dil Mein Aana Re Lyrics -Shruti
  • Tere Bargi Lyrics – Diler Kharkiya
  • Mere Humdum Lyrics – Akshar x
  • Shayad For Se – Rahul Vaidya | Anjali Arora
  • Paune 12 Lyrics – Karan Randhawa x Anjali Arora
  • Ishq Lagan Lyrics – Yasser Desai x Anjali Arora
  • Mohabbat – Sucha Yaar x Anjali Arora
  • Photoan- Akaal | Anjali Arora
  • Aashiq Purana Lyrics – Kaka x Anjali Arora

Anjali Arora Viral Video: आशा है इस लेख के माध्यम से आपको Anjali Arora के बारे में कुछ खास बातें मालूम पड़ी होगी। अगर आप इस लेख से संबंधित या Anjali Arora से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *