ATMA Result 2024 Out: ऐसे करें चेक, पूरी जानकारी

ATMA Result 2024 Out

ATMA Result 2024 Out: AIMS ने ATMA Result 2024 को आज यानि 24 फरवरी को जारी कर दिया है, जिन लोगों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था उन्होंने 18 फरवरी 2024 को इसकी परीक्षा दी होगी। अगर आपने भी ये एग्जाम दिया था तो आप भी यह जानना चाहते होंगे की इसका रिजल्ट कैसे चेक करें। चिंता की कोई बात नहीं है, इस लेख में हम आपको सब कुछ डिटेल्स से बताएंगे की आखिर आप इस एग्जाम का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं, सब कुछ जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

ATMA Result 2024 Ko Kaise Check Karen

ATMA Result 2024 Out: दोस्तों हम आपको बता दें की AIMS की ओर से ATMA एग्जाम का रिजल्ट आज यानी कि 24 फरवरी, 2024 को घोषित किया जा चूका है।इसका रिजल्ट देखने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा।

उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए PID और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने Login Credentials भूल गए है तो आप अपनी Registered G-mail और Mobile No से इन्हे दोवारा भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास Login Credentials हैं तो आप नीचे बताये गए Steps को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

ATMA रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल https://atmaaims.com/ वेबसाइट पर जाएं। Website पर दिख रहे Login लिंक पर क्लिक करें, तथा PID और Password को भरकर Login करें। लॉगिन करने के बाद सामने दिख रहे AIMS ATMA Result 2024 पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी जैसे Roll No आदि को भरें। पूरी डिटेल्स डालने के बाद View Result पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा, download बटन पर क्लिक करके रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।

ATMA Result 2024 Out
ATMA Result 2024 Out

ATMA Result 2024 सम्पूर्ण जानकारी

DetailsInformation
ATMA Result Release Date24th February 2024
ATMA Exam Date18th February 2024
ATMA Result PlatformATMA Official Website
Required InformationName, Registration Number, Roll Number
Exam OverviewConducted by AIMS
Exam PatternMCQs Format, +1 for correct, -0.25 for wrong answer
Exam PurposeGet Admission to one of the best 756 colleges for MBA, PGDM, MCA, PGDBA
Contact Helpdesk040-23417875
Post Name ATMA Result 2024 Out

दोस्तों क्या आपको पता है की ATMA एक Association of Indian Management Schools (AIMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे हर साल 4-5 बार आयोजित किया जाता है।

ह परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जाती है जिसकी समय अवधि 3 घंटे होती है। अगर आप इस तरह की परीक्षा में रूचि रखते हैं तो आपको पता होगा इन परीक्षाओं में Analytical Reasoning Skills, Verbal Skills, Quantitative Skills से सम्वन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में सभी प्रश्न MCQs फॉर्मेट में पूछे जाते हैं तथा इसमें Negative Marking भी होती है, यानि की हर सही उत्तर के लिए +1 मार्क्स दिए जाता है और एक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिया जाता है। यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होती है, तथा इसका आवेदन करने में 1500 रुपए की फीस लगती है। इस परीक्षा में पास होने अच्छे कॉलेजेस में प्रवेश प्राप्त करना आसान हो जाता है, जहां से आप MBA, PGDM, MCA, PGDBA जैसे कोर्स पढ़ सकते हैं।

इस परीक्षा को सफलता पूर्वक कराने के लिए 102 शहरों में परीक्षा केंद्रों का आयोजन किया गया है, हाल ही में कुछ नए केंद्र भी शामिल किये गए हैं।

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको ATMA Exam और उसके रिजल्ट को कैसे चेक करें, इन सभी सवालों का जवाब मिल सका होगा। इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके हेल्प लाइन नंबर 040-23417875 पर कॉल करें या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *