Shark Anupam Mittal Net Worth, Biography 2024: सम्पूर्ण जानकारी

Anupam Mittal Net Worth

Shark Anupam Mittal Net Worth: नमस्कार दोस्तों Shark Tank India के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आज हर कोई भारत में Business करना चाहता है, अपने आप को बिजनेस में आजमाना चाहता है। Shark Tank India एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी बुलंदियों को छूने के लिए एक उम्मीद लेकर जाते हैं। Shark Tank India के एक ऐसे ही अब्बल Shark हैं Anupam Mittal.

आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं Anupam Mittal Net Worth के बारे में, अनुपम मित्तल के बायोग्राफी के बारे में, अनुपम मित्तल की जिंदगी के बारे में, अगर आप भी Shark Tank India देखते हैं या फिर आप अनुपम मित्तल को कहीं ना कहीं फॉलो करते हैं, उनकी बातें आपको अच्छी लगती है, उनके बारे में गहराई से जानना चाहते हैं, तो इस लेख के अंत तक बन रहे। इस लेख में हम आपको अनुपम मित्तल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

Shark Anupam Mittal Net Worth in 2024

Anupam Mittal Net Worth:अनुपम मित्तल एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेसमैन तथा साथ ही में यह एक अच्छे इन्वेस्टर भी हैं। इन्होंने 60 से ज्यादा बिजनेस में इन्वेस्ट किया है, आज की तारीख में Shark Anupam Mittal Net Worth 1500 करोड़ है, अगर हम डॉलर में बात करें तो लगभग 94 मिलियन डॉलर। दोस्तों हम आपको बता दें कि Shark Anupam Mittal की नेट Worth में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है,

साल 2023 में Anupam Mittal Net Worth मात्र 185 करोड रुपए बताई गई थी और वही आज साल 2024 की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1500 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, जी हां दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि उन्होंने काफी सारे सक्सेसफुल बिजनेस किये हैं, जिनमें से एक है shaadi.com, अगर हम Anupam Mittal Monthly Income की बात करें तो वह लगभग 10 से 15 करोड रुपए मानी जाती है और वहीं Anupam Mittal Yearly Income लगभग 100 से 150 करोड रुपए तक बताई गई है।

Anupam Mittal Net Worth
Anupam Mittal Net Worth

Anupam Mittal Net Worth: मित्तल साहब की नेटवर्थ दिन-दुगनी, रात-चौगुनी बढ़ती ही जा रही है और उसका कारण है कि वह आजकल बहुत ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। Shark Tank India में आने के बाद तो वह बहुत ज्यादा मशहूर भी हो चुके हैं। जैसा कि आपको पता है कि एक बिजनेसमैन की नेटवर्थ किसी एक सोर्स से नहीं होती है उनकी नेटवर्थ के मल्टीप्ल सोर्स होते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं क्योंकि आमदनी का कोई एक जरिया नहीं है और इस कारण सटीक Income का बता पाना ज्यादा संभव भी नहीं है, ये समझिये की समय के साथ उनकी आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है।

NameAnupam Mittal
Anupam Mittal’s Monthly IncomeRs 10-15 Crores (Approx.)
Anupam Mittal Annnual IncomeRs 100-150 Crores (Approx.)
Anupam Mittal Net WorthRs 1500 Crores (Approx.)
Anupam Mittal Net Worth In DollarsApprox. +94 Million Dollars
Anupam Mittal’s Net Worth In RuppesRs 1500 Crores (Approx.)

कौन हैं अनुपम मित्तल: A Successful Investor

Anupam Mittal Net Worth: अनुपम मित्तल एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं जो कि आज के समय में shaadi.com, makan.com और Moj App के फाउंडर हैं। अनुपम मित्तल अब तक 60 से ज्यादा बिज़नेस में अपना पैसा निवेश कर चुके हैं। बहुत कम लोगों को यह मालूम है की Moj Video App के फाउंडर अनुपम मित्तल है, दोस्तों हम आपको बता दें की मौज वीडियो ऐप की शुरुआत 2003 में की गई थी पर इंडिया में टिकटोक के बंद हो जाने के बाद यह ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ और आज करोड़ों की संख्या में लोग इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं।

क्या आपको पता है कि Shark Anupam Mittal का रियल नाम अनुपम भगवती मित्तल है, जी हां दोस्तों अनुपम मित्तल का ये नाम अनुपम मित्तल की मां के नाम पर पड़ा है, अनुपम मित्तल की मां का नाम है भगवती देवी मित्तल और वहीं पर उनके पिता का नाम है गोपाल कृष्ण मित्तल। हम आपको बता दें कि ये मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

Anupam Mittal Net Worth: आज 2024 में अनुपम मित्तल की उम्र 52 साल हो चुकी है। अनुपम मित्तल ने एक बार कपिल शर्मा के शो में कहा था कि उन्हें हजारों में नहीं लाखों में किसी एक लड़की से शादी करनी थी और उस एक लड़की का नाम है अंचल कुमार जो की आज अनुपम मित्तल की पत्नी है, अंचल कुमार आज के समय में एक मॉडल है, अनुपम मित्तल की बेटी का नाम है Alyssa Mittal और वहीं पर उनकी बहन का नाम है Shilpa Mittal और Vandana Mittal, अनुपम मित्तल का परिवार काफी बड़ा है।

Shark Anupam Mittal’s Successful Businesses: Anupam Mittal Net Worth

जैसा कि हमने बताया कि आज की तारीख में अनुपम मित्तल ने कई सारे बिज़नेस में इन्वेस्ट किया हुआ पर उनके खुद के भी काफी बिजनेस से जिनमें से तीन बिजनेस काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं जैसे की Shaadi.com, Makaan.com, Moj App

1- Shaadi.com (Anupam Mittal Company)

दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि Shaadi.com के फाउंडर है Anupam Mittal.

Shaadi.com एक मैट्रिमोनियल साइट है, एक बार इंटरव्यू के दौरान अनुपम मित्तल से पूछा गया था कि उनके दिमाग में shaadi.com जैसी साइट खोलने का विचार कैसे आया तो उन्होंने बड़े सरल भाषा में इसका जवाब देते हुए कहा था कि जब वह 1990 में USA में रह रहे थे और उन पर काफी ज्यादा शादी करने का प्रेशर बढ़ रहा था।

तब उनके दिमाग में यह आइडिया आया कि हमें तो हजारों में नहीं, लाखों में किसी एक लड़की से शादी करनी है और वह लड़की कैसे मिल सकती है जो की लाखों में एक हो, तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां पर हर प्रकार के लोग आए, जिनसे हम मिल सके, बात कर सके और इसी ख्याल के चलते उन्होंने एक बिजनेस बनाया जिसका नाम है Shaadi.com

Anupam Mittal Company - Shaadi.com
Anupam Mittal Company – Shaadi.com

आज की तारीख में Shaadi.com एक बहुत ही सक्सेसफुल मैट्रिमोनियल साइट है जिस पर 30 मिलियन से ज्यादा ट्रैफिक है वहीं पर 3 से 5 मिलियन तक लोगों ने सक्सेसफुल पार्टनर चुना है जी हां दोस्तों Shaadi.com दुनिया की पहली वेबसाइट है जो कि इस तरह का कंटेंट इस तरह की सर्विसेज इंटरनेट पर उपलब्ध कराती है।

2- Makaan.com (Anupam Mittal Company)

अनुपम मित्तल का दूसरा बिजनेस जिसका नाम है Makan.com, यह एक RealEstate साइट है जिस पर हर महीने दो मिलियन से ज्यादा ट्रैफिक आता है। हम आपको बता दें कि अभी भी यह एक डेवलपिंग साइट है। कहा जाता है कि अगर आपको रियल स्टेट में किसी भी तरह का घर मकान चाहिए तो आप इस साइट पर जाकर बड़ी आसानी से जिस क्षेत्र में मकान चाहते उसे क्षेत्र में उपलब्ध मकान की जानकारी को हासिल कर सकते हैं, यह साइट बड़ी ही सरल तरीके से बनाई गई है ताकि इसका हर कोई बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सके।

3- Moj App (Anupam Mittal Company)

Moj App का नाम भारत में हर किसी ने सुना ही होगा, जी हां दोस्तों टिकटोक के बंद हो जाने के बाद Moj App काफी ज्यादा ट्रेंड में आ चुका था। हम आपको बता दें की मौज ऐप को 2003 में बनाया गया था पर उसे सक्सेस तब मिली जब भारत सरकार ने टिकटोक को बंद कर दिया।

Anupam Mittal Company - Moj App
Anupam Mittal Company – Moj App

आज करोड़ों की संख्या में लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं तथा शॉर्ट वीडियो बनाकर इस पर डालते हैं। टिकटोक के बंद हो जाने के बाद, एक समय पर Moj App इंडिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला ऐप बन चुका था पर इंस्टाग्राम में Reel का फीचर आ जाने के बाद इस पर ट्रैफिक आना कम हो गया।

Shark Anupam Mittal Car Collection: Anupam Mittal Net Worth

दोस्तों भारत के मशहूर Shark और एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इन्वेस्टर, अनुपम मित्तल को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है। अगर आप भी अनुपम मित्तल के कार कलेक्शन के बारे में रूचि रखते हैं तो इस लेख को आगे पड़ते रहिये। इस समय अनुपम मित्तल के पास ३ सबसे बड़ी लक्ज़री गाड़ियां हैं।

  • 1- Lamborghini Huracan
  • 2- Audi S5
  • 3- Mercedes Benz S-Class

Shark Anupam Mittal’s Social Media Handles: Anupam Mittal Net Worth

क्या आपको पता है मित्तल साहब बिज़नेस के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर अनुपम मित्तल लगभग 2 मिलियन फोल्लोवेर्स हैं। ये इंस्टाग्राम पर काफी हसी मजाक बाली वीडियोस शेयर करते रहते हैं। instagram के साथ साथ अनुपम मित्तल Twitter और LinkdIn पर भी एक्टिव हैं।

PlateformAnupam Mittal Social Media Handles
FacebookAnupam Mittal Facebook Page Link
InstagramAnupam Mittal Instagram Page Link
TwitterAnupam Mittal Twitter Link
LinkdInAnupam Mittal LinkdIn Page Link

FAQs (Frequesntly Asked Questions)

Anupam Mittal Shark Tank India Show se Kitna Charge Karte Hain?

Shark Tank India Show Se Anupam Mittal 7 Lakh Per Episode Charge Karte hain.

Anupam Mittal Age Kya Hai?

53 Years Old (2024)

Anupam Mittal’s Wife Name?

Anupam Mittal ki wife ka naam Aanchal Kumar (Model) hai.

Anupam Mittal’s Net Worth in 2024?

Anupam Mittal’s Net Worth in 2024 is Rs. 1500 Crores.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *