Laapataa Ladies Box Office Collection: आमिर खान प्रोडक्शन में बनी तथा किरण राव के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म Laapataa Ladies काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। हम आपको बता दें कि 20 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म अपने ओपनिंग डे में सिर्फ 75 लाख रुपए तक की कमाई कर पाई थी लेकिन फिल्म काफी अच्छी है, जिस कारण शनिवार को इसकी कमाई में काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई।
फिल्म ने अपने दूसरे दिन 75 लाख से बढ़कर एक करोड़ 28 लाख रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को यह फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
Laapataa Ladies Box Office Collection (Total)
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 2: फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं और अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2 करोड़ 30 लाख रुपए तक की कमाई की है, हालांकि इस फिल्म का बजट 20 करोड रुपए है जिसको पार करने के लिए अभी फिल्म को और भी कई सारी कसौटियों पर खरा उतरना होगा।
इसके लिए लोगों को यह फिल्म और भी ज्यादा पसंद आनी चाहिए। हम आपको बता दें की फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है। आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में भी पूरी तरह आमिर खान की फिल्मों की तरह ही बारीकियां पर काम किया गया है।
Film | Laapataa Ladies |
Production | Aamir Khan Productions’ |
Director | Kiran Rao |
Producers | Aamir Khan, Kiran Rao & Jyoti Deshpande |
Star-Cast | Nitanshi Goel, Pratibha Ranta, Sparsh Shrivastava, Ravi Kishan and Chhaya Kadam |
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 1 | 75 Lakh |
Laaptataa Ladies Box Office Collection Day 2 | 1 Crore 30 Lakh |
Laaptataa Ladies फिल्म स्टार कास्ट तथा रेटिंग
Laapataa Ladies Box Office Collection: बारीकियां पर काम किए जाने के कारण फिल्म को काफी अच्छा बताया गया है, जितने भी दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है उन्होंने इस फिल्म को काफी अच्छा फीडबैक दिया है, लेकिन कमाई में और भी ज्यादा सुधार लाने के लिए इसकी रिव्यू और रेटिंग को और भी अच्छा करना होगा। अभी फिलहाल की बात करें तो फिल्म को IMDB पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है, हालांकि इस फिल्म में कुछ ज्यादा जानी मानी स्टार कास्ट उपलब्ध नहीं है पर फिर भी फिल्म अपनी कहानी की बदौलत काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, रवि किशन और प्रतिभा रत्न दिखाई देने वाले हैं।
अनोखी है फिल्म Laaptataa Ladies की कहानी: Laapataa Ladies Box Office Collection
Laapataa Ladies Box Office Collection: इस फिल्म की पूरी कहानी महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है की कैसे वर्ष 2001 में महिलाएं अपनी जिंदगी गुजारा करती थी, कैसे सरेआम दहेज की बातें हुआ करती थी। ऐसी पूरी कहानी को बखूबी फिल्म ने दिखाया है, फिल्म दो नव विवाहित जोड़ों के ट्रेन में चढ़ने से शुरू होती है, ट्रेन भीड़ से काफी ज्यादा भरी हुई है, दो नवविवाहित जोड़े ट्रेन पर चढ़ते हैं, दोनों लेडीज बड़ा सा घूंघट डाले हुए हैं।
हालांकि यह दोनों आपस में एक दूसरों को नहीं जानते हैं पर घूंघट बड़ा होने के कारण एक का नाम जिसका फूल है वह किसी दूसरे लड़के के साथ उसके गांव चली जाती है तथा पुष्पा नामक लडकी दीपक के साथ उसके घर चली जाती है, यानी की लेडीज का आपस में फेर बदल हो जाता है और फिर कैसे इन दोनों की जिंदगी बदल जाती है, इसके ऊपर ही इस पूरी फिल्म को बनाया गया है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है जो कि आपको पुराने समय की याद दिलाएगा, हालांकि यह फिल्म वूमेन ओरिएंटेड है इसमें लड़कों का ज्यादा किरदार नहीं है।
Also Read – Laapataa Ladies Movie Review: पहली बार बना कुछ सबसे अलग
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !