Best 7 South Indian Suspense Thriller Movies: साउथ इंडियन फिल्में, आज के समय में हर तरफ तहलका मचा रही हैं। इनकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है, साउथ इंडियन फिल्में आपको हर एक कहानी दिखाने में उत्तम में हैं। इन फिल्मों में रोमांस से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर हर तरह का एक्शन देखने को मिलता है। आज के समय में साउथ इंडियन फिल्मों को देश दुनिया के करोड़ों लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इनमें से कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें ऑस्कर अवार्ड भी मिला है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए, चलिए देखते हैं कि वह कौन-कौन सी फिल्म है।
South Indian Suspense Thriller Movies
1- Ratsasan
South Indian Suspense Thriller Movies: रत्सासन एक तमिल फिल्म है। यह उन फिल्मों की श्रेणी में आती है जिनमें किसी भी प्रकार की कोई भी खामी निकाल पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन होता है। इस फिल्म ने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अहम जगह बनाई है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें विष्णु विशाल, अमाला पॉल और मुनीशकांत जैसे कई बड़े-बड़े सितारों ने अपने अभिनय से इसमें चार चांद लगा दिए हैं। यह टॉप साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज की लिस्ट में पहली फिल्म है।
2- Bahubali
South Indian Suspense Thriller Movies: साउथ इंडियन की यह एक बेहतरीन सुपर डुपर हिट फिल्म है। यह दो पार्ट में बनी है, बाहुबली पार्ट 1 और बाहुबली पार्ट 2, इसके दोनों पार्ट काफी ज्यादा ब्लॉकबस्टर रहे हैं। इसमें डायनासोर कहे जाने वाले ‘प्रभास’ ने एक बहुत ही अहम किरदार निभाया था तथा इस फिल्म ने हर तरफ तहलका मजा दिया था और इसका एक डायलॉग काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था कि आखिर ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
3- KGF
South Indian Suspense Thriller Movies: यह एक बहुत ही ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, इसको भी दो पार्ट्स में बनाया गया है तथा दोनों ही पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है। रॉकिंग स्टार यश के एटीट्यूड से तथा बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के कांबिनेशन से इस फिल्म का नाम आज हर किसी के जुबान पर है। हजारों करोड़ों का कलेक्शन करने के लिए लिस्ट में यह फिल्म टॉप पर आती है।
4- Pizza
South Indian Suspense Thriller Movies: विजय सेतुपति एक जाने-माने और बहुत ही बेहतरीन कलाकार है। 2012 में आई उनकी यह फिल्म किसी खौफनाक सफर की तरह थी, जिसने एक बहुत ही सस्पेंस क्रिएट करके चौका देने वाले Film End को दिखाया है। अगर आपको बहुत ही डरावनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए हालांकि हम आपको यह भी राय देना चाहेंगे कि कमजोर दिल वाले इन फिल्मों को अकेले में ना देखें।
5- Jailer
South Indian Suspense Thriller Movies: साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले सुपर हीरो रजनीकांत को कौन नहीं जानता है। यह सुपरस्टार जिस भी किरदार को निभाते हैं, उस किरदार में जान डाल देते हैं। ऐसे सुपरस्टार की हाल ही में रिलीज हुई इस धमाकेदार फिल्म Jailer ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। इस फिल्म में रजनीकांत ने बहुत ही दमदार भूमिका निभाई है तथा उनके साथ विनयकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और मिरना मेनन जैसे दमदार कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है।
6- Kantara
South Indian Suspense Thriller Movies: 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी तरफ देश दुनिया के हर इंसान को खींचने की कोशिश की है। यह फिल्म लो बजट में बनने के बाद भी बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल रही है। कहा जाता है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो पूरी दुनिया में मानो सुनामी आ गई हो, जिसने दुनिया के सभी सिनेमा घरों को पूरी तरह से लोगों की भीड़ से भर दिया। इस फिल्म के क्लाइमेक्स ने तो हर किसी को चौंका कर रख दिया और इसके बॉक्स ऑफिस से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में भी कंपीट नहीं कर पाई।
आशा करते हैं इस लेख (South Indian Suspense Thriller Movies) के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन फिल्मों की जानकारी मिल सकी होगी, अगर आपको भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो हमारे द्वारा बताई गईं यह कुछ फिल्में जरूर देखिए। यह आप को एक अलग ही आनंद देंगे, लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिए, लेखक को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Also Read- Top 5 Must Watch Web Series In March 2024, एक बार जरूर देखना चाहिए
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !