Divis Lab Success Story: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पढ़ाई के दौरान 12th क्लास में दो बार फेल हुआ। लेकिन आज इस शख्स ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से करोड़ों की कंपनी अकेले दम पर खड़ी की है। दोस्तों हमारे भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन सही समझा और जानकारी न होने के कारण तो बिजनेस में फेल हो जाते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे Divis Lab लैब के फाउंडर मुरली डीवी की जर्नी के बारे में की आखिर कैसे वह कक्षा 12 में दो बार फेल होने के बावजूद भी आज इस शख्स ने कैसे अपने अकेले दम पर 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपए की कंपनी खड़ी की है। यदि आप भी फ्यूचर में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप Divis Lab Success Story जरूर सुने ताकि आपको यहां से कुछ सीखने को और बिजनेस करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं मुरली डीवी की जो कि Divis Lab कंपनी के फाउंडर हैं। आज यह कंपनी एक लाख करोड रुपए से ज्यादा की बन चुकी है और कैसे घर वाले और रिश्तेदारों के ताने सुनने के बावजूद भी आज यह शख्स अकेली करोड़ का मालिक है। आईए जानते हैं क्या है। Divis Lab Success Story जानने के लिए इस लेख को पूरा पड़ेगा।
जानिए Divis Lab Success Story की पूरी कहानी
Divis Lab के फाउंडर मुरली डीवी का जन्म आंध्र प्रदेश के राज्य में एक गरीब परिवार में हुआ था। परिवार में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती थी।इनके पिता एक फैक्ट्री में काम करके अपने घर का खर्चा चलाते थे। मुरली टीवी अपनी पढ़ाई में बचपन से ही बहुत ही कमजोर थे और यही कारण है, की मुरली डीवी अपनी पढ़ाई के दौरान क्लास 12th में दो बार फेल हुए। जिसके चलते इनके परिवार वाले भी इस हमेशा परेशान रहते थे। लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई को आगे तक ले गए। बताया जाता है, कि 25 साल की उम्र में मुरली डीवी सन 1976 में अमेरिका चले गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दू की जब मुरली डीवी अमेरिका गए थे, तो Forbes India की रिपोर्ट के अनुसार इनके पास उस समय कुल 500 रुपए थे। लेकिन आज मुरली डीवी ने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है।
अमेरिका में नौकरी करके की शुरुवात: Divis Lab Success Story
Divis Lab Success Story: जब मुरली डीवी 1976 में अमेरिका गए। तो उन्हें वहां एक फार्मासिस्ट के रूप में जॉब मिली। उसे समय मुरली डीवी की सैलरी लगभग 65000 हजार डॉलर थी जो कि भारतीय रुपए अनुसार करीब ₹54 लख रुपए थे। अमेरिका में कुछ सालों तक नौकरी करने के बाद मुरली डीवी ने भारत आने का फैसला किया और भारत में आकर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। मीडिया से पता चलता है, कि जब इन्होंने अपने इस बिजनेस की शुरुआत की थी।तब इनके पास कुल 33 लख रुपए थे।
भारत में की अपने बिजनेस की शुरुवात: Divis Lab Success Story
जब मुरली डीवी अमेरिका से भारत वापस लौटे तो उस समय इनको खुद पता नहीं था, कि इन्हें आगे अब क्या करना है। भारत आने के बाद सन 1984 में मुरली डीवी ने एक फार्मा सेक्टर कंपनी को ज्वाइन किया। जहां पर कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने अपने खुद की कंपनी Divis Lab की शुरुआत की को की इस समय तेलंगाना में स्थापित है। आपको बता दूं कि Divis Lab कंपनी में दवाइयों में इस्तमाल होने वाली API को बनाना शुरू किया। यानी उसके कच्चे माल का निर्माण करना शुरू किया। मुरली डीवी की कंपनी Divis Lab इस समय API बनाने वाली कंपनियों में से एक है।
आज मुरली डीवी की कंपनी है करोड़ो रुपए की
Divis Lab Success Story: सन 1984 में Divis Lab कंपनी की हुई स्थापना आज यह कंपनी करोड़ों रुपए की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की कीमत आज की दुनिया में लगभग 1 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा है। साथ यह कंपनी सालाना का कई करोड़ रुपए कमाती है।
Visit Website: divislabs.com
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताएगी Divis Lab Success Story आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो Divis Lab Success Story को अपने दोस्तों और रिलेशनशिप या वह लोग जो बिजनेस स्टार्टअप करना चाहते हैं, उनको जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें भी मुरली डीवी की Success Story से बिजनेस करने की प्रेरणा मिले।
अगर आप और भी ऐसे ही लेख पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट mekhabar.com को विजिट करे। साथ ही आपको हमारे Divis Lab Success Story लेख पर विजिट करने के लिए धन्यवाद:
Also Read: Modi Sarkar Ki Guarantee: देखिये क्या दी PM मोदी ने गारंटी
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद