Elvish Yadav Fight Viral Video: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं बिग बॉस OTT 2 के विनर Elvish Yadav के बारे में, जी हां दोस्तों Elvish Yadav को कौन नहीं जानता, जिन्होंने अपने एटीट्यूड और सिस्टम की बदौलत पूरे देश में अपना नाम कर दिया। आज लोग यही कहते हैं कि एलविश यादव का तो सिस्टम चलता है भाई! बिग बॉस में उनका यह डायलॉग काफी फेमस भी हुआ था।
Elvish Yadav Fight Viral Video: हम आपको बता दें कि बिग बॉस जीतने के बाद आज वह वापस से चर्च में आ चुके हैं, जी हां दोस्तों रविवार रात रेस्टोरेंट में उन्होंने एक शख्स को जाकर थप्पड़ जड़ दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, अब यह पूरा मामला क्या है चलिए थोड़ा गहराई से जानते हैं।
Elvish Yadav Fight Viral Video
Elvish Yadav Fight Viral Video: हम आपको बता दें 11 फरवरी को रविवार की रात एल्विस यादव एक रेस्टोरेंट में गए हुए थे, वहां पर किसी शख्स से कुछ बातचीत होने पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने कुर्सी पर बैठे शख्स को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद वह वहां से जाने लगे पर उस शख्स ने वापस से खड़े होकर उनसे कुछ कहा तो उन्हें वापस से गुस्सा आ गया और वह फिर से उन्हें थप्पड़ मारने के लिए पीछे मुड़ गए पर उनके दोस्तों ने उन्हें रोक लिया और रेस्टोरेंट के बाहर ले गए।
Elvish Yadav Fight Viral Video: वीडियो के वायरल हो जाने के बाद एल्विस यादव की मुश्किलें और भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। हां दोस्तों उनके इस वीडियो को लोग काफी बार ट्विटर पर रीट्वीट कर चुके हैं तथा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दिखाया जा रहा है कि एलविश यादव कितने गुस्सैल आदमी है और इससे कहीं ना कहीं एल्विस यादव की छवि पर गलत असर भी पड़ रहा है।
झगड़े पर एल्विस यादव ने दिया अपना बयान
Elvish Yadav Fight Viral Video: 11 फरवरी को रेस्टोरेंट में हुआ झगड़ा वाला वीडियो एल्विस यादव का काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल भी करने लग गए हैं और इस पर सोशल मीडिया पर एल्विस यादव ने अपना बयान दिया है, उन्होंने एक ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि उस शख्स ने उन्हें गाली दी थी और इस वजह से उन्होंने उसे पर थप्पड़ जड़ा।
एल्विस यादव ने बयान देते हुए यह भी कहा है कि देखिए दोस्तों मैं किसी से लड़ना नहीं चाहता, मैं बहुत ही सीधा सिंपल इंसान हूं, ना ही किसी पर हाथ उठाना चाहता हूं पर अगर कोई सामने से आकर मुझे गाली देता है तो कहीं ना कहीं मैं चुप नहीं रह सकता।
That person was intentionally abusing Elvish's mother. #ElvishYadav #ElvishArmy#ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/N5FzwyX9mf
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) February 11, 2024
Elvish Yadav Fight Viral Video: एल्विस यादव कहते हैं कि वह हमेशा की तरह रेस्टोरेंट में घूमने गए हुए थे, फैंस उनके वहां पर इकट्ठे हो गए, फैंस उनकी तस्वीर लेना चाहते थे और वह फ्रेंड्स के साथ भी काफी ज्यादा खुश थे लेकिन अगर कोई पीछे से उन्हें छेड़ता है, तो फिर वह चुप नहीं रहते हैं, और उस शख्स ने उन्हें पीछे से गाली दी, यह उनका निजी मामला था, उसने उन्हें गाली दी तो उन्होंने उसे अपनी भाषा में जवाब दिया।
Also Read- Elvish Yadav Vs Real Maxtern: इंसान या शैतान, खुलेआम गुंडा गर्दी
Elvish कहते हैं कि यही उनका तरीका है, उनका यही अंदाज है, मैं अपने तरीके से जवाब देता हूं। इस घटना के चलते एल्विस यादव काफी सुर्खियों में आ गए है। उनका ये वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है, कुछ लोग तो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कुछ लोग एलविश यादव के सपोर्ट में खड़े हैं, आपका क्या कहना है, चाहे तो नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
कौन है Elvish Yadav:
Elvish Yadav Fight Viral Video: आज एलविश यादव को कौन नहीं जानता, एल्विस यादव यूट्यूब पर अपनी एटीट्यूड और कॉमेडी वीडियो से काफी ज्यादा चर्चा में थे और फिर उसके बाद उन्हें बिग बॉस से ऑफर आया, बिग बॉस में जाने के बाद एल्विस यादव का सिस्टम हर जगह चलने लग गया, बिग बॉस में उनका यह डायलॉग ‘सिस्टम है भाई’ काफी ज्यादा वायरल हो गया था। बिग बॉस से आने के बाद एल्विस यादव की पापुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई।
दुनिया भर में अब वह काफी मशहूर हो चुके हैं एल्विस यादव ने एक दो एल्बम सोंग्स भी किए हैं। एल्विस यादव को इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है उनकी इंस्टाग्राम की Reels में मिलियंस में लाइक आते हैं।
Also Read – शादी के लिए सज रही Sofia Ansari Marriage Video हुआ वायरल
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article
Thankyou for reading our blogs..