बढ़ाएं Eyesight: यह सब खाने से 1 महीने में बढ़ सकती है आंखों की रोशनी

Eyesight Badhane ke Upaye

बढ़ाएं अपनी Eyesight: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं हमारी सबसे बड़ी समस्या के बारे में, जी हां दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं कि हम अपनी आंखों की रोशनी किस प्रकार बढ़ा सकते हैं आज के जमाने में यहां पर मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर अधिकतर काम किया जाता है वहां पर हमारी आंखों का ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।

आखिर हम ऐसा क्या करें ताकि हमारी आंखों की रोशनी बरकरार रहे और अगर आंखों की रोशनी जा चुकी है तो ऐसा क्या करें, ऐसा क्या खाएं ताकि हमारी आंखों की रोशनी वापस आ सके। अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो कृपया लेख के अंत तक बने रहें।

Eyesight यानी आंखों की रोशनी बढ़ाने के कुछ घरेलू नुस्खे

जैसा कि हमने आपको बताया कि हमारे लिए आंखों की रोशनी बरकरार रखना आज के जमाने में बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है। अगर हम अपने काम को करना चाहते हैं जो कि ज्यादातर ऑनलाइन मोबाइल, टीवी या फिर लैपटॉप के जरिए किया जाता है और इस कारण दिन प्रतिदिन हमारी Eyesight कम होती जाती है, तो इसलिए आँखों की सुरक्षा सबसे जरूरी हो जाती है। ये दुनिया बहुत खूबसूरत है दोस्तों लेकिन तब जब आपकी आँखें हमेशा ठीक रहें।

home remedies for eyesight
home remedies for eyesight

ज्यादा समय तक लैपटॉप या किसी कंप्यूटर पर काम करने से हमारी आंखों की नजर बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती है जिसके कुछ लक्षण दिखने लगते हैं जैसे की आंखों से पानी आने लगता है, दर्द, जलन होने लगती है, कम दिखता है, दूर तक देखने में आंखों में दिक्कत होती है, सर दर्द जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं।

अगर आपको भी इस तरह की कुछ समस्यांओ का सामना करना पड़ रहा है तो समझिए कि आपको भी आंखों की समस्या हो चुकी है, पर दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है आज के इस लेख में हम आपको वह सब कुछ बताएंगे जिससे आप अपनी आंखों की रोशनी को भी बरकरार रख सकें और साथ ही साथ अपने काम को भी पूरा कर सकें।

हर रोज पिए संतरे और गाजर का जूस: बढ़ाएं अपनी Eyesight

Gaajar aur Santre ke juice se badhayein apni eyesight
Gaajar aur Santre ke juice se badhayein apni eyesight

हम सबको पता है कि हमारे शरीर के लिए फल कितने लाभदायक होते हैं, संतरा और गाजर भी उनमें से एक हैं। जी हां दोस्तों Eyesight बढ़ाने में संतरे और गाजर का जूस हमारे लिए रामबाण साबित हो सकता है । इसको अपनी दिनचर्या में लाने के लिए आपको हर रोज सुबह संतरा का जूस तथा शाम को गाजर का जूस पीना चाहिए। हम आपको बता दें कि बहुत सारे लोग अपने भोजन में सलाद के रूप में गाजर का इस्तेमाल भी करते हैं, चाहें तो आप भी कर सकते हैं।

बादाम और शकरकंद खाएं: बढ़ाएं अपनी Eyesight

दोस्तों हम आपको बता दें कि हमारी आंखों के लिए ड्राई फ्रुइट्स बहुत ज्यादा जरूरी होते है। अगर आप अपनी Eyesight बढ़ाना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम का सेवन करना शुरू कर दीजिए। जी हां इसके लिए आपको सिर्फ शाम को पानी में बादाम को भिगोने के लिए रखना है और सुबह उठकर खाली पेट उन बादाम को खाना है तथा साथ में वह पानी भी पी जाना है ।

Baadam aur Sakarkand Khayein
Baadam aur Sakarkand Khayein

बादाम की तरह ही शकरकंद भी हमारे लिए उतनी ही जरूरी है, बहुत सारे लोग इसे मीठे आलू के नाम से भी जानते हैं। शकरकंद का सेवन हमारी आंखों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है इसके लिए आपको ज्यादातर शकरकंद को शाम की समय खाना चाहिए।

हर रोज खाएं पालक: बढ़ाएं अपनी Eyesight

दोस्तों हम आपको बता दें की पालक में कोई एक गुण नहीं बल्कि पालक कई विटामिनों से भरपूर होती है। विटामिन तो हम सबके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होते ही हैं और सबसे ज्यादा आंखों की रोशनी बढ़ाने में पालक अपनी अहम भूमिका निभाती है।

Har roj Paalak Khayein
Har roj Paalak Khayein

हालांकि आपने देखा भी होगा कि हमारे घर की मम्मी लोग ज्यादातर पालक का इस्तेमाल सब्जी में करती हैं पर क्या आपको पता है कि पालक का जूस पीने से भी हमारी आंखों पर बहुत ज्यादा लाभ होता है। जी हां अगर आप अपनी Eyesight कम समय में बहुत अच्छी करना चाहते हैं या फिर अगर अभी आपकी रोशनी अच्छी है और आप उसको हमेशा के लिए बरकरार रखना चाहते हैं तो आप हर रोज नहीं तो हफ्ते में एक से दो बार पालक के जूस का सेवन अवश्य करें।

मेथी के पानी का करें सेवन: बढ़ाएं अपनी Eyesight

क्या आप जानते हैं पुराने जमाने में जब वैध हुआ करते थे तो वह ज्यादातर अपने मरीजों को मेथी का सेवन करने के लिए सुझाव भी दिया करते थे। जी हां दोस्तों मेथी भी हमारे लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होती है। मेथी का सेवन हमारी Eyesight को बढ़ाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है, आप सिर्फ मेथी का सेवन भी कर सकते हैं या फिर चाहे तो मेथी के पानी का भी सेवन कर सकते हैं ।

Methi ka sevan krein
Methi ka sevan krein

मेथी के पानी का सेवन करने के लिए आपको हर रोज शाम को पानी में मेथी को भिगोकर रखना है तथा सुबह उठकर उस पानी का सेवन करना है, याद रहे की पानी का सेवन आपको खाली पेट ही करना है तभी यह आपको ज्यादा लाभ पहुंचाने में समर्थ रहेगा।

Important Note – दोस्तों हम आपको बता दें कि लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है यह जानकारी किसी भी एक डॉक्टर से पूछ कर नहीं दी गई है, अधिक जानकारी के लिए या फिर सटीक जानकारी के लिए आप सबसे पहले किसी डॉक्टर से ही संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *