India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices: इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच के टिकट की कीमत हुई दुगनी

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices: दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जब भी भारतीय टीम और पाकिस्तान के मुकाबले किसी आईसीसी की टूर्नामेंट में मैच होते हैं, तो फैंस में इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साह होता है। साथ ही इस मुकाबले लेकर टिकटों पर भी भारी मारामारी होती है। टिकटों का प्राइस जमीन से आसमान तक पहुंच जाता है। आपको बता दूं कि इस साल के जून के महीने में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप का आगाज आईसीसी ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में रखा है।

लेकिन दोस्तों आईसीसी के द्वारा होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए वोटिंग विंडो खुलने के खुलने की 10 दिन बाद भी भारत और पाकिस्तान की मैच की टिकटों की प्राइस जमीन से आसमान तक पहुंच चुके हैं। खास तौर से टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला को लेकर जो की 19 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दू कि पाकिस्तान और भारतीय टीम क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी दो प्रतिद्वंद्वि टीम है।

भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के टिकटों के बड़े दाम: India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार हर किसी को रहता है। यूएसए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दूं कि भारत और पाकिस्तान के मैचों के टिकटों को उनके बेस प्राइस से कई अधिक दुगनी कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

India vs Pakistan T20 World Cup 2024
India vs Pakistan T20 World Cup 2024

दोस्तो आपको बता दूं कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच की टिकटों का बेस प्राइस $6 यानी की 497 से शुरू हुई थी। और अब यह कीमत 497 से बढ़कर $400 यानी की 33148 तक पहुंच चुकी है। लेकिन कुछ साइड ऐसी भी है जिन पर इस मुकबले की टिकटों की कीमत एक करोड रुपए से अधिक होती जा रही है। जैसे कि, स्टबहब और सीटगीक वेबसाइट, आपको बता दू की ये राशि अमेरिका के प्रमुख खेल एमबीए या मेजर लीग बेसबॉल जैसे प्रमुख खेलों आयोजन की तुलना में ये राशि कही ज्यादा है।

स्टबहब पर भारत बनाम पाकिस्तान सबसे सस्ता टिकट: India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices: दोस्तो अगर यूएसए की वेबसाइट स्टबहब पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की सबसे कम प्राइस टिकट की बात की जाए तो वह है, $1259 यानी कि भारतीय करेंसी में 1.04 लख रुपए जो की एक मूल राशि से कहीं ज्यादा है। तो भाई अगर यूएसए टुडे रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो मार्की क्लैश के लिए सबसे महंगा टिकट $1,75,000 यानी कि भारतीय करेंसी में 1.45 लख रुपए है और फिर यही कीमत प्लेटफार्म शुल्क के साथ 1.86 लाख तक पहुंच जाती है।

दूसरी तब देखा जाए तो विश्व सीरीज की औसत टिकट का प्राइस तो लगभग $1100 होता है, जो कि भारतीय करेंसी में 9 लाख के करीब होते हैं और एनबीए फाइनल टिकटों को लगभग 24,000 डॉलर में बेचे गए है, जो कि भारतीय करेंसी में 19.9 लाख रुपए होते है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा बाकी टीमों के मुकाबलों की टिकटों के भी प्राइस काफी ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए जितना टिकट का जो प्राइस बढ़ाया गया है उतना शायद किसी और मुकाबले के लिए नहीं होगा।

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices
India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices: दोस्तो आपको बता दूं कि T20 वर्ल्ड कप सन 2024 जून में शुरू होने जा रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर क्या वर्ल्ड कप को जीत पाएगी या नहीं।

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताए गए India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices के बढ़ने की जानकारी आप सभी को काफी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आए हैं, तो इस लेख को अपने फ्रेंड सर्कल में भी भेजे ताकि वह वह भी India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices के बढ़ने के बारे में जान सके। कि यूएसए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के टिकट का प्राइस क्या है।

ऐसी और मजेदार और फटाफट खबर जानने के लिए हमारी वेबसाइट mekhabar.com के सभी ब्लॉग्स पर आप विजिट कर सकते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर सभी प्रकार की सटीक जानकारी मिलेगी। हमारे लेख India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Ticket Prices पर विजिट करने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *