Ishan Kishan Net Worth, जानिए कितने करोड़ के मालिक है, ईशान किशन: सम्पूर्ण जानकारी

Ishan Kishan Net Worth

Ishan Kishan Net Worth: दोस्तो जैसा की आप सभी लोग जानते हों की हमारे भारत देश में क्रिकेट को कितना पसंद किया जाता है। क्रिक्रेट एक ऐसा खेल है जिसे देखने के लिए हमारे देश भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस हमेशा देखने के लिए उत्साहित रहते है और अगर हम अपने देश में क्रिकेट टैलेंट की बात की तो एक से एक बढ़कर टेलेंटिट खिलाड़ी मौजूद है, दोस्तो आज के इस लेख में हम भारत के सुपरस्टार बाए हाथ के बल्लेबाज Ishan Kishan की Total Net Worth के बारे में जानते है।

ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल और स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा काम लेते है। दोस्तों ईशान किशन सबसे ज्यादा चर्चे में तब आए जब ईशान किशन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में 113 गेंदों में 210 रनो की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया। जिसके बाद ईशान किशन का नाम किसी के दिलो और दिमाग से नही निकलता है। तो आइए जानते हैं, की Ishan Kishan Net Worth क्या है।

Table of Contents

ईशान किशन का जन्म और पारिवारिक जानकारी (Ishan kishan Birth and Family)

भारत के सुपरस्टार विकेट कीपर बालेलबाज़ ईशान किशन का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 18 जुलाई 1998 को हुआ था। ईशान किशन का पूरा नाम ” ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन” हैं ईशान किशन के पापा के बिल्डर है जिनका नाम प्रणव कुमार पांडे है और माता जी एक गृहणी है ईशान का एक बाद भाई भी है जिनका नाम राज किशन है। ईशान को बचपन से क्रिकेट खेलने का बाद शौक था। इसलिए इनकी फैमली ईशान को शुरुवात से ही क्रिकेट खेलने का मौका दिया। आपको बता दू की ईशान के कोच संतोष कुमार ने इनके टेलेंट को बचपन में ही पहचान लिया था और उनको ईशान में धोनी और एडम गिलक्रिस्ट की छवि दिखाई देती थी।

ईशान किशन ने अपनी घरेलू क्रिकेट झारखंड से खेलन शुरू किया । ईशान के अच्छे प्रर्दशन से उन्हें 2016 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया गया। आईपीएल में ईशान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है ईशान को उनके शानदार बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के चलते सन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया था।

NameIshaan Pranav Kumar Pandey Kishan
Date of Birth18 जुलाई 1998
Ishan kishan Age25 Year
Birth PlacePatna, Bihar
Father NamePranav Kumar Pandey
Mother NameSuchitra Singh
BrotherRaj Kishan
Marital StatusSingle
Ishan kishan GirlfriendAditi Hundia
Colorblond
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack
Height5 feet 6 inches
Ishan kishan Net Worth In Dollar8 million dollars
Ishan kishan Net Worth In rupees86 crore rupees
Ishan kishan Monthly Income1.2 crore rupees

ईशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू:

Ishan Kishan Net Worth
Ishan Kishan Net Worth
फॉर्मेटसन्टीम
T20 डेब्यू14 मार्च, सन् 2021श्रीलंका के खिलाफ
वनडे डेब्यू14 जुलाई, सन् 2021इंग्लैंड के खिलाफ
Test डेब्यू21 जुलाई, सन् 2023वेस्टइंडीज के खिलाफ

Ishan Kishan Net Worth: किशन की सम्पूर्ण संपत्ति का मूल्यांकन

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन अब उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हों चुके है जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हो, ईशान भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और T20 क्रिकेट खेलते है अगर Ishan Kishan Net Worth की बात की तो ईशान को बीसीसीआई के कांट्रेक्ट ग्रेड सी की सूची में शामिल किया गया है जिसके लिए बीसीसीआई ईशान को सालाना 1 करोड़ की धनराशि देती है बही ईशान आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते है। जिसके लिए ईशान 15.25 रूपए लेते है। इसके अलावा ईशान किशन कई ब्रांड के साथ कॉलोब्रेट करके ढेर सारा पैसा कमाते है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Ishan Kishan की Total Net Worth 8 मिलियन डॉलर यानी इंडियन करेंसी में लगभग 60 करोड़ रुपए है | ईशान वैसे तो पटना के रहने वाले है लेकिन अभी वो अपनी फैमली के साथ मुंबई में रहते है।

ईशान किशन कई ऐसे बड़े ब्रांड के साथ जुड़े है जो ईशान को मोटा पैसा देती है। जिन में से कुछ कंपनियां नीचे दी गई है।

  • सीएट
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • मान्यवर
  • गो नॉइज़
  • सैंसपेरिल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी)
  • ब्लिट्जपूल
  • ऑपोजिट इंडिया

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन की आय के साधन

Ishan Kishan Net Worth: अगर ईशान किशन की इंटरनेशनल क्रिकेट से इनकम की बात करे तो बीसीसीआई ईशान किशन को सैलरी के रूप में हर साल 1 करोड़ की धनराशि देती है। इसके अलावा ईशान किशन को अलग अलग फॉर्मेट के मैचों में अलग अलग धनराशि मिलती है।

1. Ishan Kishan Net Worth: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

2. Ishan Kishan Net Worth: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग )

Ishan kishan Net Worth In rupees
Ishan kishan Net Worth In rupees

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेलते हैं जिसके लिए ईशान काफी मोटी रकम लेते है ईशान किशन एक सीजन का लगभग 15.25 करोड़ रुपए चार्ज करते है। इसके अलावा ईशान को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए ईनाम दिए जाते है जिससे ईशान की आईपीएल से काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

3. Ishan Kishan Net Worth: अन्य स्पॉन्सरशिप और अनुबंध

क्रिक्रेट और आईपीएल के भी अलावा ईशान किशन कई और तरीको से अच्छा पैसा काम लेते है। युवा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते हमेशा चर्चा में रहते है जिसके चलते ईशान ने फैंस के दिल में एक अलग ही जगह बना रखी है बड़ी बड़ी कंपनिया ईशान से अपने कंपनी का एड कराती है जो की इन्हें ढेर सारा पैसा देती है ।

ईशान किशन के पास है करोड़ो की कार  (Ishan Kishan Car Collection)

Ishan Kishan Car Collection
Ishan Kishan Car Collection

ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा अपने शौक को लेकर भी चर्चा में रहते है, ईशान के पास कई लग्जरी कारें है आपको बता दू की ईशान किशन की कार कलेक्शन में कई महंगी कार है। ईशान के पास BMW 5 Series कार है जिसकी प्राइस लगभग 70 लाख रुपए है ईशान के पास सबसे मंहगी कर Ford Mustang है, जिसका प्राइस लगभग 92 लाख रुपए है, इसके अलावा ईशान के पास एक Mercedes-Benz C Class कार है जिसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपए है।

FAQ: (Frequently Asked Questions)

ईशान किशन का फुल नाम क्या है?

भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है

ईशान किशन की सालाना इनकम कितनी है?

ईशान किशन की कुल सालाना इनकम 8 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए में लगभग 60 करोड़ रूपए है।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड कौन है?

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है।

ईशान किशन की आईपीएल सैलरी कितनी है?

ईशान किशन की आईपीएल कीमत 15.25 करोड़ करोड़ है।

ईशान किशन आईपीएल किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं?

ईशान किशन आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) Mumbai Indians के लिए खेलते है।

ईशान किशन को बीसीसीआई कितनी सैलरी देती हैं?

ईशान किशन को बीसीसीआई सालाना सैलरी 1 करोड़ रूपए देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *