Kuch Khattaa Ho Jaay Film Teaser Out: गुरु रंधावा एक जाने माने पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने अपने गानों के माध्यम से लोगो के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। गुरु ने हर बड़े एक्टर की फिल्मों के लिए गाना गाया है और अब एक्टिंग में अपनी किस्मत अजवाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपको बता दें ‘Kuch Khattaa ho Jaay’ फिल्म से ही गुरु बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
आज गुरु की फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर टीज़र को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। टीज़र को देखकर ये साफ़ बताया जा सकता है की ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने बाली है। टीज़र में फिल्म के रिलीज़ की तारीख को भी सुनिश्चित कर दिया गया है, पर याद रहे फिल्म के रिलीज़ से पहले ट्रेलर का आना बाकी है।
Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Winner: 50 लाख रुपए के साथ सबका दिल जीत कर ले गए मुनव्वर
Kuch Khattaa Ho Jaay Film Teaser Out: सभी ने की Guru Randhawa की जमकर तारीफ़
हम आपको बता दें की गुरु के फैंस इस दिन का काफी दिन से इन्तजार कर रहे थे और आज वो शुभ घडी आ ही गयी। फिल्म का टीज़र जारी किया जा चुका है। टीज़र को आप YouTube या फिर गुरु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी देख सकते हैं।
दोस्तों ये फिल्म 16 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने बाली है और इस बार ये तारीख खुद गुरु ने ऑफिसियल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बताई है, बाकी आप टीज़र में भी Film रिलीज़ की डेट को देख सकते हैं।
Kuch Khattaa Ho Jaay Film के रिलीज़ हुए कुछ गाने
हम आपको बता दें की फिल्म का एक गाना T-Series YouTube Channel पर रिलीज़ भी हो चुका है। गाने का नाम है ‘Bottley Kholo’ इस गाने में आप गुरु के एक्टिंग की एक झलक तो देख ही सकते है। गाना आज से लगभग एक महीने पहले रिलीज़ किया जा चुका है पर अब तक सिर्फ 12 Millions Views ही हो पाय हैं। देखा जाए तो Views तो अच्छे हैं पर गुरु के बाकी गानों की अपेक्षा बहुत कम हैं। इससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है की लोगों को बाकी फिल्मो की तरह शायद इस फिल्म में उतनी रूचि नहीं है।
Kuch Khattaa Ho Jaay Film की Casting
इस फिल्म के माध्यम से गुरु का बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू होने जा रहा है और इस वजह से ये फिल्म गुरु के लिए काफी मायने रखती है। गुरु के अलावा इस फिल्म में काफी बड़े अभिनेताओं की झलक देखने को मिलेगी। जिसमे से Anupam Kher, Saiee M Manjrekar, Atul Srivastava, Ila Arun, Paritosh Tripathi, Parish Ganatra जैसे बड़े कलाकार मुख्या भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म के प्रोडूसर Amit Bhatia & Laveena Bhatia हैं तथा इस फिल्म के डायरेक्टर G.Ashok हैं।
Lead Actors | Guru Randhawa and Saiee M. Manjerakar |
Producer | Amit Bhatia & Laveena Bhatia |
Co Producer | Anand Tiwari |
Second Lead Actor 1 | Anupam Kher |
Second Lead Actor 2 | Ila Arun |
Second Lead Actor 3 | Atul Srivastava |
Second Lead Actor 4 | Paresh Ganatra |
Second Lead Actor 5 | Paritosh Tripathi |
क्या गुरु का एक्टिंग की दुनिया में चल पायेगा जादू
दोस्तों गुरु एक बहुत ही उमदा दर्जे के गायक हैं। इनके गानों को हर कोई पसंद करता है, हर बड़ी बॉलीबुड अभिनेत्री के साथ इन्होने गाना किया है फिर चाहे वो नोरा फ़तेह हो या फिर शहनाज़ गिल। गुरु ने हाई रेटेड गबरू’, ‘लाहौर’ और ‘नाच मेरी रानी’ जैसे अनगिनत गाने दिए हैं।
इसके अलावा ये कई बार अपने गानों के प्रमोशन के लिए ‘The Kapil Sharma Show‘ पर भी जा चुके हैं। उनके फैंस तहे दिल से ये चाहते हैं की वो फिल्मो में आएं और इसी वजह से गुरु फिल्मो में भी अपनी किस्मत अजवाने निकल पड़े हैं।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !