Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024: जानें कैसे की गयी राम भक्त की हत्या

Mahatma Gandhi Death Anniversary

महात्मा गांधी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता और अहिंसा के प्रमुख प्रवक्ता थे। Mahatma Gandhi Death Anniversary पर हम उनके दीर्घ जीवन और उनकी हत्या के दुखद घटना को याद करते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम ये जानने का प्रयत्न करेंगे की आखिर कैसे हुयी राम भक्त गाँधी जी की अकाल हत्या। इतिहास की वो काली घड़ी हम सब की आँखों को नाम कर देती है, चलिए जानते है उनके कुछ विचार और उनकी हत्या का एक काला सच।

30 January, Mahatma Gandhi Death Anniversary

बापू की पुण्य तिथि, यानि मृत्यु की तारीख 30 जनवरी 1948 है। ये दिन बाकई में पूरे देश के लिए शोक का दिन है और इस कारण इसे शहीद दिवस के रूप यद् किया जाता है। इस दिन हमने देश के उस इंसान को खोया जिसने अपनी पूरी जिंदगी देश को आजाद कराने में समर्पण कर दी।

आज का ये दिन तो शोक की भावना के साथ गुजरता है पर साथ ही हमे बापू की आदर्शवादी शिक्षाएं, आत्मनिर्भरता और अहिंसा पर अमल करने के लिए प्रेरित करता है।

कैसे हुयी राम भक्त Mahatma Gandhi की हत्या

हर रोज की तरह बापू प्रार्थना सभा में जाने के लिए तत्प्रय थे पर किसी गंभीर विषय पर सरदार पटेल से चर्चा करते हुए उन्हें देरी हो गयी बैसे हर रोज बापू प्रार्थना सभा में ठीक 5 बजे पहुंच जाया करते थे पर आज पटेल जी से चर्चा करते हुए 5 बजकर 10 मिनट हो चुके थे। आभाबेन और मनुबेन के कंधे पर हाथ रखकर बापू जल्दी से प्रार्थना सभा की और चले जा रहे थे।

सभा में हर कोई उनका इन्तजार कर रहा था, Mahatma Gandhi को सभा में आते देख हर कोई अपनी जगह पर खड़ा हो गया, तदा भीड़ ने बापू को आसन तक पहुंचने के लिए जगह दिखाई, तभी नाथूराम गोडसे भीड़ में से निकल कर महात्मा गाँधी की और तेजी से बढ़ने लगा।

Mahatma Gandhi Death Anniversary
Mahatma Gandhi Death Anniversary

वहां उपस्थित सभी लोगो को लगा की गोडसे बापू से मिलने के लिए उनकी तरफ जा रहा है पर ये क्या अचानक से गोली के चलने की आवाज आती है और साथ ही एक दवी हुयी, दर्द भरी आवाज ‘हे राम !’ हर किसी की आँखों को नाम कर देती है। ये आवाज बापू के आखिरी शव्द थे।

पुलिस द्वारा गोडसे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, वहां उपस्थित लोगों ने उस पर डंडे भी बरसाए जिससे उसकी खोपड़ी से खून निकलने लगा। बापू को बिरला हाउस के अंदर ले जाया गया पर तब तक उनकी सांसें जा चुकी थी।

राष्टपिता Mahatma Gandhi के 10 अनमोल वचन: Mahatma Ghandhi Popular Quotes

Mahatma Gandhi Death Anniversary: बापू के ये अनमोल वचन हम सब के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। जब भी हमारा जीवन या देश अँधेरे की चपेट में आता है तो बापू के ये अनमोल वचन हमे रास्ता दिखाने का काम करते हैं। चलिए जानते हैं उनके द्वारा कहे कुछ अनमोल शव्द;

1- गुलाब को सलाह या ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं होती। उसकी खुशबू ही उसका कर्म है और खुशबु बिखेरना ही उसका संदेश। — महात्मा गांधी

2- पवित्र मन और स्वस्थ शरीर ही सही धन है। सोना चाँदी तो आभूषण मात्र हैं। — महात्मा गांधी

3- असली ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं बल्कि अटल इच्छाशक्ति से आती है। — महात्मा गांधी

4- स्वयं को ढूँढने के लिए औरों के भीड़ में खोना पड़ता है। — महात्मा गांधी

5- आत्म निर्भर बनो। डर शरीर का रोग नहीं आत्मा के पतन का कारण है। — महात्मा गांधी

6- प्रेम भाव से हर जंग जीती जा सकती है। — महात्मा गांधी

7- क्रूरता का उत्तर क्रूरता से नहीं बल्कि अपनी नैतिक सूझबूझ से देना चाहिए। — महात्मा गांधी

8- शक्ति को प्रकार से अर्जित किया जा सकता है एक डर से और दूसरी प्रेम से। पर याद रहे प्रेम की शक्ति ज्यादा प्रभावी होती है। — महात्मा गांधी

9- जंग के बदले जंग की भावना पूरे विश्व का विनाश कार सकती है। — महात्मा गांधी

10- निःशस्त्र अहिंसा की शक्ति हर परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी। — महात्मा गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *