Mohammed Shami Net Worth: जानिए कुल कितनी संपत्ति के मालिक है, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Net Worth

Mohammed Shami Net Worth: दोस्तो आज के इस लेख में हम भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Shami की Total Net Worth के बारे में बात करने जा रहे है। जानेंगे की मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर से कुल कितना पैसा कमा लेते है। दाए हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलना शुरू किया था। मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों में-से एक है।

मोहम्मद शमी भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते है। शमी भारतीय टीम के लिए अभी तीनों फॉर्मेट खेलते है। पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से रिकॉर्ड को झड़ी लगा दी थी। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर इतिहास रचा था। इसके साथ ही मोहम्मद शमी भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन चुके है।

वर्ल्ड कप में अच्छा प्रर्दशन करने पर मोहम्मद शमी को सन् 2024 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है। और वो ऐसे 58 वे भारतीय बने, इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, कैसे कई खिलाड़ी शामिल है। चलिए जानते है की मोहम्मद शमी की “Mohammed Shami Net Worth” कुल नेटवर्थ क्या है। जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।

Table of Contents

मोहम्मद शमी का जन्म और उनके परिवार की जानकारी: (Mohammed Shami Birth and Family):

3 सितंबर सन् 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर गांव में जन्मे शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है। मोहम्मद शमी के पिता का नाम तौसीफ़ अली है जो की पेशे से एक किसान थे। उमकी माता जी का नाम अंजुम आरा है, जो की एक गृहणी है। शमी का बचपन से सपना था की वो एक तेज गेंदबाज बने और अपने देश भारत के लिए खेले।

मोहम्मद शमी एक गरीब परिवार से जरूर थे लेकिन शमी के पिता ने शमी की काबिलियत को पहचाना और 15 साल की उम्र में शमी को मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ट्रेनिंग करनें के लिए भेजा। शमी ने कोच के पास जाकर क्रिकेट को अच्छे से समझा और अपना और अपने पिता का सपना किया। क्रिकेट की दुनिया में आज मोहम्मद शमी का नाम सबसे सफल गेंदबाजों में लिया जाता है।

Full name of Mohammed ShamiMohammed Shami Ahmed
Birth place of Mohammed Shami03 September 1990
Mohammed Shami’s date of birthAmroh, Uttar Pradesh
Mohammed Shami age33 years
Mohammed Shami’s father’s nameLate Tausif Ali Ahmed
Mohammed Shami’s mother’s nameAnjum Ara
Mohammed Shami’s Sisternot known
Mohammed Shami’s marital statusdivorced
Mohammed Shami’s wife’s nameHaseen Jahaan
ColourDark
Eye colourBlack
Hair colourBlack
Length5 Feet 7 Inches
Weight75 K.G

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू लिस्ट: (Mohammed Shami’s International Cricket Debut List:)

मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग-अलग फॉर्मेट में डेब्यू की लिस्ट नीचे टेबल में दी गई है।

फॉर्मेटसन्टीम
T20 डेब्यू21 मार्च 2014पाकिस्तान, ढाका
वनडे डेब्यू6 जनवरी 2013पाकिस्तान, दिल्ली
Test डेब्यू6 नवंबर 2013वेस्ट इंडीज, कोलकाता

Mohammed Shami Net Worth: मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति का विवरण

Mohammed Shami Net Worth: दोस्तो आपको बता दूं कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी क्रिकेट दुनियां से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइक लेकर चर्च में रहते है। क्योंकि वो अपनी वाइफ हसीन जहा को लेकर अक्सर विवादो में घिरे रहते है। अगर स्विंग एक्सपर्ट Mohammed Shami Net Worth के बारे में बात करे तो शमी की कुल नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपए के आस पास है। मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की कांट्रेक्ट लिस्ट में ग्रेड A में रखा गया है। जहा से शमी को सालाना 5 करोड़ रुपए की धनराशि मिलती है।

Mohammed Shami Net Worth In rupeesRs 50 crore rupees
Mohammed Shami Monthly IncomeINR 1 crore
Mohammed Shami annual IncomeRs 15 crore rupees
Mohammed Shami Salary BCCIRs 5 crore
Mohammed Shami Salary IPLRs 6.25 crore
Mohammed Shami Net Worth In dollarUSD 6 million

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते है जहा मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाती है। आईपीएल के दौरान शमी विज्ञापन के जरिए से भीं खूब पैसा कमाते है। मोहम्मद शमी कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भीं है यहां से भी शमी अच्छी खासी कमाई कर लेते है। शमी के पास आलीशान बंगला भी है जिसकी कीमत लगभग 12-15 करोड़ रुपए है। शमी ने सन् 2015 में अपनी प्रैक्टिस के लिए एक फार्म हाउस भी खरीदा था। इसके अलावा मोहम्मद शमी के पास अपने गांव अलीनगर में एक आलीशान बंगला भीं है।

मोहम्मद शमी ब्रांड एंबेसडर की सूची (Mohammed Shami Brand Endorsements)

मोहम्मद शमी क्रिकेट के अलवा कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है जिनमे से कुछ कंपनियों नीचे दी गई है।

  • Stanford
  • Nike
  • OctaFX
  • Blitspools
  • puma

Mohammed Shami Net Worth: मोहम्मद शमी की आय के कुछ मुख्य स्त्रोत:

मोहम्मद शमी के पैसे कमाने के कई जरिए है। जिनमे से कुछ आय के जरिए नीचे निम्नलिखित टेबल में दी गई है

1. Mohammed Shami Net Worth: इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

FormatMatch Fee- In Playing XIFee For Non- Playing XI
T20Rs- 3,00,000Rs- 1,500,00
ODIRs- 6,00,000Rs- 3,00,000
TestRs- 15,00,000Rs- 7,50,000

2.Mohammed Shami Net Worth: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग)

Mohammed Shami Net Worth
Mohammed Shami Net Worth

मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते है, जिसके लिए गुजरात टाइटंस के मालिक मोहम्मद शमी को आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिया लगभग 6.25 करोड़ रुपए देती है। इसके अलावा शमी आईपीएल में कई कंपनियों का विज्ञापन भी करते है। जो शमी को इसके बदले में ढेर सारा पैसा देते है। जिससे आईपीएल से भी शमी की अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

3. Mohammed Shami Net Worth: अन्य स्पॉन्सरशिप और अनुबंध

मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के साथ साथ कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है। जहा से शमी को मोटा पैसा मिलता है। मोहम्मद शमी को हाल ही में पूमा कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और भी कई सारी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है, जहा से शमी को खूब पैसा मिलता है।

आशा करता हूं की मेरे माध्यम से मोहम्मद शमी के बारे में दी गई जानकारी से आप सभी लोग को काफी अच्छी लगी होगी। अगर आप सभी लोगो को ये ब्लॉग पसंद आया हैं, तो अपने दोस्तो के साथ साझा जरूर करे, धन्यवाद:

FAQ: (Frequently Asked Questions)

मोहम्मद शमी का पूरा नाम क्या है?

मोहम्मद शमी अहमद है

मोहम्मद शमी की आईपीएल सैलरी कितनी है?

6.25 करोड़

मोहम्मद शमी आईपीएल किस टीम के लिए खेलते है?

गुजरात टाइटन्स

मोहम्मद शमी को बीसीसीआई कितना पैसा देती है?

5 करोड़

मोहम्मद शमी की पत्नी का क्या नाम है?

हसीन जहां

मोहम्मद शमी की सालाना इनकम कितनी है?

लगभग 15 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *