OnePlus Watch 2 Launched: वनप्लस वॉच 2 लांच कर दी गई है, जिसकी कीमत है ₹24999, यह वॉच आपको वह सब देगी जो आप चाहते हैं एक एडवांस्ड वॉच से। दोस्तों हाल ही में वनप्लस ने 100 घंटे की बैटरी लाइफ बैकअप के साथ और WS प्रोसेसर के साथ वनप्लस वॉच 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अभी कंपनी कई ऑफर निकाल रही है, जिसमें से अभी इस वॉच की कीमत ₹22,999 भी बताई जा रही है। दरअसल अगर यह बहुत आप जल्द से जल्द खरीद लेते हैं तो यह ऑफर में आपको थोड़े कम प्राइस में भी मिल सकती है।
OnePlus Watch 2 Launched In India
OnePlus Watch 2 Launched: दोस्तों हम आपको बता दें कि वनप्लस ने बार्सिलोना में MWC 2024 में अपनी यह घड़ी वनप्लस 2 को लांच किया है। इस बार वनप्लस वॉच 2 कई सारे अपग्रेड के साथ लांच हुई है। जी हां दोस्तों 2021 में वनप्लस वॉच का पहला वर्जन जो लॉन्च किया गया था उसमें से यह वाली वॉच काफी ज्यादा बेहतर बताई गई है। इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी है, बेहतर डिजाइन है और बहुत सारे अपडेटेड फीचर्स है।
Latest OnePlus Watch 2 Launched Design
दोस्तों यह घड़ी पहले की तुलना में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाई गई है। दरअसल वनप्लस 12 सीरीज से प्रेरित होकर इस घड़ी का डिजाइन कुछ नीलमणि क्रिस्टल कवर के साथ दिखाया गया है। वनप्लस वॉच 2 स्टेनलेस स्टील से बनी है और यह जल और धूल प्रतिरोध क्षमता में काफी ज्यादा बेहतर है। वनप्लस द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह नवीनतम स्मार्ट वॉच जल और धूल में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
अगर हम इसके वजन की बात करें तो बिना स्ट्रैप के लगभग इस घड़ी का वजन 49 ग्राम है जबकि स्टेप के साथ इसका वजन लगभग 80 ग्राम बताया जा रहा है।
Latest OnePlus Watch 2 Launched Specification
दोस्तों वनप्लस वॉच 2 के इस लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन में 1.43 इंच AMOLED डिस्पले है। इस घड़ी का रेजोल्यूशन 466x 466 पिक्सल बताया जा रहा है तथा इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स तक बताई गई है।
यह घड़ी चिपसेट के साथ स्नैप ड्रैगन W5SoC पर चलती है, इसके उपयोग से गूगल जैसे एप्स को आसानी से चलाया जा सकता है। वनप्लस वॉच 2 गूगल के बेयर OS4 पर चलता है जिसमें 2gb रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है।
जैसा कि वनप्लस द्वारा वादा किया गया है कि इस घड़ी में उपस्थित बैटरी की लाइफ 100 घंटे तक है क्योंकि इसमें 500 MAH की बैटरी डाली गई है, अगर इसका उपयोग आप ज्यादा से ज्यादा करते हैं तब भी बैटरी लाइफ 48 घंटे तक बताई गई है।
वनप्लस द्वारा यह भी दावा किया गया है कि इसके फास्ट चार्जर का उपयोग करके इस वॉच को 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
वनप्लस वॉच 2 की कीमत (OnePlus Watch 2 Launched Price)
OnePlus Watch 2 Launched: जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया कि भारत में इस वॉच की कीमत 24999 बताई गई है हालांकि अभी यह ऑफर में चल रही है, ऑफर के चलते आप इसको 22999 तक में खरीद सकते हैं।
अगर हम इसके मार्केट प्लेस की बात करें तो वनप्लस द्वारा बताया गया है कि 4 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे से यह वॉच अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, क्रोम और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर उपस्थित कर दी जाएगी, जहां से आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से इस वॉच को खरीद सकते हैं।
इस घड़ी को बेचने के लिए वनप्लस अभी काफी सारे ऑफर्स निकल रहा है जिनमें से एक है कि अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक से भुगतान करके इस वॉच को खरीदने हैं तो आपको ₹2000 तक के तत्काल छूट भी मिलेगी।
आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको वनप्लस द्वारा लांच की हुई लेटेस्ट वर्जन की वॉच वनप्लस वॉच 2 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल पाई होगी। अगर आप इस वॉच से संबंधित या फिर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या जवाब करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कर सकते हैं, हम आपके हर प्रतिक्रिया का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।
Also Read – Paytm App Share Karke Kaise Kamaye Paisa
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !