क्या AI Devin के आ जाने से खत्म हो सकती हैं सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की नौकरियां

AI Devin

Kya Hai AI Devin: AI के इस जमाने में हर रोज कोई ना कोई एक नया AI अवतार लेता है। जी हां दोस्तों कुछ समय पहले ही इंडिया के एक छोटे से शहर से खबर आई थी कि दुनिया का पहला AI Teacher बनाया गया और अभी फिलहाल खबर आई है कि दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर तैयार हो चुका है, जो की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरह हर काम कर सकता है, बिना थके घंटों तक कोडिंग कर सकता है, बिना थके घंटों अपने साथी इंजीनियर के सवालों का जवाब दे सकता है, उनकी सहायता कर सकता है।

इस AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin का इंटरव्यू एक जानी मानी बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी ने लिया और उसका मानना है कि है एक नेक्स्ट लेवल AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो की हर सवाल का जवाब रखता है।

क्या है AI Devin

Devin एक AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो कि अमेरिका के AI Lab Cognition द्वारा बनाया गया है। इस कंपनी का दावा है कि Devin दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह एक सामान्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरह ही कोडिंग, वेबसाइट और कोडिंग प्रोग्रामर जैसे बहुत सारे कामों को बड़ी आसानी से कर सकता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर नए टॉपिक पर रिसर्च कर सकता है।

आज के इस आधुनिक जमाने में AI का आना तो अब जैसे कि एक आम बात हो चुकी है पर सबसे बड़ा सवाल सामने यह आता है कि क्या इस तरह के मल्टी टैलेंटेड, हाई लेवल, AI इंजीनियर के आ जाने से इंसानों की नौकरियों पर खतरा बढ़ गया है? इस सवाल का जवाब अभी दे पाना मुमकिन नहीं क्योंकि AI को तो आखिर इंसानों ने ही बनाया है हालांकि जरूरत पड़ने पर यह इंसानों से ज्यादा काम कर सकता है, वह पूरे प्रोग्राम का काम अकेले कर सकता है।

AI Devin घंटे तक बिना थके काम कर सकता है

AI Devin को बनाने वाली कंपनी AI Lab Cognition ने कहा है कि यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिना थके, अपने साथियों की मदद कर सकता है, साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर कठिन समस्याओं को अकेले हल कर सकता है।

यह AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक एडवांस फीचर के साथ बनाया गया है जो कि कई मुश्किल टास्क हो अकेले एक साथ सॉल्व कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कोडिंग जैसे कामों को बड़ी आसानी से कर सकता है। AI Devin में मशीन लर्निंग एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वह लगातार सीखता रहेगा और उसकी परफॉर्मेंस जल्दी-जल्दी बेहतर होती जाएगी।

AI Engineers
AI Engineers

AI Devin पर कुछ विचार

जैसा कि हमने आपको बताया कि आज के इस आधुनिक जमाने में हर कोई AI को आगे लाने की बात कर रहा है। यहां पर Chat GPT जैसे Bots की मदद से यूजर सेकंड्स में किसी भी तरह का कोई भी कंटेंट लिख सकते हैं, वहीं पर Chat GPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपना Gemini प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया और अब कॉग्निशन नाम के स्टार्टअप ने AI Devin जैसा दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर लॉन्च कर दिया है।

इन सब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे आने वाले कुछ ही वर्षों में ज्यादातर काम AI द्वारा किया जाना संभव हो सकेगा, पर सबसे ज्यादा डरावना और जरूरी सवाल यह है कि क्या AI के आ जाने से इंसानों की नौकरियां खत्म हो जाएंगे, क्या AI ke आ जाने से देश और दुनिया में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जाएगी।

हालांकि जब कुछ समय पहले कंप्यूटर आए थे तब भी लोगों को यह समस्या देखने को मिली थी, पर कंप्यूटर के आ जाने से बेरोजगारी बड़ी नहीं बल्कि लोगों को रोजगार मिला और अब भी लोग वही सोच रहे हैं, लोगों को लगता है कि जब कंप्यूटर जैसे टेक्नोलॉजी के आ जाने से रोजगार पर इफेक्ट नहीं पड़ा तो AI Devin के आने से रोजगार पर फर्क कैसे पड़ सकता है, पर शायद इस बार यह लाखों लोग गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि AI एक सेल्फ लर्निंग एल्गोरिथम के साथ काम करता है जो कि समय के साथ सीखता रहता है।

एक AI अपने जैसा दूसरा AI कुछ ही सेकंड में बना सकता है जिससे इंसानों की नौकरियों पर खतरा भी आ सकता है। हालांकि यह कहना अभी के लिए पूरी तरह से उचित नहीं है पर एक बात तो निश्चित है कि समय के साथ हम सबको इस नए आधुनिक जमाने में आने वाली इस नई टेक्नोलॉजी को सीखना होगा ताकि हम इसका इस्तेमाल सही से कर सके, टेक्नोलॉजी को समझ सके। अगर हम इसे समझने में जरा सी भी पीछे रह गए तो यह हमें पीछे धकेल कर आगे चला जाएगा।

इस लेख के माध्यम से आपको AI Devin के बारे में सही जानकारी मिल सकी होगी, आप भी अपना फीडबैक नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर शेयर कर सकते हैं कि क्या आई के आने से नौकरियां प्रभावित होगी या यह एक नई रोजगार व्यवस्था की शुरुआत है? लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *