Pakistan New Prime Minister: नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है कि देश में जिस तरह हम हर त्यौहार मनाते हैं, उसी तरह चुनाव का भी त्यौहार मनाया जाता है, जी हां भारत में तो मनाया जाता है वहीं पाकिस्तान में भी उसी तरह धूमधाम से चुनाव की प्रक्रिया की जाती है। हम आपको बता दें कि इस बार 2024 में पाकिस्तान की इलेक्शन का रिजल्ट घोषित हो चुका है। पाकिस्तान में हाल ही में हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है और पाकिस्तान के चुनाव प्रणाली में इमरान खान की पार्टी इस बार प्रधानमंत्री का यह चुनाव जीत चुकी है।
जी हां दोस्तों यानी कि हम कह सकते हैं कि इमरान खान की पार्टी अब सत्ता में आ चुकी है, हम आपको बता दें कि इमरान खान पिछले 10 साल से जेल में है और जेल में रहते हुए भी उन्होंने 2024 का यह चुनाव जीत कर सभी को काफी ज्यादा पाकिस्तान में बधाई दी। इमरान खान अभी भी जेल में ही है उन्होंने जेल में चुनाव के जीतने पर एक भाषण दिया जो आज इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है, चलिए जानते हैं हम इस पूरी खबर के बारे में, संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख के अंत तक बने रहें।
घोषित हुआ पाकिस्तान का चुनाव रिजल्ट Imran Khan बने Pakistan New Prime Minister
Pakistan New Prime Minister: दोस्तों क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में तीन मुख्य पार्टियों हैं जो इलेक्शन चुनाव के लिए खड़ी हुई थी। जी हां दोस्तों पहली है Pakistan Muslim League (PML), दूसरी है Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) और तीसरी है Pakistan Peoples Party (PPP), पाकिस्तान मुस्लिम लीग वही पार्टी है जो देश के आजादी के समय एक अलग पार्टी बन गई थी पर हम आपको बता दें कि 2024 के चुनाव में Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) पार्टी सत्ता में आई है। इस पार्टी के प्रमुख हैं इमरान खान जो अभी भी जेल में ही बंद है इनको 10 सालों की सजा हुई है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग काफी दिनों तक पाकिस्तान में सत्ता में रही है। 2024 में भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार भी सत्ता में PML यानी कि Pakistan Muslim League ही आने वाली है जिसके प्रमुख हैं नवाज शरीफ, और हम आपको बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी को पाकिस्तान की आर्मी का भी पूरा सपोर्ट था पर चुनाव के वक्त जनता ने सबसे ज्यादा वोट इमरान खान को देखकर PTI पार्टी को सत्ता में ला दिया, जनता ने सारा खेल बिगाड़ दिया ऐसा मुस्लिम लीग का कहना है।
हम आपको बता दें कि चुनाव में ना तो आर्मी की चलती है और ना ही नेताओं की चुनाव में सिर्फ और सिर्फ जनता की ही चलती है और इस बार पाकिस्तान में भी वही हुआ।
जेल में ही रहकर इमरान खान ने दिया अपनी जीत पर भाषण
Pakistan New Prime Minister: क्या आपको पता है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी इमरान खान थे पर किन्हीं कारणों से इमरान खान को 10 साल की सजा सुना दी गई और अभी भी इमरान खान जेल में ही है पर मजे की बात ये है की जेल में रहते हुए भी इमरान खान इस वर्ष 2024 के चुनाव में चुनाव जीत चुके हैं।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई इस बार सत्ता में आ चुकी है, इमरान खान ने जेल में रहते हुए भी एक भाषण दिया है जो कि आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है। उन्होंने कहा है कि जनता का उनका पूरा सपोर्ट मिला है इसकी उन्हें बेहद खुशी है, उनकी पार्टी 98 सीटों से बहुमत में आई है, यह जितने भी समर्थक हैं जिन्होंने माना है कि इमरान खान उनका बखूबी लीडर हो सकता है उनको इमरान खान की तरफ से बहुत-बहुत शुक्रिया। हम आपको बता दें कि इमरान खान की यह स्पीच ट्विटर पर शेयर की गई थी।
قوم کی جانب سے انتخابات میں تاریخی مقابلے، جس کے نتیجے میں تحریک انصاف کو عام انتخابات 2024 میں بے مثال کامیابی میسرآئی،کے بعد چیئرمین عمران خان کا(مصنوعی ذہانت سے تیار کردہ) فاتحانہ خطاب pic.twitter.com/8yQqes4nO9
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
इस स्पीच को अभी तक 18 लाख लोगों से ज्यादा बार देखा गया है तथा इस पर 70000 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। इस वीडियो को न केवल पाकिस्तान के लोग बल्कि हिंदुस्तान के भी लोग देख रहे हैं इस वीडियो को देश-विदेश से देखा जा रहा है क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान में बहुमत में आई यह पार्टी पाकिस्तान को एक नया मोड़ देगी। आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय भी शेयर कर सकते हैं, अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में उस सवाल को पूछ सकते हैं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Also Read – Best Instagram Bio Hindi लगाकर प्रोफाइल को बनाएं आकर्षक
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !