SL vs AFG: पथुन निशांका ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, SL की तरफ़ से पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी जयसूर्या का तोड़ा रिकॉर्ड

SL vs AFG

SL vs AFG: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुन निशांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर बनाया नया कीर्तिमान, पथुन निशांका SL की तरफ से ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अब पहले बल्लेबाज़ बन चुके है। इससे पहले SL की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम था। जयसूर्या ने 2000 में भारत के खिलाफ 189 रनो की तूफानी पारी खेली थी।

श्रीलंका vs अफगानिस्तान 1St ODI Match analysis

श्रीलंका अफगानिस्तान के 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच SL vs AFG के बीच 9 फरवरी को Pallekele International Cricket Stadium में खेला गया, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने आए SL के ओपनर बल्लेबाज पथुन निशांका ने विस्फोटक पारी खेल डाली पथुन निशांका ने पालेकेले के मैदान में 210 रनो की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते अब निशांका श्रीलंका की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके है। और सिर्फ पथुन निशांका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि इन्होने लिस्ट-ए-क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ चुके है, और वो ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने

इस पारी के चलते पथुन निशांका ने पूर्व श्रीलंका के कप्तान और अपने समय के सलामी बल्लेबाज जयसूर्या का भीं रिकॉर्ड तोड दिया है। साथ ही निशांका ने पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का भीं एक रिकॉर्ड तोड दिया है।
पथुन निशांका के तूफानी दोहरे शतक के चलते श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 381 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 रन और सडीरा समरविक्रम ने 45 रनो की शानदार पारी खेली।

पथुन निशांका :

निशांका अब श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में ODI में सबसे बड़ी पारी और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके है इससे पहले इस मामले में जयसूर्या पहले स्थान पर थे। जयसूर्या ने साल 2000 में भारतीय टीम के खिलाफ 189 रनो की पारी खेली थी अब पथुन निशांका इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले स्थान पर आ चुके है। जयसूर्या इस बल्लेबाज की पारी की जमकर तारीफ की और खड़े होकर तालियां बजाईं । निशांका ने इस पारी के दौरान 139 गेंदों का सामना करते हुए 20 शानदार चौके और 8 छ्क्के जड़े, इस पारी में पथुन निशांका का स्ट्राइक रेट 151.08 का था।

SL vs AFG: श्रीलका की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

खिलाड़ीखिलाफसालस्कोर
पथुम निसांकाअफगानिस्तान2024210*
सनथ जयसूर्याभारत2000189
उपुल थरंगाभारत2013174*
कुमार संगकारादक्षिण अफ्रीका2013169
तिलकरत्ने दिलशानबांग्लादेश2015161*

SL vs AFG: पथुन निशांका ने कुमार संगकारा का तोड़ा रिकॉर्ड

210 रनो की पारी खेलकर पथुन निशांका अब श्रीलंका की सरजमीं पर सबसे पड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके है निशांका ने इस मामले ने कुमार संगकारा को भीं पीछे छोड़ दिया हैं। कुमार संगकारा ने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 169 रनों की विस्फोटक पारी खेली । इसके अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 2022 में श्रीलाका के खिलाफ ही 162 रनो की तूफानी पारी खेली थी। तो वही AFG के ही बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 2023 में पकिस्तान के खिलाफ 151 रनो की शानदार बल्लेबाज़ी की थी। भारत के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 150 रनो की पारी खेली थी

SL vs AFG: के खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज्यादा दोहरे शतक

पथुन निशांका ने पहली बार अपने देश के लिए दोहरा शतक जड़ा हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारतीय टीम के खिलाड़िया ने कुल अब तक सात दोहरे शतक जड़े है, जिसमे से तीन दोहरे शतक तो केवल रोहित शर्मा ने जड़े। है। श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम 1-1 दोहरा शतक है

SL vs AFG: अफगानिस्तान की टीम ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड। तीन महीनो में लगे दो दोहरे शतक

अफगानिस्तान की टीम थोड़ी सी कमजोर है लेकिन इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने तीन महीने में दो दोहरे शतक खाए है। पथुन निशांका से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाजी ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनो की नाबाद पारी खेली थी।

SL vs AFG: पथुन निशांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की एक बड़ी उपलब्धि

SL vs AFG: के खिलाफ पथुन निशांका ने अपने वनडे करियर की 50 वी पारी के दौरान 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली और अब वो ऐसा करने वाले वो दुनियां के पहले बल्लेबाज बन चुके है। इससे पहले अपने वनडे करियर की 50 वी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी बालबर्नी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम था । जहा एंडी बालबर्नी ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2019 में 145 रनो की नाबाद तूफानी पारी खेली थी, तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिंकी पॉन्टिंग ने साल 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 145 रनो की शानदार पारी खेली थी।

Read More: IND vs ENG 3rd test squad: कैसी होगी तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनो टीमों प्लेइंग इलेवन। जाने यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *