Shaitaan Movie Review: फिर से रीमेक, वकवास स्क्रीन राइटिंग

Shaitaan Movie Review

Shaitaan Movie Review: अजय देवगन की इस फिल्म का हम सब काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार आज वह घड़ी समाप्त हुई, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का ट्रेलर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे पर फिल्म को देखकर लग रहा है की आप डर की वजह से शायद थिएटर से अकेले घर भी ना जा पाए। जी हां दोस्तों जादू-टोने, वशीकरण पर बनी अजय देवगन की फिल्म आपको डराने पर मजबूर कर देगी।

यह फिल्म आपको बचपन की कहानी से लेकर बड़ों की सलाह तक, हर चीज को दिखाने की कोशिश करेगी। आपको याद होगा कि जब हम सब छोटे थे तो हमारी मां कहती थी कि बेटा किसी भी अनजान इंसान द्वारा दी गई कोई भी चीज को नहीं खाना चाहिए लेकिन तब हम शायद ही अपनी मां की बात मानते थे, पर अजय देवगन की फिल्म शैतान को देखकर आपको लगेगा कि हां आपकी मां सही कहती थी, क्यों किसी के द्वारा दी गई अनजान चीज को नहीं खाना चाहिए?

Shaitaan Movie Review: फिर से बनाया रीमेक

Shaitaan Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शैतान थिएटर में रिलीज की जा चुकी है। इस बात का अंदाजा तो फिल्म का ट्रेलर देख कर ही लग गया था की फिल्म में कुछ डरावना दिखाया जाने वाला है, पर इतनी डरावनी फिल्म होगी यह कोई सोच भी नहीं सकता था। जादू टोने और वशीकरण से बनी शैतान फिल्म की कहानी एक अच्छे और खुशहाल परिवार पर आधारित है, जिन पर शैतान की बुरी नजर पड़ जाती है और उनकी जिंदगी तहस-नहस हो जाती है।

इस फिल्म में दो कपल कबीर और ज्योति दिखाए जाते हैं, जो अपनी जिंदगी में काफी खुश थे और अपने दो बच्चों जानवी और ध्रुव के साथ देहरादून में हंसते खेलते अपनी जिंदगी काट रहे थे, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में शैतान यानी वनराज की एंट्री होती है और उनकी जिंदगी देखते ही देखते हैं तबाही की तरफ मुड़ जाती है।

वनराज को आप एक भूत मान सकते हैं जो कि उन्हें एक ढाबे पर पकड़ लेता है। वह कबीर और उसके परिवार के पीछे लग जाता है, कबीर और ज्योति इस बात से अनजान बड़ी मस्ती से अपने रास्ते चल रहे होते हैं, पर वनराज उनकी बेटी जानवी हो अपने बस में कर चुका है। अब उसका मकसद क्या है, क्या वह जानवी की जान लेना चाहता है तथा कबीर और ज्योति अपने बच्चों को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यही सब इस पूरी फिल्म में दिखाया गया है।

Shaitaan Movie
Shaitaan Movie

शैतान फिल्म का डायरेक्शन

Shaitaan Movie Review: अजय देवगन की इस फिल्म शैतान का निर्देशन मशहूर निर्देशक विकास बहल ने किया है। शैतान 2023 में आई गुजराती फिल्म “वश” का एक रीमेक है। विकास बहल एक जाने माने डायरेक्टर है जिन्होंने क्वीन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को बनाया है।

शैतान फिल्म भी काफी अच्छी बनी है, उनकी मेहनत साफ तौर पर नजर आ रही है।फिल्म को रहस्यमय ढंग से शुरू किया जाता है और फिर यह डरावनी होती जाती है, लेकिन इस फिल्म के विलन आर माधवन की एंट्री के बाद फिल्म की वाइव पूरी तरह से बदल जाती है, यह फिल्म हर एक पहलू को छूते हुए जायेगी जिससे दर्शक अपनी कुर्सी से हटाने के बारे में जरा भी नहीं सोच पाएंगे।

जैसा कि हमने आपको बताया कि विकास बहल एक जाने माने और बढ़िया डायरेक्टर है, उन्हें पता है की फिल्म को किस दिशा में लेकर जाना है इसी वजह से फिल्म में सस्पेंस, ड्रामा और बहुत सारे अलग-अलग तरह के इमोशन देखने को मिल रहे हैं।

फिल्म के स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस

Shaitaan Movie Review: इस फिल्म ने कई सारे नए कलाकारों को भी मौका दिया है, जिनमें से एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी इस फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी की है, उनका कमबैक काफी ज्यादा दमदार रहा है।

इस फिल्म में वह ज्योति का किरदार निभा रही हैं जो कि कबीर की वाइफ है, उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग करके दिखाई है, सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग वह मूवमेंट बनाया जब वह अपनी बेटी जानवी की बुरी हालत देखकर बहुत तड़प रही है, उनके चेहरे पर अपने बच्चों की मदद ना कर पाने की बेबसी को आप साफ तौर पर देख सकते हैं, अगले ही पल में शैतान से अपने बच्चों को छुड़वाने का गुस्सा उनके चेहरे पर दिख सकता है। उनके चेहरे के इन भाव को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ज्योतिका का एक बहुत ही अच्छी कलाकार हैं।

अजय देवगन ने भी ज्योति के पति कबीर के किरदार में काफी अच्छा काम किया है, एक बेबस पिता जो कि हर तरीके के साम, दाम, दंड, भेद का उपयोग करता है लेकिन उसके बाद भी अपनी बच्ची को बचाने में असमर्थता महसूस कर रहा है। अजय देवगन की इस तरह की परफॉर्मेंस देखकर उनके फैंस दिल थाम कर बस उन्हें देखते ही रह गए। इस फिल्म में हर किसी ने काफी अच्छा अभिनेय किया है।

फिल्म के विलन आर माधवन तो कमाल के एक्टर हैं ही इस बात में कोई शक नहीं लेकिन शैतान में उन्होंने जो अपने किया है उसे देखकर आज से आपको शैतान के नाम पर आर माधवन का वह किरदार ही नजर आने वाला है, क्या गजब की एक्टिंग की है।

जानवी का किरदार निभाने वाली जानकी बोधी वाला ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है। हम आपको बता दें की ओरिजिनल फिल्म में भी जानकी ने ही आर्या का किरदार निभाया था जो की शैतान के बस में आ जाती है उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी और शायद यही कारण रहा कि उन्हें इस रीमेक वर्जन में भी लिया गया। जानकी के छोटे भाई ध्रुव के किरदार में अंगद राज ने भी फिल्म में चार चांद लगाए हैं।

फिल्म को हर तरीके से अच्छा माना जा सकता है, सिवाय इसके राइटिंग के, इस फिल्म की स्क्रीन राइटिंग अमल कियान खान और कृष्ण देव याग्निक ने की है। उन्होंने फिल्म में सस्पेंस थ्रिलर सब कुछ डाला है, अगर कहीं किसी भी चीज की कमी महसूस हो रही है तो वह है की फिल्म में जो कुछ भी हो रहा है, वह आखिर क्यों हो रहा है इसके पीछे की वजह साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है।

अगर आप इस प्रश्न का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे कि आखिर में वनराज कौन है और वह जानवी के पीछे क्यों पड़ा है, वनराज की कबीर और ज्योति के परिवार से क्या दुश्मनी है, तो इन सभी सवालों के जवाब आप ढूंढते रह जाएंगे, इनका जवाब मिल पाना नामुमकिन है क्योंकि स्क्रीन राइटिंग में वह लिखा ही नहीं है और यहीं पर यह फिल्म आपका मजा खराब कर देती है।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दिया गया यह रिव्यू आपको पसंद आया होगा, क्या आपने अब तक यह फिल्म देखी? अगर अच्छी तो आपको कैसी लगी? अगर नहीं देखी तो क्यों नहीं देखी? इसका जवाब आप नीचे कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं, लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *