U19 Team Of The Tournament : आईसीसी ने चुनी अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल

ind vs aus u19 wc final

U19 Team Of The Tournament: दोस्त जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अब पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है। जिसका फाइनल मुकाबले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने अपने अंडर-19 की टीम को घोषित कर दिया है जिसमें बीसीसीआई ने चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है आईए जानते हैं कि बीसीसीआई ने अपनी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

U19 Team Of The Tournament: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल सन 2024

U19 Team Of The Tournament: दोस्तों अंडर-19 वर्ल्ड कप सन 2024 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच 11 फरवरी को खेला गया था। जहा एक बार फिर से इस फाइनल मुकाबले में भारतीय युवा टीम को हार का सामना करना पड़ा। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के सामने 254 रनों का स्कोर खड़ा क्या था जिसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो केवल 179 रनो के अंदर पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई। और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर से भारतीय टीम को 79 रनो से हराकर चौथी बार अंडर-19 का वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया |

अंडर-19 के इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के सभी युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया फिर चाहे गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाया है जिसके चलते अब बीसीसीआई ने 11 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की है जिसे टूर्नामेंट ऑफ द टीम का नाम दिया गया है जिसमें चार भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है तो आईए जानते उन सभी 11 खिलाड़ियों के नाम और कौन है वह चार भारतीय खिलाड़ी जो इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

U19 Team Of The Tournament: टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम

U19 Team Of The Tournament
U19 Team Of The Tournament

U19 Team Of The Tournament: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने भारतीय कप्तान उदय सहारन और स्टार तूफानी बल्लेबाज़ मुशीर खान सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को अंडर-19 वर्ल्ड कप की Team Of The Tournament में हिस्सा दिया है। इसके के अलावा बल्लेबाज सचिन धस और स्पिन गेंदबाज के रूप में सौम्य पांडे को टीम में रखा गया है। इन चार भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अंडर-19 के वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रखा है। जहा भारतीय कप्तान उदय सहारन और मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 2 में शामिल है। तो दूसरी तरफ सौम्य पांडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर 2 पर विराजमान है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूग वीबजेन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस टीम में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी, मेज़बान साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी शामिल है, जबकि 1-1 खिलाड़ी पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का है। 12 वे खिलाड़ी के रूप में एक खिलाड़ी स्कॉटलैंड का भीं शामिल है | इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और आईसीसी प्रीतिनिधियो के पैनल ने किया है

U19 Team Of The Tournament: आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम

टूर्नामेंट की आईसीसी टीम – लुआन ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू वीबगेन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), उदय सहारन, सचिन धास (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज) , कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत) और जेमी डंक (स्कॉटलैंड, 12वां खिलाड़ी)

Read More : IND vs ENG 3rd test : तीसरे टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली

U19 Team Of The Tournament की टीम
क्या है |

U19 Team Of The Tournament – लुआन ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू वीबगेन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), उदय सहारन, सचिन धास (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज) , कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत) और जेमी डंक (स्कॉटलैंड, 12वां खिलाड़ी)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप किसने जीता?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी को U19 का फाइनल मैच खेला गया | जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 79 रनों से हराकर चौथी बार U19 का वर्ल्ड जीता

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम को 79 रनों से हराकर चौथी बार U19 का वर्ल्ड जीता, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1998, 2002, और 2010 में जीता था | 2018 में भारती टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीता था

भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है

भारतीय टीम का का अंडर-19 में बोलबाला हमेशा से ही है। आपको बता दू की भारतीय टीम ने अभी तक कुछ 5 बार अंडर-19 का वर्ल्ड जीता है। भारतीय टीम ने सन्, ( 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 के वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *