Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पांड्या की कमाई देखकर आपके उड़ जायेंगे

Hardik Pandya Net Worth

Hardik Pandya Net Worth: दोस्तो अगर भारत में क्रिकेट की बात हों और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बात न हों ऐसा तो कभी नहीं हो सकता है। हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में ही क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते है। हार्दिक पांड्या दाए हाथ के तेज गेंदबाज के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है हार्दिक पांड्या अपने लम्बे-लम्बे छक्कों और अपनी असाधारण फील्डिंग के लिए भारत में सभी फैंस के बहुत लोकप्रिय बन चुके है।

हार्दिक पांड्या ने अपनी घरेलू क्रिकेट बड़ौदा से खेलना शुरू किया था। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) को चैंपियन बनाया है। लेकिन 2024 में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान वापसी कर चुके है। हालाकि इसके लिए हार्दिक को फैंस ने काफी ज्यादा ट्रॉल किया था। हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने आक्रमण रूप के लिए जाने जाते है। हार्दिक को दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माना जाता है। दोस्तो आज के इस लेख में हम Hardik Pandya Net Worth के बारे बताने जा रहे है।

Table of Contents

हार्दिक पांड्या का जन्म स्थान और फैमली की जानकारी ( Hardik Pandya’s birth place and family information)

हार्दिक पांड्या पेशे से एक भारत के दिग्गज क्रिकेटर है हार्दिक पांड्या का जन्म भारत में 11 अक्टूबर , सन् 1993 में गुजरात के सूरत में हुआ था । हार्दिक पांड्या के पिता जी का नाम हिमांशु पांड्या था जिनकी 2021 में दिल के दौरे से मौत हो गई थी। हार्दिक पांड्या की मां का नाम नलिनी पांड्या है, जो की एक हाउसवाइफ है इसके अलावा हार्दिक पंड्या के एक बड़े भाई है कुणाल पंड्या जो भारत के लिए खेल चुके है। हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई भारतीय अभिनेत्री नताशा स्टेंकोविच से शादी कर ली थी। हार्दिक का एक बेटा है जिसका नाम अगस्‍त्‍य पांड्या है

हार्दिक पांड्या के पिता जी का सपना थे की उनके दोनो बेटे भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले। आपको बता की हार्दिक पंड्या के पिता जी को क्रिकेट का बहुत शौक था सुना है की जब तक वो रहे उन्होंने भारतीय टीम का कोई मैच मिस नहीं किया था। और उन्होंने अपने दोनो बेटे हार्दिक और कुणाल को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Full name of Hardik PandyaHardik Himanshu Pandya
Birth place of Hardik PandyaSurat, Gujarat
Hardik Pandya’s date of birth11 October 1993
Hardik Pandya age30 years
Hardik Pandya’s father’s nameHimanshu Pandya
Hardik Pandya’s mother’s nameNalini Pandya
Hardik Pandya’s brotherKrunal Pandya
Hardik Pandya’s marital statusmarried
Hardik Pandya’s wife’s nameनताशा स्टेनकोविक  (Natasa Stankovic) 
Colourdark
Eye colourBlack
Hair colourBlack
Length6 feet 0 inches
Weight68 K.G
Hardik Pandya Net Worth In Dollar11 million
Hardik Pandya Net Worth In rupees91 crores
Hardik Pandya Monthly Income1.5 crores
Hardik Pandya Salary BCCI5 crores

हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू (Hardik Pandya debut in international cricket)

फॉर्मेटसन्टीम
T20 डेब्यू26 जनवरी 2016ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे डेब्यू16 अक्टूबर 2016न्यूजीलैंड के खिलाफ
Test डेब्यू26 जुलाई 2017श्रीलंका के खिलाफ 

Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति का विवरण

Hardik Pandya Net Worth: दोस्ती अगर हार्दिक पांड्या को क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे बेहतरीन ऑलराउंड्रो में से एक बताया जाए तो ये गलत नही होगा। हार्दिक पांड्या ने भारत के सभी सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। हार्दिक भारतीय टीम की T20 में कप्तानी कर चुके है। अगर Hardik Pandya की Total Net Worth की बात करे तो हार्दिक कई अलग-अलग तरीको से पैसा कमाते है। हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई के कांट्रेक्ट ग्रेड A के सूची में शामिल है जिसके लिए बीसीसीआई हार्दिक को सालाना 5 करोड़ रुपए की धनराशि देते है।

इंटरनेशन क्रिकेट के अलावा अब हार्दिक मुंबई इंडियंस को ऑफिशियल कप्तान बना दिया गया है जिसके लिए मुंबई इंडियंस हार्दिक को 15 करोड़ की मोटी रकम देते है। इसके अलावा हार्दिक कई बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर उनके ब्रांड को प्रमोट करते है जिसके लिए कंपनिया हार्दिक को ढेर सारा पैसा देती है। मीडिया के अनुसार Hardik Pandya की Net Worth लगभग 11 मिलियन डॉलर है। अगर Indian Rupees में Hardik Pandya Net Worth की बात करे तो लगभग 91 करोड़ रुपए है

Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पांड्या के पैसे कमाने के कुछ जरिए

1. Hardik Pandya Net Worth: इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

FormatMatch Fee- In Playing XIFee For Non- Playing XI
TestRs- 15,00,000Rs- 7,50,000
ODIRs- 6,00,000Rs- 3,00,000
T20Rs- 3,00,000Rs- 1,50,000

2. Hardik Pandya Net Worth: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। हार्दिक आईपीएल के पिछले दो सीजन गुजरात टाइटन्स के खेले थे जिसमें हार्दिक ने एक बार गुजरात को आईपीएल का चैंपियन बनया जबकि दूसरी बार टीम को फाइनल तक ले गए। अब हार्दिक आपकी होम टीम मुंबई इंडियंस में वपसरा गए है। हार्दिक पांड्या आईपीएल का एक सीजन खेलने का लगभग 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हुए । आईपीएल में हार्दिक कई बड़ी का प्रमोशन करके ढेर सारा पैसा आईपीएल से भी कम लेते है

Hardik Pandya Net Worth
Hardik Pandya Net Worth

3. Hardik Pandya Net Worth: अन्य स्पॉन्सरशिप और अनुबंध

क्रिकेट और आईपीएल को छोड़कर हार्दिक पांड्या कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है, जैसे, Boat, Dream 11, The Souled store, इत्यादि, जो हार्दिक को मोटी रकम देते है। हार्दिक पांड्या की एक महीने की इनकम लगभग 1.2 करोड़ के आसपास है

FAQ: (Frequently Asked Questions)

हार्दिक पांड्या का फुल नाम क्या है?

भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है।

हार्दिक पांड्या की सालाना इनकम कितनी है?

हार्दिक पांड्याकी कुल सालाना इनकम 11 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए में लगभग 91 करोड़ रूपए है।

हार्दिक पांड्या की आईपीएल सैलरी कितनी है?

हार्दिक पांड्या की आईपीएल सैलरी 15 करोड़ करोड़ है।

हार्दिक पांड्या आईपीएल किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं?

हार्दिक पांड्या आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते है।

हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई कितनी सैलरी देती हैं?

हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई सालाना सैलरी 5 करोड़ रूपए देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *