Tech Burner Net Worth: YouTube से कमाई लाखों की दौलत

Tech Burner Net Worth

Tech Burner Net Worth: आज की डेट में यूट्यूब को लोग एक बिजनेस की तरह ट्रीट कर रहे हैं, जो की बहुत अच्छा भी है जिससे लोग एक जॉब से ज्यादा इनकम बना रहे हैं। बिजनेस की तरह इसमें आगे बढ़ रहे और अपनी क्रिएटिविटी को आगे लाकर नई-नई चीज़ें सीख रहे हैं तथा लोगों को नई-नई क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं।

यह इंटरनेट के इस बढ़ते जमाने में बहुत ही अच्छी बात है। अगर हम यूट्यूब की दुनिया के बहुत ही लोकप्रिय क्रिएटर की बात करें तो लाखों क्रिएटर ऐसे हैं जो यूट्यूब के जरिए अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं पर उनमें से कुछ क्रिएटर ऐसे भी हैं जो यूट्यूब से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

आज हम बहुत ही मशहूर क्रिएटर Tech Burner की नेट वर्थ के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि यह उन क्रिएटर्स की लिस्ट से ही है जिन्होंने यूट्यूब से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। चलिए जानते हैं कि आखिर इनकी कितनी नेटवर्थ है और यूट्यूब से शुरू होकर आज यह कितनी जगह से पैसे कमा रहे हैं, उनके बारे में, उनके फैमिली के बारे में, सब कुछ जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

जिन लोगों को यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो देखना पसंद है, उन लोगों ने अपनी लाइफ में कभी ना कभी Tech Burner की वीडियो अवश्य देखी होंगी, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनका चैनल बहुत ही लोकप्रिय है, जिस कारण कई लोग इनकी Net Worth के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो चलिए आज हम इनकी Total Net Worth के बारे में जानेंगे।

कोन हैं Tech Burner?

Tech Burner Net Worth: शायद ही कोई होगा जिसे Burner के बारे में पता नहीं होगा, Tech Burner भारत के सबसे लोकप्रिय YouTuber है, जो टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं। 3 दिसंबर 1995 को जन्म लेने वाले Tech Burner का असली नाम श्लोक श्रीवास्तव है।

दिल्ली में रहने वाले एक आम इंसान की तरह ही इनकी भी रुचि बचपन से ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में थी, जिस कारण इन्होंने साल 2014 में Tech Burner के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और उसमें टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे, लोगों को उनके वीडियो काफी ज्यादा पसंद आए और देखते ही देखते वह भारत में एक लोकप्रिय YouTuber बन गए। शुरुआत में श्लोक श्रीवास्तव को भी कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर कुछ करने के जज्बे और उनकी हिम्मत ने कभी हार नहीं मानी, जिस कारण आज हर कोई उनका दीवाना है।

Tech Burner Net Worth
Tech Burner Net Worth
Channel NameTech Burner
Content FocusTechnology reviews, gadget comparisons
Estimated Monthly Earnings₹30 lakh – ₹40 lakh
Tech Burner Net Worth₹25 crore Approx.
Income SourcesYouTube Ads, Brand Deals, Merchandise, Business, Instagram
Real NameShlok Srivastava
StrengthsEngaging presentation, in-depth knowledge, and humor
Subscribers11.5M
Age28 Years Old
D.O.B3 December 1995
Height171 cm
GirlfriendHer Instagram

Tech Burner Net Worth in 2024

Tech Burner Net Worth: अगर हम Tech Burner की Total Net Worth के बारे में बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड रुपए है। हालांकि आज के समय में इनकी संपत्ति का स्रोत सिर्फ यूट्यूब चैनल नहीं है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से कई सारे बिजनेस शुरू किए और उनमें सफलता हासिल की, जिस कारण आज इनकी इनकम के कई सारे स्रोत हैं जैसे कि उनके द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप, ब्रांड डील, इंस्टाग्राम, लाइव शो, आदि।

Tech Burner सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जिनमें से इंस्टाग्राम पर वह अपनी टेक्नोलॉजी से संबंधित रील्स को अपलोड करके 5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स प्राप्त कर चुके हैं। इंस्टाग्राम से अगर हम Tech Burner की इनकम की बात करें तो यह एक ब्रांड डील के लगभग 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

वहीं पर यूट्यूब के जरिए फेम पाने वाले Tech Burner के आज की तारीख में यूट्यूब पर लगभग 12 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उनके हर वीडियो पर करीब 8 लाख व्यूज मिलते हैं, जिससे वह अच्छी कमाई कर पाते हैं, साथ ही साथ वीडियो के दौरान ब्रांड प्रमोशन के भी वह 10 से 12 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

Tech Burner
Tech Burner

Tech Burner Affair/Girlfriend

इंटरनेट पर उपलब्ध कई सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से बताया जा सकता है कि इस समय उनका अफेयर किसी सिद्धि भारद्वाज नामक लड़की से चल रहा है, उनकी गर्लफ्रेंड का नाम सिद्धि भारद्वाज है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता क्योंकि ऑफीशियली Tech Burner ने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड का नाम साझा नहीं किया है।

आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख में हमने एक बहुत ही जमीन स्तर से आए नवयुवक की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताया है की कैसे एक सामान्य लड़के ने यूट्यूब के जरिए करोड़ों की संपत्ति बनाई है, कैसे अपने बिजनेस को खड़ा किया और पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की, अगर आप भी Tech Burner के फैन हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी एक फॉरएवर मोटिवेशन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *