Top 5 OTT Real Life Based Web Series: देखकर निकल जायेंगे आंसू

Top 5 OTT Real Life Based Web Series

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: फिल्में देखने का शौक किसे नहीं होता है, हर कोई सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में, हॉरर फिल्में, तरह-तरह की फिल्मों को देखना पसंद करता है। इंसान जिस मूड में होता है, वह उस तरीके की फिल्मों को ही देखना चाहता है जो कि आज आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो चुका है।

जी हां दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं, OTT पर रिलीज हुई कुछ रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्मों की, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Top 5 OTT Real Life Based Web Series

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म कई सारी नई वेब सीरीज और फिल्मों को रिलीज करते जा रहे हैं। कुछ वेब सीरीज इतनी ज्यादा रोचक है कि लोग इन्हें अनेकों बार देखना चाहते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ Top 5 OTT Real Life Based Web Series को आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जिन्हें देख कर आप काफी ज्यादा प्रसन्न होंगे।

Top 5 OTT Real Life Based Web SeriesOTT Platform
The Railway MenNetflix
Khakee: The Bihar ChapterNetflix
Indian Predator: The Butcher of DelhiNetflix
Auto ShankarNetflix
Indian Predator: Murder in a CourtroomNetflix

The Railway Men

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: वर्ष 1984 में भोपाल में हुई गैस त्रासदी पर आधारित The Railway Men Web Series आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी. यह एक रियल घटना पर आधारित, भोपाल में जो गैस त्रासदी हुई उसमें हजारों लोगों की मौत हो गई, इस फिल्म में उन सभी घटनाओं को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में चार रेल कर्मियों की कहानी दिखाई जाती है जो अपनी जान पर खेल कर कैसे इस त्रासदी से वहां फंसे लोगों को बचाने का काम करते हैं।

Khakee: The Bihar Chapter

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: OTT पर रिलीज होने वाली रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड अविनाश तिवारी और करण टैकर की फिल्म Khakee: The Bihar Chapter लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। इस सीरीज में सच्ची घटना पर बेस्ड कैरेक्टर चंदन महतो की कहानी को दिखाया जाता है जो की एक आईपीएस अधिकारी है। ये बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, इस पूरी कहानी में चंदन महत्व के संघर्ष, जज्बे और उनकी जीत को दिखाया जाता है।

अगर आप भी रियल लाइफ हीरो पुलिस की कहानियों को पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकती है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध ये वेब सीरीज अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए।

Indian Predator: The Butcher Of Delhi

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: देश-विदेश में सीरियल किलर के कई मामले हमारे सामने आते रहते हैं। यह वेब सीरीज दिल्ली में हुए एक ऐसे ही दर्दनाक सीरियल किलर मामले पर आधारित है, जिसमें चंद्रकांत झा नाम का एक सीरियल किलर होता है। फिल्म की पूरी कहानी चंद्रकांत झा के द्वारा किए गए हत्याओं के ऊपर बेस्ड है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे चंद्रकांत झा ने दिल्ली में बेरहम तरीके से इन हत्याओं को अंजाम दिया।

यह एक बहुत ही क्रूर सीरियल किलर था, जो भी इसके सामने आता था यह उसकी हत्या कर देता था। फिल्म को देखकर आपको लगेगा कि यह एक फिल्म मात्र है पर हकीकत में यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो कि दिल्ली में हुई थी।
जो लोग क्राइम और सस्पेंस कंटेंट वाली वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह वेब सीरीज काफी काम की है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Auto Shankar

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: अगर आपको तमिल की हिंदी डब्ड फिल्में पसंद है तो यह फिल्म आपको काफी ज्यादा अच्छी लगेगी, जो कि मद्रास में हुए एक अपराधी की 1985 से 1995 तक की कहानी पर आधारित है। यह कहानी मद्रास में रहने वाले एक अपराधी शंकर की है, जो की ऑटो रिक्शा को चलाता है।

यह ऑटो रिक्शा चालक अत्यंत क्रूर अपराधी है जो कई लोगों की हत्याएं कर चुका है। यह सीरीज अत्यंत रोचक और सस्पेंस से भरी है। क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों को पसंद करने वाले लोग इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Indian Predator: Murder in a Courtroom

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: आज की जनरेशन को पसंद आने वाली फिल्मों में जिस तरह से हीरो द्वारा मर्डर, मारपीट को दिखाया जाता है, जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। इस फिल्म में वही सब कुछ दिखाया गया है। कैसे इस फिल्म में न्यायालय में बैठी कई महिलाएं एवं पुरुषों की सबके सामने बेरहम तरीके से हत्या कर दी जाती है। इस वेब सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई कुछ रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी। अगर आप इससे संबंधित कुछ और भी सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *