Twitter Banega Job Search Plateform: जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है उन्होंने ट्विटर यानी कि X को एक जॉब सर्च प्लेटफार्म बनाना चाहा है, Elon Musk का कहना है कि जॉब लिस्टिंग में एक मिलियन से अधिक पद पहले ही ट्विटर पर लिस्ट हो चुके हैं, विभिन्न कंपनियों ने ट्विटर पर हायरिंग के माध्यम से नियुक्तियां करने की बात कही है।
हम सब जानते हैं कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर को कुछ समय पहले एलोन मस्क द्वारा खरीद लिया गया था, जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने ट्विटर को एक जॉब सर्च प्लेटफार्म के रूप में बनना चाह है, जो सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मात्र नहीं होगा, इसके अलावा ट्विटर पर और भी बहुत कुछ किया जा सकता है, ऐसा एलोन मस्क का मानना है।
Twitter Banega Job Search Platform
Twitter Banega Job Search Plateform: जिस तरह से एलोन मस्क ने ट्विटर को एक जॉब सर्च प्लेटफार्म के बारे में सोचा है, उनकी यह सोच धीरे-धीरे आकार लेते जा रही है। जी हां दोस्तों ट्विटर जिसे आज X के नाम से भी जानते हैं, धीरे-धीरे एक जॉब सर्च प्लेटफार्म के रूप में विकसित हो रहा है। हाल ही में कई कंपनियों ने यह खुलासा भी किया है कि ट्विटर पर 1 मिलियन से अधिक कंपनियां उम्मीदवारों को नियुक्त करना चाह रही हैं, लोग चाहते हैं कि ट्विटर पर अगर हायरिंग शुरू हो जाती है तो उन्हें अच्छे Employees मिलने की संभावना है।
एलोन मस्क ने ट्विटर को एक हायरिंग प्लेटफार्म बनाने के लिए ट्विटर पर कुछ ट्वीट भी किए हैं, उन्होंने ट्वीट में यह बताने की कोशिश की है कि बहुत जल्द ट्विटर एक जॉब सर्च प्लेटफार्म बनकर सामने आएगा जो कि लोगों को Workers खोजने में मददगार साबित होगा।
Twitter पर Job Search से सम्बन्धित Tweets: Twitter Banega Job Search Plateform
Twitter Banega Job Search Plateform: दोस्तों कुछ समय पहले ही ट्विटर की एक ट्वीट में कहा गया था कि “ट्विटर पर विभिन्न उद्योगों में 10 लाख से अधिक नौकरी पोस्टिंग पहले ही की जा चुकी है” एलॉन मस्क ने इस ट्वीट को अपनी प्रोफाइल से री ट्वीट भी किया है।
Now over a million job postings on 𝕏! https://t.co/9N8eAsWmq4
— Elon Musk (@elonmusk) February 27, 2024
Twitter Banega Job Search Plateform: वहीं पर एक और ट्वीट में जो कि किसी बिजनेस प्रोफाइल के नाम से किया गया था उसमें लिखा था कि “अभी ट्विटर पर एक मिलियन से अधिक जॉब पोस्टिंग लाइव है, AI, Financial Services, SaaS और अन्य कंपनियों को हर दिन X हायरिंग का उपयोग करके अच्छे उम्मीदवार मिल रहे हैं”
There are more than 1 million job postings live on X right now! Companies across AI, financial services, SaaS, and more are finding qualified candidates using X Hiring every day. pic.twitter.com/rGLJVDKb9k
— Business (@XBusiness) February 26, 2024
Twitter Banega Job Search Plateform:: वहीं पर एक और X हायरिंग प्रोफाइल की तरफ से अन्य पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि “एक मिलियन से अधिक जॉब पोस्टिंग ट्विटर पर लाइव है, क्या आप भी किसी नए कार्यक्रम की तलाश में है? X Hiring का उपयोग करके आप भी अपना अगला कैरियर कदम उठा सकते हैं।”
Over 1 million job postings are now live on X! Looking for a new gig? Make your next career move using X Hiring: https://t.co/shvRkkr7ti pic.twitter.com/fnsI1TY0kW
— Hiring (@XHiring) February 26, 2024
Twitter Banega Job Search Plateform: आप इन ट्वीट से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्विटर पर पहले ही जॉब पोस्ट की जा चुकी है और वहां से लोगों ने हायरिंग करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इंडिया में अभी तक ऐसा नहीं हो रहा है पर बहुत जल्दी जॉब हायरिंग इंडिया में भी ट्विटर के माध्यम से होना शुरू हो जाएगी।
दोस्तों हम आपको बता दें कि X Hiring की शुरुआत अगस्त 2023 में शुरू की गई थी और तब से लेकर अब तक X Hiring ने काफी तेजी से वृद्धि की हुई है, लोग ट्विटर के माध्यम से हायरिंग करना शुरू कर चुके हैं और बहुत जल्द इसका असर भारत में भी दिखाई देने लगेगा।
दोस्तों क्या आपको पता है कि जनवरी से पहले सप्ताह में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लगभग 7.30 लाख पदों की योग्यता घोषित की थी और बहुत जल्द अतिरिक्त 2.50 लाख पदों के लिए हायरिंग शुरू कर दी जाएगी, जो की ट्विटर पर होने वाली है।
ट्विटर पर हो सकती है ऑडियो और वीडियो कॉल: Twitter Banega Job Search Plateform
Twitter Banega Job Search Plateform: दोस्तों हाल ही में ट्विटर में जॉब सर्च के अलावा एक और अपडेट सामने आया है, ट्विटर ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए बिना प्रीमियम सेवा के ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा भी दी हैं, हम आपको बता दें कि यह सुविधा पहले सिर्फ और सिर्फ प्रीमियम ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध थी पर हाल ही में ट्विटर ने यह सुविधा हर किसी के लिए उपलब्ध करा दी है। ट्विटर में लोगों से कॉल कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसका विकल्प आपको देखने लग गया है, हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको ट्विटर में सेटिंग्स पर जाकर ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन को ON करना होगा।
Also Read – Sora AI Kya Hai: ये Tool सिर्फ 60 सेकंड में Text को बनाएगा Video
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !