X Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में कई संख्या में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से पैसे नहीं कमा पाते हैं क्योंकि या तो उनमें बोलने की स्किल नहीं होती है या फिर उन्हें सही जानकारी नहीं होती है l लेकिन दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का एक ऐसा आईडिया बताने जा रहे हैं, जो शायद अभी तक आपको पता नहीं होगा तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि वह कौन सा आइडिया है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो तो इस लेख के अंत तक बन रहिएगा।
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप X Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों हम जिस एप्प्स की बात कर रहे हैं उससे पहले आप सभी लोग ट्विटर के नाम से जानते थे। दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे कि आप कैसे ट्विटर के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आपको बता दूं कि आज के समय में ट्विटर पर 556 मिलियन से भी ज्यादा यूजर एक्टिव है।नीचे टेबल मैंने आपको एक यानी कि ट्विटर के बारे में कुछ डिटेल दिए जिससे आप ध्यान से पढ़ सकते हैं।
X से पैसे कमाने के लिए Eligibility Criteria: X Se Paise Kaise Kamaye
X Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आपको बता दूं कि आप X यानी कि ट्विटर से घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते हैं। मैंने आपको कुछ नीचे पॉइंट्स बताई हैं जिन्हे अगर आपका अकाउंट फॉलो करता है, तो आप ट्विटर से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
- दोस्तों X यानी ट्विटर से पैसे कमाने से पहले आपका अकाउंट X Premium या किसी वेरीफाइड ऑर्गेनाइजेशन के सब्सक्राइबर होना चाहिए।
- दोस्तों आपका ट्विटर अकाउंट की पोस्ट पर 3 महीने में काम से कम 15 मिलियन इंप्रेशन होना चाहिए।
- आपका X अकाउंट पर काम से कम 500 फॉलोअर्स होना चाहिए।
- X मोनेटाइज प्रोग्राम Avialable वाले देश में होना चाहिए।
- यूजर की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- X अकाउंट पर आप काम से कम 3 महीने से एक्टिव होने चाहिए।
- आपका अकाउंट आपका नाम बायो प्रोफाइल पिक्चर और हेडर पिक्चर के साथ कंप्लीट होना चाहिए।
- आपका X अकाउंट ईमेल एड्रेस वेरीफाइड होना चाहिए।
- आपको अपने X अकाउंट को Monetization के लिए एक verified stripe account connect करना होगा।
X से पैसे कमाने के तरीके क्या है।
दोस्तों X यानी कि ट्विटर से आप कई माध्यमों से पैसे कमा सकते हो। लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ प्रैक्टिकल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका आप भी यूज करके आसानी से X से पैसे कमा सकते हो।
X Ads से पैसे कमाए: X Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आप X Ads Revenue Sharing Program की सहायता से X प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हो। दोस्तों अगर आपका अकाउंट वेरीफाइड है। उसके बाद आपको अपने अकाउंट पर Daily Basis पर Content डालना होगा और उस पर जो भी ऐड इंप्रेशन आते हैं। उनके बदले में आपको रेवेन्यू दिया जाता है।
X पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
X Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आपका X Account Verified है। तो दोस्तों बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है वह Affliate Marketing Programs चलाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास एक अच्छा अकाउंट है। जिसमें अच्छा इंगेजमेंट आता है, तो आप इन कंपनियों की Affliate Link को शेयर करके पैसे कमा सकते हो। आपके द्वारा शेयर की गई लिंक से जब कोई यूजर या आपका कोई फैंस उस लिंक से कोई सर्विस या प्रोडक्ट को लेता है, तो आपको उसके बदले में कमीशन दिया जाता है। जिसे हम Affliate Marketing कहते हैं।
X से प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए।
X Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आपके X अकाउंट पर काफी अच्छी Audience आती है और आपके Account पर अच्छे फॉलोअर्स हैं। तो आप इसका लाभ उठा सकते हो। और आप अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट कर सकते हो और आप X के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। क्योंकि यहां पर आपको एक अच्छी खासी Audience के मिल जाती है।
X अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों आपको बता दूं कि आप X अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जिससे हम Selling या Reselling बिजनेस भी कह सकते हैं। दोस्तों आपको बता दू कि अगर आपके पास कोई एक अच्छा अकाउंट है। जिसमें आपके आपके फॉलोवर्स हैं और आपके अकाउंट पर हमेशा हजारों में Audience मौजूद रहती है, तो आप ऐसे अकाउंट को Selling के लिए List भी कर सकते हैं या फिर आप ऐसे अकाउंट की लिंक अपने प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन में भी डाल सकते हैं। X Account को भी बेचकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा X Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है, तो इस लेख को आप अपने दोस्तों और आसपास के लोगों में भेजेगा ताकि वह भी X Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सकें। इस लेख से जुड़ा कोई भी क्वेश्चन आपके पास है, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। हम आपके क्वेश्चन का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। हमारे इस लेख X Se Paise Kaise Kamaye पर विजिट करने के लिए आप सभी लोगों को धन्यवाद:
Also Read: Google Pay Se Paise Kamaye: जाने कैसे गूगल पे से घर बैठे कमाए हजारों रुपए
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम Awdhesh है और मैं Uttar Pradesh से हूँ। मैंने 2020 में Digital Marketing शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट Digital Marketing से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही Digital Duniya का तथा जानकारी इकट्ठी करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे mekhabar.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मुझे लगता है मैं एक अच्छा लेखक हूं और आप सभी लोगों को सही जानकारी दे सकता हूं। धन्यवाद