Best South Indian Movies In Hindi: आज के समय में दर्शकों को बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की धमाकेदार एक्शन फिल्में भी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। OTT के कारण दर्शकों को अलग-अलग अंदाज में फिल्में देखने का मौका मिल रहा है, अगर आप भी साउथ इंडियन फिल्में देखना चाहते हैं और उन्हें देखना पसंद भी करते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट 10 ऐसी फिल्में बताने वाले हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य देखना चाहिए।
आपने सुना होगा कि आजकल हर भाषा में बनने वाली फिल्म पेन इंडिया रिलीज की जाती है, इसका मतलब उसको आप अपनी भाषा में डब्ड करके देख सकते हैं। OTT पर फिल्में देखने का यही एक सबसे बड़ा फायदा होता है पर कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो पैन इंडिया बड़े पर्दों भी रिलीज की गई है और उन्होंने हजारों करोड रुपए का कलेक्शन करके सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। अगर आप भी साउथ इंडिया की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
1- Leo: Best South Indian Movies In Hindi
Leo साउथ इंडिया की एक बहुत ही लोकप्रिय तथा ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म में अहम किरदार Thalapathy Vijay द्वारा निभाया गया है जिसमें संजय दत्त, कमल हसन और अनुराग कश्यप जैसे महान कलाकार शामिल है। यह फिल्म लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित की गई है। Thalapathy Vijay अपने एक अलग अंदाज की वजह से जाने जाते हैं, अगर आप भी Thalapathy Vijay के फैन हैं तो इस मूवी को एक बार अवश्य देखें।
2- Varisu: Best South Indian Movies In Hindi
11 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली Thalapathy Vijay की यह एक तमिल फिल्म है। इस फिल्म को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए Thalapathy Vijay तथा Rashmika Mandanna नजर आई है, इस फिल्म को Vamshi Paidipally द्वारा निर्देशित किया गया है।
Also Read – Best 7 AI Movies and Web Series: जिन्हे आप OTT पर देख सकते हैं
3- Jailer: Best South Indian Movies In Hindi
फिल्म इंडस्ट्री के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत के अगर आप फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को आप जरूर देखना चाहेंगे। जी हां दोस्तों 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म जेलर काफी ज्यादा लोकप्रिय है, इसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
4- KGF: Best South Indian Movies In Hindi
साउथ में 2018 में आई फिल्म KGF ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जी हां दोस्तों अगर आप रॉकिंग स्टार यश के फैन है तो अपने KGF फिल्म के बारे में अवश्य सुना होगा यह एक एक्शन एटीट्यूड फिल्म है, अभी तक इस फिल्म के दो पार्ट KGF चैप्टर 1 और KGF चैप्टर 2 रिलीज हो चुके हैं, अगर आप एक एटीट्यूड और एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है।
5- Bahubali: Best South Indian Movies In Hindi
आज के समय में प्रभास को कौन नहीं जानता, जिन्होंने अपने करियर की सबसे धमाकेदार फिल्म बाहुबली से पूरे देश और दुनिया के लोगों में अपनी जगह बनाई थी। बाहुबली SS राजामौली के निर्देशन में बनने वाली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी जो कि दो पार्ट्स में रिलीज की गई, इस फिल्म के दोनों पार्ट काफी ज्यादा सुपरहिट रहे।
6- Pushpa: Best South Indian Movies In Hindi
स्टाइलिश हीरो अल्लू अर्जुन हमेशा ही अपने स्टाइल और एक्शन की वजह से लोकप्रियता हासिल करते रहे हैं और उनकी यह फिल्म पुष्पा पूरे देश में काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। पुष्पा फिल्म का डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं साला” काफी ज्यादा वायरल भी हुआ था। इस फिल्म का हर गाना ट्रेडिंग में था, आपको यह फिल्म एक बार अवश्य देखनी चाहिए, इसका पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है।
7- Salaar: Best South Indian Movies In Hindi
बाहुबली से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले प्रभास की यह भी एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। जी हां दोस्तों हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की धमाकेदार एक्शन फिल्म सालार को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। 270 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म 22 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने लगभग 730 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके सभी का दिल जीत लिया।
8- RRR: Best South Indian Movies In Hindi
यह फिल्म दो लोगों की कहानी पर आधारित है जिनमें से एक है निडर क्रांतिकारी और दूसरा ब्रिटिश सेवा में एक अधिकारी है ,पर दिल से हिंदुस्तानी और वह दोनों ही अंग्रेजों के खिलाफ साथ में जंग लड़ते हैं। इन दोनों की यारी फिल्म में दिखाई जाती है, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण अहम किरदार निभाते हुए नजर आते हैं।
राजामौली के निर्देशन में बनने वाली है फिल्म भी काफी ज्यादा सुपरहिट रही है। हम आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट 550 करोड रुपए था और इस फिल्म के सॉन्ग Natu Natu ने ऑस्कर अवार्ड भी जीता है।
9- Captain Miller: Best South Indian Movies In Hindi
कैप्टन मिलर 2024 में रिलीज होने वाली तमिल भाषा की एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो अरुण माथेश्वरण द्वारा निर्देशित की गई है इस फिल्म में अहम किरदार साउथ के सुपरस्टार धनुष निभा रहे हैं।
10- Radhe Shyam: Best South Indian Movies In Hindi
राधेश्याम फिल्म में प्रभास एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। इस फिल्म में प्रभास सभी के हाथों की लकीरें देखते हैं यानी कि वह एक Palmacist हैं, इस फिल्म में पूजा हेगडे भी नजर आने वाली है।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !