Jonathan Gaming Net Worth: PUBG खेलकर बनाई अरबों की दौलत

Jonathan Gaming Net Worth

Jonathan Gaming Net Worth 2024: नमस्कार दोस्तों आज इंटरनेट का जमाना है, इंटरनेट के जमाने में आज हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और बहुत से लोग ऑनलाइन लाखों-करोड़ों रुपए कमा भी रहे। जी हां दोस्तों उनमें से ही एक है जोनाथन जिन्होंने अपने गेमिंग पैशन को कैरियर बना लिया और आज करोड़पति बन गए।

आज की तारीख में Jonathan Gaming Net Worth 12 करोड रुपए बताई गई है। कुछ समय पहले तक यह सुन्ना थोड़ा सा अजीब लगता था कि क्या कोई गेम खेल कर भी इतने ज्यादा पैसे कमा सकता है और वह भी ऑनलाइन गेम्स, स्पोर्ट्स में तो करियर था ही पर क्या ऑनलाइन गेम में भी करियर है यह पता नहीं था। आपने देखा होगा कि घर के बच्चों को उनके माँ-बाप हमेशा ही गेम खेलने से रोकते रहते हैं पर आज का जमाना बदल चुका है।

आज के इस आधुनिक इंटरनेट के जमाने में लोग गेम खेल कर लाखों-करोड़ों रुपए इंटरनेट से कमा रहे हैं। जी हां दोस्तों आखिर कैसे जोनाथन ने भी गेम को खेलकर इतनी बड़ी पहचान बना ली, कैसे सिर्फ इंटरनेट से ऑनलाइन गेम खेल कर करोड़ों रुपए कमाए, चलिए जानते हैं।

Jonathan Gaming Net Worth

क्या आपको भी ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है, क्या आप भी गेमिंग में कहीं ना कहीं अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं, अगर आपका कहीं भी, जरा सा भी ऐसा मन है तो समझिए कि यह लेख आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है। जी हां दोस्तों आज की इस दुनिया में गेमिंग एक कैरियर बन चुका है और इसको Jonathan ने बहुत जल्दी समझ लिया।

Jonathan Gaming Net Worth
Jonathan Gaming Net Worth

Jonathan Gaming Net Worth: जोनाथन को सोशल मीडिया पर लोग Jonathan Gaming के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया के अनुसार Jonathan Gaming Net Worth लगभग 12 करोड रुपए है। कहा जा रहा है कि हर महीने जोनाथन एक करोड रुपए से ज्यादा कमा लेते हैं और यह सिर्फ और सिर्फ उनकी कमाई गेमिंग से होती है। बाकी अब तो वह ज्यादा मशहूर हो चुके हैं तो सोशल मीडिया पर वह अलग-अलग ब्रांड के साथ कोलैबोरेट करके भी काफी अच्छा पैसा बनाते हैं।

Jonathan की कमाई का जरिया- YouTube

Jonathan Gaming Net Worth: अगर आप ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो यूट्यूब एक सबसे बढ़िया जरिया माना जाता है, Jonathan ने भी यूट्यूब का ही सहारा लिया। जोनाथन जो PUBG और BGMI गेम खेला करते थे, उनकी वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डालने लग गए, जिन्हें YouTube की दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया गया। लोग Jonathan को यूट्यूब पर काफी फॉलो करने लगे। आज की तारीख में जोनाथन के YouTube Channel पर लगभग 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

अगर हम जोनाथन गेमिंग यूट्यूब से आने वाली कमाई की बात करें तो हम आपको बता दें कि यह YouTube Ads से तो कमाते ही हैं, साथ ही में काफी नए ब्रांड से कोलैबोरेशन करके भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। जोनाथन गेमिंग ब्रांड कोलैबोरेशन करने के लिए 7 से 8 लख रुपए तक चार्ज करते हैं, वहीं पर यूट्यूब पर एडसेंस से हर महीने यह 5 से 6 लाख तक रुपए कमा लेते हैं।

Jonathan की कमाई का जरिया- Instagram

Jonathan Gaming Net Worth: Jonathan YouTube के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर लगभग तीन मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। हम आपको बता दें कि वह जितनी भी वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं उनके सभी अपडेट और उन वीडियो की फनी Reels बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डालते हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

जैसा कि आपको पता ही है कि इंस्टाग्राम अपनी तरफ से अभी कोई भी Monetization नहीं देता है पर हां उन्होंने ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए इंस्टाग्राम से काफी अच्छा पैसा कमाया है, इंस्टाग्राम पर Jonathan एक ब्रांड से Collaborate करने के लगभग 5 से 6 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।

कौन है जोनाथन गेमिंग: Jonathan Gaming Net Worth

अगर आपकी जरा सी भी रुचि ऑनलाइन गेमिंग में है यानी कि कभी भी अगर आपने थोड़ा सा भी गेम यानी कि PUBG, BGMI वगैरह में रुचि दिखाइ तो आप इस नाम को तो जरुर जानते होंगे। जी हां दोस्तों Jonathan Gaming भारत के एक लोकप्रिय Gamer है और अब यह यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं।

सोशल मीडिया पर जोनाथन गेमिंग काफी ज्यादा मशहूर है। सोशल मीडिया पर तो लोग उन्हें जोनाथन गेमिंग के नाम से ही जानते हैं पर असल में इनका नाम है जोनाथन अमराल और इनका जन्म मुंबई शहर में 2002 में हुआ था। हम आपको बता दें कि इस समय जोनाथन लगभग 21 साल के हैं।

अगर आप ऑनलाइन गेम्स में जरा सी भी रुचि रखते हैं तो आपको पता होगा कि जोनाथन ने PUBG में काफी सारे रेकॉर्ड्स बनाए हैं। जोनाथन के घर वालों ने भी उन्हें गेमिंग करियर बनाने में काफी ज्यादा मदद की है। जोनाथन कहते हैं कि जब उन्होंने अपना कैरियर गेमिंग में बनाने के लिए अपने घर वालों से जिक्र किया था तो घर वालों ने उन्हें iphone 5 खरीद कर दे दिया ताकि वह अपने गेम्स अच्छे से खेल सके। जोनाथन Online गेम खेलते हुए उनकी वीडियो यूट्यूब पर भी डालते हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

हम आपको बता दें कि आज की तारीख में जोनाथन भारत के सबसे अच्छे BGMI गेम प्लेयर माने जाते हैं क्योंकि इसे बेहतर BGMI गेम को खेलना किसी के बस की बात शायद ही होगी।

NameJonathan Gaming
Jonathan Gaming Real NameJonathan Amaral
Jonathan Gaming ProfessionGamer, Social Media Influencer, YouTuber
CityMumbai
Jonathan Gaming Date of Birth21 September 2002
Jonathan Gaming Age22 Years (2024)
Jonathan Instagram+3 Million Followers
Jonathan YouTube+5 Million Subscriber
Jonathan Gaming Net WorthRs. 12 Crores
Jonathan Gaming Girlfriend NameDobby

Jonathan Gaming Car Collection

आपको तो पता ही होगा कि अधिकतर Games को सबसे ज्यादा जो शौक होता है वह होता है गाड़ियों का, लग्जरी गाड़ियों में चलना उनका पेसा होता है। जोनाथन भी बिल्कुल वैसे ही है जोनाथन को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है हम आपको बता दें कि जोनाथन ने हाल ही में एक BMW खरीदी है जिसकी कीमत भारत में लगभग 51 लाख रुपए है।

Jonathan Gaming Girlfriends and Affairs

इंटरनेट के सूत्रों के मुताबिक जोनाथन गेमिंग की एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम Dolly बताया जा रहा है, जी हां दोस्तों जोनाथन कई बार Dolly की वजह से सुर्खियों में भी आए हैं। हम आपको बता दें कि जोनाथन ने अभी तक ऑफिशियल इस बात का अनाउंसमेंट तो नहीं किया है कि उनका Dolly के साथ कोई रिलेशनशिप है पर उनके फैंस का मानना है कि Dolly ही उनकी भाभी हैं।

Jonathan के साथ कुछ सवाल जवाब: Jonathan Gaming Interview

आज इंटरनेट की दुनिया में जोनाथन को कौन नहीं जानता, इन्होंने बहुत कम उम्र में गेमिंग में अपना कैरियर बनाकर लाखों लोगों को मोटिवेशन दिया है, लाखों लोगों की एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं। जी हां दोस्तों अगर आप Jonathan के बारे में और ज्यादा गहराई से जानना चाहते हैं तो आप उनके इस इंटरव्यू को देख सकते हैं।

Jonathan gaming Youtube Channel

आशा करते हैं यह लेख आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा इसके जरिए हमने आपको जोनाथन के बारे में गहराई से बताने की कोशिश की है, अगर आप Jonathan के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपका जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *