AI Videos Kaishe Banaye: आज के जमाने में AI एक ऐसी शक्ति बन चुकी है मानो जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं। ऑनलाइन दुनिया में AI की मदद से बहुत सारे काम बहुत आसान हो गए हैं।
आप AI की मदद से किसी भी प्रकार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर पैसे भी कमा सकते हैं, और यकीन मानिये बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं। आज की तारीख में आप AI की मदद से क्या कुछ नहीं कर सकते हैं, पर आज के इस लेख में हम जानेगे कि फ्री में AI द्वारा videos को कैसे एडिट कर सकते हैं।
बिना पैसे खर्च किए फ्री में बना सकते हैं AI Videos
AI Videos बनाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, कुछ बिलकुल फ्री हैं तो कुछ Paid हैं। आज हम बात करेंगे कि फ्री में AI Videos कैसे बना सकते हैं। दोस्तों AI Videos बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ों कि जरूरत पड़ेगी, पहला Internet और दूसरा Android Mobile Phone. अगर आपके पास ये दो चीज़ें हैं तो समझिये AI Videos बनाने में आप सक्षम हो गए हैं।
Mobile से AI Videos कैसे बनाएं
AI Videos बनाना तो बहुत आसान है पर इससे पहले आपको ये सोचना होगा कि आप किस तरह कि AI Videos बनाना चाहते हैं। अगर आप Script Based Videos बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक character कि जरूरत पड़ेगी जो आपके द्वारा दी गयी Script को बोलेगा।
1- Chat GPT से Script तैयार करें
तो दोस्तो AI Videos बनाने के लिए आपको Script कि जरूरत पड़ेगी, जिसे आप Chat GPT के द्वारा बड़ी आसानी से लिख सकते हैं। Chat GPT बिलकुल एक फ्री टूल है।
2- Script को Voice में बदलें
एक बार अगर आपकी Script तैयार हो जाये तो फिर आपको इसे Voice में बदलना पड़ेगा। Script को Voice में बदलने के लिए आपको सिंपल Google में Elevenlabs सर्च करना हैफिर Chat GPT से लिखी हुयी Script को आपको यहां पर Paste कर देना है। ये Tool आपको फ्री में Voice Record कर के दे देगा। एक Click में आप इसे Download कर लीजियेगा।
3- Script बोलने के लिए एक Character बनाएं
आपके द्वारा बनाई गयी Script को बोलने के लिए एक Character की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आप Leonardo.ai टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टूल की मदद से आप बड़ी आसानी से Script को बोलने के लिए एक anchor बना सकते हैं जो आपके लिए एक तरह से Video Character का काम करेंगे। सबसे अच्छी बात ये है की ये भी एक Free Tool है।
4- Finally तैयार करें एक बढ़िया AI Video
AI Character और AI Voice तैयार हो जाने के बाद अब आपको अपनी Video का Final Look तैयार करना है। इसके लिए आप HeyGen Ai टूल का इस्तमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी Character से एक अच्छी से आवाज में कुछ भी बुलवा सकते हैं।
इस टूल में Registration करने के बाद आपको वहां पर Create Video का एक Option दिखेगा जिसपर Click करते ही Screen पर Video बनाने के Option आपके सामने आ जायेंगे। यहां पर बस आपको अपना बनाया हुआ character और आवाज को Upload करना है। Upload करते ही ये Tool आपकी Voice को Video में बदल देगा। यकीन मानिये ये प्रोसेस बहुत ही सिंपल है बस देरी है तो आपके शुरू करने की, कोशिस कीजिये और अच्छे से अच्छी videos बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करिये।
अपनी AI Videos को सोशल मीडिया पर शेयर करें
तो दोस्तों आशा करते है कि आपकी Ai Videos तैयार हो चुकी हैं। अब आप बड़ी आसानी से इन Videos को Social Media जैसे YouTube, Instagram पर शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ ढेर सारे पैसे भी कमा सक्ते हैं। बहुत सारे लोग ऐसा करके महीने के लाखों रूपए तक कमाते हैं। आप इतनी जल्दी लाखों न सही पर हज़ारों तो आसानी से कमा ही सकते हैं।
जानिये Bollywood Celebrities के फिट रहने का ये अनोखा राज
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !