IAS Vandana Singh Arrest News: नमस्कार दोस्तों क्या आप IAS वंदना सिंह के बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख में हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जी हां दोस्तों मुसलमान भाइयों ने IAS वंदना सिंह के खिलाफ ट्विटर पर जंग छेड़ दिया, हर कोई कह रहा है कि डीएम साहिबा को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए, आखिर क्या है इसके पीछे कारण चलिए जानते हैं पूरा मामला।
दरअसल लोगों के वर्ग के द्वारा हल्द्वानी में हुई हिंसा के असल दोषी डीएम और निगम कमिश्नर बताई जा रहे हैं। जी हां दोस्तों वहां की DM है वंदना सिंह और यह खबर आने के बाद हर कोई ट्विटर पर बस एक ही हैशटैग जा रहा है, #ArrestVandanaSingh
Her role in #Haldwani is doubtful. Matter should be investigated #ArrestVandanaSingh pic.twitter.com/U8gnbcW5Rf
— سلطان (@qure6_5ultaan) February 17, 2024
क्या है पूरा मामला: IAS Vandana Singh
दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा का माहौल चल रहा था जिसमें कई लोग हताहत घायल हो गए और कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया। अभी के लिए कर्फ्यू को बंद कर दिया गया है पर हम आपको बता दें कि Gaujajali गोदाम क्षेत्र में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू अभी भी में जारी ही रहेगा।
अगर नैनीताल पुलिस की माने तो उनके आदेश अनुसार बनभूल पूरा थाने के अंदर आने वाले इलाकों में 5:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।
क्यों हैं सब IAS Vandana Singh के खिलाफ, क्या है #ArrestVandanaSingh
दोस्तों हम आपको बता दें कि हल्द्वानी में हो रही है हिंसा की स्थिति को संभालने के लिए उसे जिला की IAS Vandana Singh वन मैन आर्मी बनकर सामने आई है, उन्होंने वहां की स्थिति को काफी ज्यादा संभाला है पर वहां के एक वर्ग के लोगों ने उन्हें और उनके इस निर्णय की काफी ज्यादा आलोचना की है।
शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर #ArrestVandanaSingh ट्रेंड में आ गया, एक यूजर ने लिखा है कि “नैनीताल IAS Vandana Singh को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए। हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी के फोन नहीं मिले -IAS Vandana Singh, जिसके जवाब में एक यूजर का कहना है कि उनके हिसाब से क्या 80 लोग जो मुस्लिम मौलाना है उनमें से सबके फोन बंद थे आखिर झूठ बोलने की भी हद होती है”
"हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी के फोन नहीं मिले"
— Firdaus Fiza (@fizaiq) February 17, 2024
–डीएम वंदना सिंह
इनके हिसाब से क्या 80 लोग जो मुस्लिम उलेमा है , उन में से सबके फोन बंद थे …????
झूठ बोलने की भी हद होती है…!!#ArrestVandanaSingh#Haldwani pic.twitter.com/NbDEjqlNB0
एक और यूजर ने लिखते हुए कहा है “कि नैनीताल की IAS Vandana Singh चौहान को गिरफ्तार कर लिया जाए आखिर ऐसी क्या समस्या या आफत आन पड़ी की 20 साल पुरानी मस्जिद को अवैध बात कर तोड़ दिया गया?”
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह चौहान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ….!!
— Firdaus Fiza (@fizaiq) February 17, 2024
आखिर ऐसा क्या हो गया जो 20 साल पुरानी मरियम मस्जिद को अवैध बताकर तोड़ दिया गया …?????#ArrestVandanaSingh#Haldwani pic.twitter.com/MvmgFVINzm
एक और यूजर ने लिखते हुए कहा कि “हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी ने फोन नहीं मिले और यह कहकर डीएम महोदय वहां से उठकर चली गई, मतलब 80 लोग जो मुस्लिम उलेमा है उनमें से किसी का भी फोन नहीं लगा, अगर हल्द्वानी हिंसा में स्वतंत्र जांच हो जाए तो सबसे पहले IAS Vandana Singh और निगम कमिश्नर जेल जाएंगे”
‘हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी के फोन नहीं मिले’ और यह कह DM महोदया उठ कर चली गई!
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) February 16, 2024
मतलब 80 लोग जो मुस्लिम उलेमा है उन में से किसी का भी फोन नहीं लगा?
अगर हल्द्वानी हिंसा में स्वतंत्र जाँच हो जाये तो सबसे पहले डीएम और निगम कमिश्नर जेल जायेंगे।#ArrestVandanaSingh pic.twitter.com/Gj6UsMS8dB
Also Read – Shark Namita Thapar Net Worth, Age 2024: संभाला खानदानी कारोबार
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !