Jyada Namak Khane Ke Nukshan, हो सकती है किडनी डैमेज

Jyada Namak Khane Ke Nukshan

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: कोई भी चीज हमारे लिए कितनी भी फायदेमंद क्यों ना हो पर अगर हम उसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं तो वह हमारे लिए नुकसानदायक ही होता है। नमक भी हमारे लिए बिल्कुल वैसा ही है, आज के इस लेख में हम आपको ज्यादा नमक खाने से शरीर के स्वास्थ पर होने वाले गंभीर प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ज्यादा नमक खाने से शरीर में कितनी बीमारियां हो सकती हैं ताकि आप ज्यादा नमक खाने से बचें और स्वस्थ जीवन जिएं।

Jyada Namak Khane Ke Nukshan

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: हम सब जानते हैं कि नामक एक मिनरल होता है जो की सोडियम क्लोराइड से बना होता है जिसका उपयोग भी ज्यादातर भोजन में मसाला के तौर पर और स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए किया जाता है।

अगर हम इसको सीमित मात्रा में ग्रहण करते हैं जो कि भोजन के रूप में होता है स्वाद अनुसार, तो यह हमारे लिए जरूरी है क्योंकि यह फ्लूड बैलेंस, नर्व फंक्शन को बनाए रखने में मदद करता है, वहीं पर अगर हम ज्यादा नमक का सेवन करते हैं तो यह हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर तथा हार्ट डिजीज जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है। ज्यादा नमक का सेवन करने से हमें किडनी की समस्याएं तथा हड्डियों, जोड़ों में दर्द की समस्याएं हो सकती हैं।

चूंकि नमक में सोडियम होता है और इस कारण कम मात्रा में नमक का सेवन करना हमारे लिए फायदेमंद होता है, वहीं पर अगर हम इसको अधिक मात्रा में ग्रहण करते हैं तो यह हमारे लिए हानिकारक होता है। ज्यादा नमक खाने से हमारे शरीर में कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं, चलिए जानते हैं।

1- हाई ब्लड प्रेशर

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: ज्यादा नमक के सेवन से सबसे ज्यादा ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या होती है। नमक में सोडियम होता है और जब हम ज्यादा सोडियम को ग्रहण करते हैं तो शरीर में पानी जमा हो जाता है जिससे खून की मात्रा बढ़ जाती है और ब्लड वेसल्स पर दबाव पड़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है।

2- दिल के रोगों का खतरा

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: ज्यादा नमक के सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक हार्ड फैलियर जैसी डिजीज का खतरा बाद जाता है।

3- किडनी डैमेज होने का खतरा

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: किसी भी चीज का अधिक सेवन करने से वह शरीर के अंगों पर गलत प्रभाव डालती है। नमक भी बिल्कुल वैसा ही है, नमक शरीर में अधिक मात्रा में जाने पर, किडनी में काफी दबाव बढ़ता है जिससे वह काम करना बंद कर सकती है।

Jyada Namak Khane Ke Nukshan
Jyada Namak Khane Ke Nukshan

4- वाटर रिटेंशन

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: जैसा कि हमने आपको बताया कि ज्यादा नमक के सेवन से कई सारी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। नमक में सोडियम होता है और जिस कारण हम अधिक सोडियम का अगर सेवन करते हैं तो हमारे शरीर में पानी जमा हो जाता है। अगर हमारे शरीर में पानी जमा होता है तो उससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और ब्लड प्रेशर के बढ़ने से हार्ट अटैक जैसी समस्याएं होती हैं। अधिक पानी जमा होने से शरीर के कई हिस्सों जैसे कि हाथ, पैर, आदि में सूजन देखने को मिल सकती है।

5- पेट का कैंसर

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: नमक के पाचन के दौरान बनने वाले कार्सिनोजेनिक योगिक के कारण शरीर में कैंसर जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। वहीं पर अगर हम अधिक नमक का सेवन करते हैं जो की हाई सोडियम होता है तो यह समस्या बहुत जल्द उत्पन्न हो सकती है।

6- फ्लूड इनबैलेंस तथा अधिक प्यास

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: कई शोध के माध्यम से पता चला है कि ज्यादा नमक के सेवन से डिहाईड्रेशन हो सकता है तथा यह हमारी मेमोरी और ध्यान पर नकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे कॉग्निटिव फंक्शन और मनोभ्रश का खतरा बढ़ जाता है। नमक जिसमें की सोडियम की मात्रा अधिक होती है जिस कारण यह एक प्राकृतिक प्यास उत्तेजक के रूप में कार्य करता है। अगर हम इसका ज्यादा सेवन करते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा प्यास लगती है जिससे हमारे शरीर का वाटर बैलेंस बिगड़ जाता है।

7- स्वाद चला जाना

Jyada Namak Khane Ke Nukshan: नियमित रूप से ज्यादा सोडियम को ग्रहण करने से हमारे अंदर जो स्वाद लेने की क्षमता होती है वह काम करना बंद कर देती है, जिस वजह से हम किसी भी चीज का स्वाद लेने में असहाय हो जाते हैं।

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको नमक के बारे में तथा नंबर को अधिक मात्रा में ग्रहण करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी मिल सकी होगी। याद रखें कि नमक एक जरूरी पदार्थ है जिसका सेवन अगर नियमित मात्रा में किया जाए तो यह हमारे लिए लाभदायक होता है लेकिन अगर हम इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो यह कई बीमारियों को उत्पन्न करने की वजह बन सकता है।

हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी डॉक्टर की सलाह अनुसार नहीं है, यह इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों से ली गई है। सही और सटीक जानकारी लेने तथा किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर ले। लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *